NDA Pune Group C Civilian Recruitment 2023; राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

NDA Pune Group C Civilian Recruitment 2023: राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडकवासला पुणे द्वारा ग्रुप सी सिविलियन के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। विभाग द्वारा दसवीं, आईटीआई और बारहवीं पास युवक-युवतियों के लिए 251 पदों पर सरकारी नौकरी निकली है। NDA Pune Recruitment 2023 Notification के तहत मल्टी टास्किंग, लोअर डिवीज़न क्लर्क, पेंटर, कुक, फायरमैन जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। NDA Civilian Recruitment 2023 Notification PDF File की लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

NDA Pune Group C Civilian Bharti 2023 के लिए योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि के पूर्व एनडीए की ऑफिसियल वेबसाइट https://nda.nic.in/ के माध्यम से NDA Pune Group C Online Form भर सकते है। NDA Pune Group C Application form 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2023 है। NDA Pune Group C Civilian Application Form Details को स्टेप बाय स्टेप निचे बताया गया है, पूरी पोस्ट को पढ़ें।

NDA Pune Group C Civilian Recruitment 2023
NDA Pune Group C Civilian Recruitment 2023

NDA Pune Group C Civilian Recruitment 2023 Short Notification

Department NameNational Defence Academy (NDA)
Post TitleNDA Pune Recruitment 2023
Post NameLower Division Clerk, Painter, Draughtsman, Civilian Motor Driver (OG), Compositor-Printer, Cinema Projectionist-II, Cook, Fireman, Blacksmith, TA-Baker & Confectioner, TA-Cycle Repairer, Multi Tasking Staff- Office & Training (MTS-O&T)
Total Post251 Posts
Starting Date31/12/2022
Last Date of Submission20/01/2023
CountryIndia
Education Qualification10th/ ITI/ 12th
Selection ProcessShortlist, Document Verification, Written Test
Official Websitehttps://nda.nic.in/

NDA Pune Group C Civilian Recruitment 2023 Details

National Defence Academy Jobs 2022-23 के तहत 251 पदों पर युवाओ का चयन किया जायेगा। National Defence Academy Khadakwasla Pune द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, पदानुसार भर्ती की जानकारी निचे टेबल में दी गई है।

पद का नामURSCSTOBCEWSकुल पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)7300226918182
लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC)120202090227
पेंटर010000000001
ड्राफ्टमैन010000000001
सिविलियन मोटर ड्राइवर (OG)040101010108
कम्पोजीटर-कम-प्रिंटर010000000001
सिनेमा प्रोजेक्शनिस्ट – II010000000001
कुक050101040112
फायरमैन050101020112
लोहार010000000001
टीए-बेकर और हलवाई020000000002
टीए-साइकिल रिपेयरर030000010105
कुल पद10905278624251

National Defence Academy Khadakwasla, Pune NDA MTS, LDC, and Other Varoius Group C Post Recruitment 2022

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडकवासला पुणे द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आमंत्रित किये गए है। NDA Pune Group C Recruitment 2023 आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म भरना 31 दिसंबर 2022 से शुरू हो चुके है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2023 है। सभी पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता है, जिसके बारे में जानकारी निचे दिए गए टेबल में दी गई है, चेक करे।

NDA Pune Group C Civilian Recruitment 2023 Educational Qualification

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)दसवीं कक्षा उत्तीर्ण
लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC)1. बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण
2. टाइपिंग स्पीड 35 WPM इंग्लिश या 30 WPM हिंदी
पेंटर1. बारहवीं कक्षा या सबंधित ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण
2. सबंधित ट्रेड में दो वर्ष का अनुभव
ड्राफ्टमैन1. बारहवीं कक्षा या सबंधित ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण
2. सबंधित ट्रेड में दो वर्ष का अनुभव
सिविलियन मोटर ड्राइवर (OG)1. बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण
2. हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस
3. सबंधित ट्रेड में दो वर्ष का अनुभव
कम्पोजीटर-कम-प्रिंटर1. बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण
2. सबंधित ट्रेड में दो वर्ष का अनुभव
सिनेमा प्रोजेक्शनिस्ट – II1. बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण
2. सबंधित ट्रेड में दो वर्ष का अनुभव
कुक1. बारहवीं कक्षा या सबंधित ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण
2. सबंधित ट्रेड में दो वर्ष का अनुभव
फायरमैन1. दसवीं कक्षा उत्तीर्ण
2. हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस
3. फायरमैन सर्टिफिकेट
लोहार1. बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण
2. सबंधित ट्रेड में दो वर्ष का अनुभव
टीए-बेकर और हलवाई1. सबंधित ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण
या
1. दसवीं कक्षा उत्तीर्ण
2. सबंधित ट्रेड में एक वर्ष का अनुभव
टीए-साइकिल रिपेयरर1. सबंधित ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण
या
1. दसवीं कक्षा उत्तीर्ण
2. सबंधित ट्रेड में एक वर्ष का अनुभव

NDA Khadakwasla Group C post recruitment online application form

जो आवेदक ऊपर दी गई शैक्षणिक योग्यता धारण करते है वे NDA Pune Bharti 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। शैक्षणिक योग्यता के अलावा उम्मीदवारों को आयुसीमा भी चेक करना है। हर पोस्ट के लिए अलग अलग आयुसीमा है। सभी पदों के लिए न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 25 और 27 वर्ष है। यदि आप पोस्ट वाइज आयुसीमा देखना चाहते है तो निचे दिए गए आयुसीमा के टेबल को चेक करे।

