NCL ITI Apprentice Merit List 2023: नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड अपरेंटिस भर्ती मेरिट लिस्ट जारी

NCL ITI Apprentice Merit List 2023: नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) द्वारा 28 नवंबर 2023 को अपरेंटिस भर्ती की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। आवेदक मेरिट लिस्ट की पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करके एप्लीकेशन नंबर और नाम के द्वारा रिजल्ट चेक कर सकते है। नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) को कुल 20076 आवेदन प्राप्त हुए थे। चयनित आवेदकों को अपने मूल दस्तावेजों की जाँच के लिए बुलाया जायेगा। दस्तावेजों का सत्यापन प्रबंधन विकास संस्थान (MDI) CETI परिसर, NCL मुख्यालय, मोरवा, सिंगरौली-486889 मध्य प्रदेश में किया जायेगा। आवेदकों को उनके नाम के सामने दी गई तारीख को सुबह 10 बजे कार्यालय में उपस्थित होना है।

इस भर्ती के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मोटर मैकेनिक और ऑटो इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में अपरेंटिस के 1140 पदों पर युवाओ का चयन किया जायेगा।

NCL ITI Apprentice Recruitment 2023 Overview

विभाग का नामनॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL)
पद का नामअपरेंटिस
कुल पद1140 पद
अप्रेंटिसशिप का स्थानमध्य प्रदेश & उत्तर प्रदेश
आयुसीमा18 से 26 वर्ष
अंतिम तिथि15/10/2023
मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि28/11/2023
आवेदन का माध्यमOnline
चयन प्रक्रियामेरिट
official websitehttps://rvskvv.net/

How to Download NCL ITI Apprentice Merit List 2023?

01. सबसे पहले आपको NCL की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.nclcil.in/ पर जाना होगा।
02. वेबसाइट के होम पेज पर MENU का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करने के पश्चात रिक्रूटमेंट पर क्लिक करे।
03. अब आपको अपरेंटिस ट्रेनिंग का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
04. अब मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा, यहाँ से पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करे।

Important Links

Download Merit ListClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Latest Popular Post
CTET January 2024 Online Form
PGCIL Junior Technician Trainee Recruitment 2023
SSC GD Constable Recruitment 2023
NLC India Limited Recruitment 2023

NCL ITI Apprentice Recruitment 2023 Details

NCL ITI Apprentice Recruitment 2023 Details

NCL ITI Apprentice Recruitment 2023 Documents

  • 4 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आईडी प्रूफ
  • दसवीं की मार्कशीट
  • शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट
  • अपरेंटिस पोर्टल रजिस्ट्रेशन
  • जाती प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • अन्य जरुरी प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)

Important Date

अधिसूचना जारी तिथि27/09/2023
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि05/10/2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि15/10/2023
मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि28/11/2023
दस्तावेज वेरिफिकेशन करने की तिथि04/12/2023 से 14/12/2023

Selection Process

NCL ITI Apprentice Recruitment 2023 में उम्मीदवार का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा।

NCL ITI Apprentice Merit List 2023 FAQs

प्रश्न: NCL ITI Apprentice Merit List 2023 kab aayegi?

उत्तर: 28/11/2023

Leave a Comment