Railway RRB Group D Exam Date: रेलवे RRB द्वारा ग्रुप डी की परीक्षा तिथि जारी, यहाँ देखे

Railway RRB Group D Exam Date Notice: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा ग्रुप डी “CEN No. RRC-01/2019” की परीक्षा को लेकर नया नोटिफिकेशन 08 दिसंबर 2021 को जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के पहले भी रेलवे पिछले 10 दिनों में 2 नोटिफिकेशन जारी कर चूका है। इस बार का नोटिफिकेशन ग्रुप डी की परीक्षा का इन्तजार कर रहे युवाओ के लिए ख़ुशख़बरी लेकर आया है। रेलवे द्वारा नोटिफिकेशन में बताया गया है कि ग्रुप डी की परीक्षा कई चरण में 23 फरवरी 2022 से शुरू होगी। नोटिफिकेशन की लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

रेलवे ने नया नोटिफिकेशन जारी करते हुए यह भी बताया है कि आवेदक अपने एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि के 4 दिन पहले डाउनलोड कर है साथ ही परीक्षा सिटी, परीक्षा के 10 दिन पहले लॉगिन करके देख सकते है। रेलवे साल 2022 में दो बड़ी परीक्षाएं आयोजित करेगा, जिसमे NTPC और ग्रुप डी शामिल है। निचे नोटिफिकेशन की जानकारी विस्तार से पढ़े।

Railway RRB Group D Exam Notice
Railway RRB Group D Exam Date

Railway RRB Group D Exam Date Notice

रेलवे बोर्ड द्वारा ग्रुप डी की परीक्षा को लेकर जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है उसके अनुसार 23 फरवरी 2022 से विभिन्न चरणों में ग्रुप डी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा शहर देखने के लिए और SC/ST के लिए रेलवे टिकट डाउनलोड करने के लिए परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले लिंक एक्टिवेट की जाएगी साथ ही नोटिफिकेशन में बताया गया कि परीक्षा तिथि के चार दिन पहले आवेदक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

कितने आवेदकों के फॉर्म रिजेक्ट हुए?

रेलवे नोटिफिकेशन में दिया गया है कि कुल 485607 आवेदकों के फॉर्म गलत फोटो के काऱण रिजेक्ट हुए है। ये आवेदक 15 दिसंबर से 26 दिसंबर तक अपने फॉर्म में सुधार कर सकते है यह रेलवे द्वारा आखिरी मौका दिया जा रहा है। यदि आप भी अपने फॉर्म का स्टेटस जानना चाहते है तो 15 तारीख को फॉर्म का स्टेटस चेक करे।

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती जानकारी

Post NameGenOBCEWSSCSTTotalयोग्यता
RRC 01/2019 Level I Group D Post423552737810381155597984103739दसवीं पास

महत्वपूर्ण लिंक

New NotificationClick Here
अन्य सरकारी नौकरियों की जानकारीClick Here

3 thoughts on “Railway RRB Group D Exam Date: रेलवे RRB द्वारा ग्रुप डी की परीक्षा तिथि जारी, यहाँ देखे”

  1. जो लोग अपना एनरोलमेंट no भूल गए है उनके चेक करने का क्या तरीका है।

    Reply

Leave a Comment