NPCIL Recruitment 2021 | न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन में 107 पदों पर अप्रेंटिस की भर्ती

NPCIL Recruitment 2021 :  न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) में NPCIL Apprentice Bharti 2021 की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए NPCIL Jobs पाने का सुनहरा मौका है, अभी हाल ही में Nuclear Power Corporation of India (NPCIL) ने ट्रेड अप्रेंटिस की भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है। कुल 107 पदों पर ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर भर्ती निकली है।

NPCIL Trade Apprentice Bharti 2021 योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग (NPCIL) द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में दी गयी जानकारी के माध्यम से Online NPCIL Trade Apprentice Form प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत 25 अगस्त 2021 से शुरू होकर 13 सितम्बर 2021 तक खत्म हो जाएगी. यानी इसी समय अंतराल में उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा.

NPCIL Bharti 2021 : संक्षिप्त विवरण

Departmentन्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL)
Post Nameट्रेड अप्रेंटिस
Total Post107 पद
Salary7700 – 8855 रुपये
Job Categoryअप्रेंटिस
Apply Modeऑनलाइन
Location
Starting Date25 अगस्त 2021
Close Date13 सितम्बर 2021

All details about NPCIL Apprentice Vacancy 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

यदि आप एनपीसीआईएल अपरेंटिस भर्ती 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

NPCIL Apprentice Bharti 2021 : पदों की जानकरी

पद नामकुल पद
फिटर30 पद
टर्नर04 पद
मशीनिस्ट04 पद
इलेक्ट्रीशियन30 पद
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक30 पद
वेल्डर04 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट05 पद
कुल पद107 पद

NPCIL Apprentice Bharti 2021 : पदों की जानकरी

पद नामशैक्षणिक योग्यता
ट्रेड अप्रेंटिससंबंधित ट्रेड में आईटीआई पास सर्टिफिकेट
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

उम्मीदवार की आयु सीमा 13/09/2021 तक

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु14 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु24 वर्ष
आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य वर्ग के लिए0 /-
ओबीसी / ईडब्लूएस वर्ग के लिए0 /-
एससी / एसटी वर्ग के लिए0 /-

Trade Apprentice Bharti : महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि25 अगस्त 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि13 सितम्बर 2021
हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि27 सितंबर 2021

चयन प्रक्रिया

इसके लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग उम्मीदवार द्वारा सम्बंधित ITI ट्रेड में प्राप्त प्रतिशत के आधार पर की जाएगी। आईटीआई अंकों के प्रतिशत में टाई के मामले में, पहले पैदा हुए उम्मीदवार पर विचार किया जाएगा।

NPCIL Recruitment 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, NPCIL Trade Apprentice Notification 2021 का अवलोकन करें।
02. उसके बाद उम्मीदवार को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के वेब पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करना होगा
03. इसके बाद https://apprenticeshipindia.org/ या http://www.apprenticeship.gov.in/ के माध्यम से संबंधित ट्रेड के लिए आवेदन करना होगा
04. अब उम्मीदवार को एनपीसीआईएल की इस्टेब्लिसमेंट रजिस्ट्रेशन संख्या E08160800303 जो की एनपीसीआईएल राजस्थान परमाणु बिजलीघर की इस्टेब्लिसमेंट आईडी के द्वारा भी उक्त अभ्यर्थी प्रक्षिछु (अपरेंटिस ) के पद के लिए आवेदन करना है| यदि इस्टेब्लिसमेंट आईडी में आवेदन नही किया तो आवेदन स्वीकार नही होगा।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. ऑनलाइन आवेदन के प्रिंटआउट की प्रति (आवेदन पर अभ्यर्थी के हस्ताक्षर, एवं मूल फोटो चिपकाया गया हो) सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ दिनाँक 27/09/2021 को 17:00 बजे या इससे पहले निम्न पते पर पहुँच जाना चाहिए।
मानव संसाधन अधिकारी
नाभिकीय प्रशिक्षण केंद्र,
रावतभाटा राजस्थान साइट
एनपीसीआईएल, डाक :- अणुशक्ति, वाया – कोटा (राजस्थान) पिन 323303
HR Officer
Nuclear Training Centre,
Rawatbhata Rajasthan Site
NPCIL, P.O.-Anushakti, Via-Kota (Rajasthan), Pin- 323303
07. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

NPCIL Vacancy 2021 के आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स

अभ्यर्थी को निम्नलिखित प्रमाण-पत्रों की स्व: सत्यापित फोटो प्रतिया फॉर्म के साथ संलग्न करनी है

  • ITI certificate and Mark sheets of all semesters/ years.
  • Date of Birth certificate (Matriculation/10th Marksheet)
  • Other qualification/experience certificates, if any.
  • Community certificate of those belonging to SC/ST/OBC (Non-creamy layer)
  • Certificate of EWS issued by competent authority
  • Police verification certificate issued by concerned Police Authority
  • Character/Conduct Certificate from the concerned Institution
  • Certificate of Physical disablility, if applicable.
  • ADHAR Card (Compulsory)
  • Recent Passport size photograph 4 Nos.

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Apprenticeship RegistrationClick Here
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि NPCIL Apprentice Recruitment 2021 Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

Leave a Comment