NRRMS Bharti 2024: राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन में 3825 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करे आवेदन

NRRMS Bharti 2024: नेशनल रूरल रीक्रिएशन मिशन सोसायटी (NRRMS) ने ब्लॉक और जिला स्तर पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। NRRMS द्वारा जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 3825 पदों पर भर्ती की जानी है जिसमे इक्छुक एवं पात्र उम्मदीवार अंतिम तिथि 5 अप्रैल 2024 तक एनआरआरएमएस की आधिकारिक वेबसाइट www.nrrmsvacancy.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। NRRMS Recruitment 2024 से सम्बंधित सभी जानकारी, आधिकारिक नोटिफिकेशन और अप्लाई ऑनलाइन लिंक आपको इस लेख में दिए है है।

राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसायटी भर्ती 2024 शार्ट डिटेल्स

विभाग का नामराष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन (NRRMS)
पद का नामविभिन्न पद
योग्यता12वीं/ ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन और डिप्लोमा
कुल पद3825 पद
सैलरी27,450 – 31,760 रुपए प्रतिमाह
आवेदन शुरू होने की तारीख16 मार्च, 2024
अंतिम तिथि05 अप्रैल, 2024
आवेदन का माध्यमOnline
भाषाHindi/ English

NRRMS Recruitment 2024 Post Details

पद नामकुल पद
डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफ़िसर52
एकाउंट्स ऑफ़िसर78
टेक्निकल असिस्टेंट100
डेटा मैनेजर213
एमआईएस मैनेजर348
एमआईएस असिस्टेंट517
मल्टी-टास्किंग अधिकारी479
कंप्यूटर ऑपरेटर717
फील्ड कोऑर्डिनेटर698
फैसिलिटेटर613

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

उम्मीदवारों ने पद के अनुसार, कक्षा 12वीं/ ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन और डिप्लोमा किया हो।

PositionAge LimitEducational QualificationExperience
District Project Officer23 to 43 years PG degree or Graduate degree1+ year in the social/community dev sector, 1 year in relevant domains like Social Mobilization, etc.
Accounts OfficerPG degree or Graduate degree2+ year in Finance/Accounts, B.Com with tally preferred.
Technical Assistant21 to 43 years Grad or Diploma with 6 mos DCA1+ year in MIS, computer typing, data entry, MS-Office proficiency.
Data ManagerGraduate degree1 year in MIS, computer typing, report generation, MS office.
MIS ManagerGraduate degree or Diploma2+ year in report generation, 1+ year in MIS.
MIS Assistant18 to 43 years Graduate or Diploma2+ year in computer Applications.
Multi-Tasking OfficialGraduate or 10+3/10+22+ year in computer Applications.
Computer Operator10+3/10+2 with 6 months Diploma
Field Coordinator10+3/10+2Knowledge in Computer Applications.
Facilitators10+3 or 10+21+ year in Computer Applications.

आवेदन फीस :

  • जनरल, ओबीसी, एमओबीसी : 350 रुपए
  • एससी, एसटी, बीपीएल वर्ग : 250 रुपए

कैसे करें आवेदन

सबसे पहले उम्मदीवारों को सलाह दी जाती है की आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन करे। फिर नेशनल रूरल रीक्रिएशन मिशन सोसायटी (NRRMS) की आधिकारिक वेबसाइट पर रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें। फिर जो फॉर्म ओपन होगा उसमे मांगी गयी सभी जानकारी भरे और डॉक्यूमेंट अपलोड करे। अंत में शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट करे और फॉर्म का प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रखे।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंकऑनलाइन आवेदन लिंक

Leave a Comment