NDA Khadakwasla Pune Recruitment 2023 Age Limit

पद का नामआयुसीमा
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)18-25 साल
लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC)18-27 साल
पेंटर18-25 साल
ड्राफ्टमैन18-27 साल
सिविलियन मोटर ड्राइवर (OG)18-27 साल
कम्पोजीटर-कम-प्रिंटर18-25 साल
सिनेमा प्रोजेक्शनिस्ट – II18-25 साल
कुक18-25 साल
फायरमैन18-27 साल
लोहार18-25 साल
टीए-बेकर और हलवाई18-25 साल
टीए-साइकिल रिपेयरर18-25 साल
  • शासन के नियमनुसार आरक्षित वर्ग को आयुसीमा में छूट रहेगी।

NDA Pune Group C Civilian Bharti 2023 Salary

चयनित उम्मीदवारों को सातवे वेतनमान के अनुसार सैलरी दी जाएगी।

NDA Group C Recruitment 2023 Online Form Fees

यह भर्ती फॉर्म निशल्क है। किसी भी केटेगरी को आवेदन फॉर्म भरते समय फीस नहीं पे करनी है।

NDA Pune Group C Civilian Vacancy 2022-23 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि31/12/2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि20/01/2023
ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की तिथिनहीं है।
परीक्षा तिथिअभी घोषित नहीं
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथिअभी घोषित नहीं

NDA Civilian Recruitment 2023 Apply Online Documents

  • पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर
  • आईडी प्रूफ
  • दसवीं मार्कशीट
  • शैक्षणिक योग्यता मार्कशीट
  • प्रमाण पत्र (जो भी लागु हो)
  • अनुभव प्रमाण पत्र

NDA Civilian Recruitment 2023 Selection Process

  • यदि आवेदकों की संख्या अधिक होगी तो National Defence Academy Khadakwasla, Pune द्वारा एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के आधार पर आवेदकों को शार्ट लिस्ट किया जायेगा। इन शार्ट लिस्ट आवेदकों को सिलेक्शन टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जायेगा। सिलेक्शन टेस्ट का आयोजन National Defence Academy Khadakwasla, Pune में किया जायेगा।
  • शार्ट लिस्ट आवेदकों को ईमेल या मैसेज के द्वारा अवगत कराया जायेगा। आवेदकों को ईमेल पर आये कॉल लेटर का प्रिंट आउट निकाल कर साथ में अपने सभी ओरिजनल दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो और आईडी प्रूफ के साथ उपस्थित होना है।
  • दस्तावेज परीक्षा के बाद ही आवेदकों को लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट में भाग लेने दिया जायेगा। अकेडमी में सिलेक्शन टेस्ट 4 से 6 दिन चलेगा। आवेदक अपनी व्यवस्था से टेस्ट में भाग लेने के लिए उपस्थित हो।

NDA Pune Group C Civilian Recruitment 2023 Documents Required for Selection Procedure

  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के प्रिंट आउट के साथ अपलोड किया गए सभी दस्तावेजों की ओरिजनल कॉपी
  • वैध आईडी प्रूफ जैसे कि – आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी
  • दसवीं की मार्कशीट
  • अन्य शैक्षणिक योग्यता ओरिजनल मार्कशीट जैसे दसवीं, बारहवीं, आईटीआई के साथ दो-दो फोटो कॉपी
  • अन्य उच्च शैक्षणिक मार्कशीट
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • EWS प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • अन्य प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • दो कलर पासपोर्ट साइज फोटो

NDA Pune Group C Post Syllabus for Written Examination

जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के प्रश्न गैर-मौखिक होंगे। न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और सामान्य अंग्रेजी के प्रश्न न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होंगे। प्रश्न पत्र हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में होगा। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा।

How to Apply for NDA Group C Recruitment 2023?

  1. सबसे पहले आवेदक को NDA की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.ndacivrect.gov.in/ पर जाना है।
  2. इसके बाद आवेदक को “NDA – Group ‘C’ Vacancies – Apply Now” पर क्लिक करना है।
  3. अब जो पेज ओपन होगा, उस पर NDA Pune Recruitment 2023 Notification को अच्छे से पढ़ें।
  4. यदि आप किसी पद के लिए योग्य है तो “Click Here for apply/Login” पर क्लिक करे।
  5. अब दिखाई दे रहे पेज पर आवेदक अपनी जानकारी भरे और जरुरी दस्तावेज अपलोड करे।
  6. NDA Pune Group C Civilian Recruitment 2023 फॉर्म सफलतापूर्वक जमा करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें।

NDA Pune Recruitment 2023 Application Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

NDA Group C Vacancy Notification 2022 FAQs

प्रश्न: NDA Pune Recruitment 2023 में कितने पदों पर भर्ती निकली है?

उत्तर: 251 पदों पर भर्ती निकली है।

प्रश्न: NDA Pune Recruitment 2023 Notification for 251 Group C Civilian Posts कैसे डाउनलोड करे?

उत्तर: NDA Khadakwasla, Pune Vacancy Details का नोटिफिकेशन डाउनलोड करने की लिंक इसी पोस्ट में दी गई है।

प्रश्न: NDA Pune Group C Civilian Recruitment 2023 की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 20 जनवरी 2023

प्रश्न: National Defence Academy Jobs 2022-23 के लिए आवेदन कैसे करे?

उत्तर: आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना है जिसकी प्रोसेस इसी पोस्ट में दी गई है।

Leave a Comment