नेवी MR एडमिट कार्ड 2021 – 350 पद || Navy MR Admit Card 2021

नेवी MR एडमिट कार्ड 2021: भारतीय नौसेना में अविवाहित पुरुष उम्मीदवार के लिए नाविक के पदों पर  अक्टूबर 2021 से शुरू होने वाले कोर्स के लिए कुल 350 रिक्तियां उपलब्ध हैं इन पदों के लिए होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड आ चुके है। एडमिट कार्ड की लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है। नेवी MR एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया निचे दी गई है।

Indian Navy द्वारा कुल 350 पदों पर भर्ती आमंत्रित की गई थी, जिसके लिए पुरे भारत से कई आवेदकों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। सभी को नेवी MR एडमिट कार्ड 2021 का इंतजार था, जो की आज ख़त्म हुआ। अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है , जिसके बारे में निचे बताया गया है।

All details about Indian Navy MR Recruitment such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how to, etc given below-

यदि आप नेवी MR एडमिट कार्ड 2021 से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

पदों का विवरण

पद नामशैक्षणिक योग्यताआयु सीमा
Chef10वीं पास01 अप्रैल 2001 से 30 सितंबर 2004 के बीच पैदा हुए उम्‍मीदवार
Stewards10वीं पास01 अप्रैल 2001 से 30 सितंबर 2004 के बीच पैदा हुए उम्‍मीदवार
Hygienists10वीं पास01 अप्रैल 2001 से 30 सितंबर 2004 के बीच पैदा हुए उम्‍मीदवार
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT) के लिए बुलाया जाएगा।
  • पीएफटी(PFT) में 7 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़, 20 स्क्वाट (उथक बैठक) और 10 पुश-अप शामिल होंगे।
  • लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए कट ऑफ स्‍कोर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकते हैं।

भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि19 जुलाई 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि23 जुलाई 2021
परीक्षा तिथि

India Navy MR Salary

उम्मीदवार को प्रारंभिक प्रशिक्षण की अवधि के दौरान प्रतिमाह 14,600/- का स्‍टापेंड दिया जाएगा. प्रशिक्षण में सफल समापन पर उम्‍मीदवारों को रक्षा वेतन मैट्रिक्स (21,700 रुपये- 69,100 रुपये) के स्तर 3 में रखा जाएगा।

नेवी MR एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करे?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए लिंक “Download Admit Card” की लिंक पर क्लिक करे।
02. अब ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करे।
03. एडमिट कार्ड डाउनलोड करे।
04. एडमिट कार्ड की एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखे।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें

महत्वपूर्ण लिंक

Download Admit CardClick Here
Download SyllabusClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि Indian Navy Job Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

Leave a Comment