एमपी व्यापम शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में नया मोड़, परीक्षा रद्द करने पर क्या कहा

MPTET Exam New Updates in Hindi: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा MPTET वर्ग 3 की परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में किया गया, आखिरी पेपर की तारीख 26 मार्च 2022 थी। इस परीक्षा में नया मोड़ तब आया, जब 25 मार्च के पेपर का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसकी जानकारी एक अभ्यर्थी द्वारा दी गई, जिसने ट्विटर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हो टैग करके इस बारे में ट्वीट किया। आगे की जानकारी आपने “एमपी वर्ग 3 का पेपर हुआ लीक” लेख में पढ़ी ही होगी। आगे जानते है कि क्यों व्यापम को आंसर की जारी करने के कुछ घंटे बाद ही हटाना पड़ा।

PTET Exam New Updates in Hindi
SRH vs RR IPL 2022

आज एक नया मोड़ और तब आया, जब व्यापम द्वारा जारी आंसर की कुछ समय बाद हटा दी गई। ये कयास लगाए जा रहे है कि परीक्षा का आयोजन फिर से किया जा सकता है लेकिन PEB द्वारा ट्वीट करके जानकारी दी गई है कि MPTET वर्ग 3 की जाँच करवाई जा रही है और जाँच पूरी होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। आप निचे MPPEB का ट्वीट देख सकते है। MPTET परीक्षा को रद्द करने की बातो को कोरी अफवाह बताया गया ,

इस बात से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि जो परीक्षा आयोजित की गई है, उसे अंतिम नहीं माना जा सकता। हो सकता है परीक्षा का आयोजन फिर से किया जाए। अब जबकि इस मामले की पुरे देश में चर्चा होने लगी, तो सरकार को भी बिना जाँच कराये कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए।

MPTET Exam New Updates in Hindi

संस्था का नाममध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB)
परीक्षा का नामMPTET- 2020
पोस्ट नामप्राथमिक शिक्षक भर्ती
एमपी टीईटी परीक्षा तिथि05 से 26 मार्च 2022
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा
आवेदन मोडऑनलाइन
सरकारी वेबसाइटpeb.mp.gov.in

क्या MPTET वर्ग 3 की परीक्षा हो सकती है रद्द?

जिस तरह पेपर लीक मामले ने व्यापम परीक्षा की पारदर्शिता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हुआ है। सम्भावना है कि परीक्षा को दोबारा कराया जाएँ। इस मामले की गंभीरता को समझते हुए सरकार को दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई करनी चाहिए।

MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

1 thought on “एमपी व्यापम शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में नया मोड़, परीक्षा रद्द करने पर क्या कहा”

Leave a Comment