Railway RRB Concerns Form | रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी व ग्रुप डी लेवल-1 परीक्षा को लेकर जारी किया लिंक

रेलवे आरआरबी कंसर्न फॉर्म: देशभर में हो रहे अभ्यर्थियों के आक्रामक प्रदर्शन और 28 जनवरी को हुए बिहार बंद को देखते हुए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)ने  RRB NTPC (CEN-01/2019) और RRB Group D (CEN RRC-01/2019) भर्ती परीक्षा लेवल-1 (CBT-1) जरुरी सुचना के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। Railway Recruitment Board ने अभ्यर्थियों की चिंताओं और उनके सुझावों के लिए Railway RRB Concerns Form लिंक जारी किया है।

Railway RRB Important Notice आरआरबी बोर्ड द्वारा परीक्षा पर कमेटी गठित करने और छात्रों का पक्ष लेने के बाद पूरी परीक्षा को फिर से रिशिड्यूल किया जाएगा। रेल मंत्रालय के द्वारा अभी कमेटी गठित की गई है। कमेटी को 4 मार्च तक रिपोर्ट देनी है। ऐसी स्थिति में अब छात्रों को परीक्षा के लिए इंतजार करना पड़ेगा।  रोजगार अधिसूचना सीईएन 01/2019 (एनटीपीसी) के प्रथम चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के परिणामों तथा उम्मीदवारों सीईएन आरआरसी 01/2019 में दूसरे चरण के सीबीटी का समावेश करने के संबंध में उम्मीदवारों की चिंताओं/शंकाओं को दूर करने के लिए एक उच्च अधिकार समिति का गठन किया गया है, जिसके समक्ष उम्मीदवार अपने सुझाव 16 फरवरी 2022 तक निचे दिए गए लिंक के माध्यम से भेज सकते है.

Railway RRB Concerns Form
Railway RRB Concerns Form 2022
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

भारतीय रेल (Indian Railways) के RRB NTPC Result में अनियमितता का आरोप लगाकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों की नाराजगी (RRB NTPC Result Students Protest) देखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा आगे की एनटीपीसी और लेवल 1 परीक्षा पर फिलहाल रोक लगाने के साथ ही छात्रों के लिए अच्‍छी पहल की गई है. रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने छात्रों से उनकी समस्‍याओं को जानने के साथ उनके सुझाव भी मांगे हैं.

आरआरबी एनटीपीसी और स्तर 1 परीक्षा: सुझाव कैसे दर्ज करें (RRB NTPC Exam 2021 Suggestions Link)

  1. सबसे पहले अभ्यर्थी क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं या निचे दिए गए फॉर्म लिंक पर क्लिक करे ।
  2. होम पेज पर उपलब्ध आरआरबी एनटीपीसी और लेवल-1 परीक्षा चिंता सुझाव लिंक पर क्लिक करें।
  3. एक आरआरबी अधिकृत पीडीएफ नोटिस खुलेगा जहां उम्मीदवारों के पास सुझाव देने के लिए लिंक होगा।
  4. लॉग इन विवरण दर्ज करें एनटीपीसी और लेवल-1 मे से सेलेक्ट करे और ‘सब्मिट’ पर क्लिक करें।
  5. सम्पूर्ण जानकरी और चिंताओं या सुझावों को उठाएं और ‘सब्मिट’ पर क्लिक करें।
  6. प्रोसेस हो जाने के बाद पेज को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
Apply OnlineClick Here
Download NoticeClick Here
Join Our Telegram PageClick Here
RRB Official WebsiteClick Here

1 thought on “Railway RRB Concerns Form | रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी व ग्रुप डी लेवल-1 परीक्षा को लेकर जारी किया लिंक”

Leave a Comment