Pandit SN Shukla University Sidhi Bharti 2021: मध्य प्रदेश में गैर-शैक्षणिक तृतीय श्रेणी पदों पर भर्ती

Pandit SN Shukla University Sidhi Bharti 2021: पंडित एस. एन. शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल , मध्य प्रदेश में गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती आमंत्रित की गई है। योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार   पंडित एस. एन. शुक्ला यूनिवर्सिटी सीधी भर्ती 2021 के लिए P. SN Shukla Recruitment 2021 Notification  पंडित एस. एन. शुक्ला विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.ptsnsuniversity.ac.in के माध्यम से Pandit SN Shukla Sidhi Bharti Offline Form डाउनलोड कर दिनाँक 10 जनवरी 2022 तक विश्वविद्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। उम्मीदवार S Pandit SN Shukla University Sidhi Bharti से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी अवलोकन कर ले। 

पंडित एस. एन. शुक्ला शहडोल जॉब्स के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन मोड़ में आवेदन करना होगा। आवेदन फॉर्म के साथ सभी शैक्षणिक डॉक्यूमेंट भी भेजना होगा। Pandit SN Shukla University non-academic post Advertisement में परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। योग्य उम्मीदवार जो Pandit SN Shukla University द्वारा निर्धारित एजुकेशन सर्टिफिकेट रखते हैं अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारो को सलाह दी जाती है की आवेदन से पहले एक बार अच्छे से नोटिफिकेशन को पढ़े उसके बाद ही पंडित एस. एन. शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल ऑफलाइन फॉर्म को भरे.

पदनामअनारक्षितएसटीएससीओबीसीईडब्लूएसकुल पद
सहायक ग्रेड 03020101010106
ग्रंथालय सहायक02010104
प्रयोगशाला तकनीशियन030201020109

Pandit SN Shukla University Jobs 2021 Notification

विभाग का नामपंडित एस. एन. शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल
विज्ञापन क्रमांकNo. 1575 / 2021
पद का नामAssistant Grade 03 , library assistant , Laboratory Technician
जॉब का प्रकारMP Govt Job
योग्यताहायर सेकेंडरी
कुल पद19 पद
अंतिम तिथि10/01/2022
आवेदन का माध्यमOffline Form
ऑफिसियल वेबसाइटwww.ptsnsuniversity.ac.in

Pandit SN Shukla University Sidhi Bharti Education Qualification शैक्षणिक योग्यता

पंडित एस. एन. शुक्ला विश्वविद्यालय गैर-शैक्षणिक वैकेंसी के लिए उम्मीदवार के पास निचे दी गयी तालिका के अनुसार भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय / विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। विस्तृत जानकारी के लिए PSNSU का आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य करे।

पदनाम शैक्षणिक योग्यता
प्रयोगशाला तकनीशियन
स्नातक उपाधि (प्रायोगिक विषय के साथ) परीक्षा उत्तीर्ण
सहायक ग्रेड 03हायर सेकंडरी अथवा समकक्ष परीक्षा तथा कंप्यूटर दक्षता प्रमाण पत्र (CPCT) उत्तीर्ण (हिंदी टाइपिंग)
ग्रंथालय सहायकहायर सेकेंडरी अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण

Pandit SN Shukla University Non Academic Post Exam Fees परीक्षा शुल्क

वर्गफीस
सामान्य1000
ओबीसी / ईडब्लूएस1000
एससी / एसटी500
आवेदन शुल्क मध्यप्रदेश के किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक से डिमांड ड्राफ्ट द्वारा कुलसचिव पंडित एस. एन. शुक्ला विश्वविद्यालय, शहडोल के पक्ष में देय होगा।

आयु सीमा

इन पदों पर भर्ती के लिए आयु 10 वर्ष से 40 वर्ष की मध्य होना चाहिए। आयु सीमा की गणना 01/01/2022 की स्थिति में होगी। सामान्य प्रशासन विभाग, मध्यप्रदेश शासन के परिपत्र क्रमांक 3-8/2016/3-1 दिनांक 12 मई 2017 के अनुसार दी जाएगी।

How To Fill Pandit SN Shukla University Sidhi Bharti 2021

 पंडित एस. एन. शुक्ला कॉलेज भर्ती ऑफलाइन फार्म भरने के लिए निचे दिए गए चरणों का पालन कर के उम्मीदवार ऑफलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते है।

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, Pandit SN Shukla University Sidhi Bharti Official Notification का अवलोकन करें।
02. नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देशों को अच्छे से पढ़े।
03. उसके बाद नोटिफिकेशन में दिए ऑफलाइन फॉर्म को डाउनलोड करें।
04. अब फॉर्म मे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. लिफाफे के ऊपर विज्ञापन क्र…………… दिनाँक…………. आवेदित पद…………. का उल्लेख करना आवश्यक है।
06. उसके बाद स्वहस्ताक्षरित दस्तावेजों सहित डिमांड ड्राफ्ट के साथ कुलसचिव पंडित एस. एन. शुक्ला विश्वविद्यालय, शहडोल नवलपुर परिसर, शहडोल (म.प्र.) 484001 के पते पर दिनांक 10 जनवरी 2022 तक भेजे
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।
विभागीय विज्ञापनऑफलाइन फार्म
Join Our Telegram Pageआधिकारिक वेबसाइट
जॉइन व्हाट्सएप ग्रुपसरकारी नौकरी

6 thoughts on “Pandit SN Shukla University Sidhi Bharti 2021: मध्य प्रदेश में गैर-शैक्षणिक तृतीय श्रेणी पदों पर भर्ती”

  1. Sir जो आपकी ये emitra वाली website है इस पर प्रयोगसला तकनीशियन के लिए 12वी क्वालिफिकेशन मांगा है ।
    और जो इसका आवेदन है उसपर प्रयोगसाल तकनीशियन के लिए डिग्री मांगा है तो सही किया मांगा जायेगा।

    Reply

Leave a Comment