रेलवे RRB NTPC फीस रिफंड ऑनलाइन फॉर्म 2021 (RRB NTPC Fees refund process in Hindi)

रेलवे RRB NTPC फीस रिफंड ऑनलाइन फॉर्म 2021: Railway Recruitment Boards (RRB) ने NTPC के सभी चरणों की परीक्षा का आयोजन कर लिया है। अब रेलवे आवेदकों द्वारा दी गई अतिरिक्त फीस, उनके बैंक अकाउंट में वापिस देगा। फीस रिफंड लेने के लिए आवेदकों को ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ेगा, जिसमे उन्हें अपने अपडेट बैंक खाते की जानकारी देनी होगी। इससे सम्बंधित नोटिफिकेशन इसी पोस्ट के अंत में दिया गया है। फीस वापसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 07 सितम्बर 2021 कर दी गई है।

रेलवे RRB NTPC फीस रिफंड ऑनलाइन फॉर्म 2021 से जुडी अन्य सभी जानकारी निचे दी गई है। जो आवेदक अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर भूल गए है, उनके लिए भी रेलवे ने लिंक जारी की है, जिसकी मदद से फिर से रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर पा सकते है।

आपको बता दे की भारतीय रेलवे आरआरबी ने 3 प्रकार की रिक्तियों को अधिसूचित किया था।Railway RRB NTPC के लिए ये 35208 थे (गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियां जैसे गार्ड, कार्यालय क्लर्क, वाणिज्यिक क्लर्क आदि), 1663 पृथक और मंत्रिस्तरीय श्रेणियों (स्टेनो और टीचर्स आदि) के लिए और 103769 स्तर 1 रिक्तियों के लिए (ट्रैक मेंटेनर, पॉइंट्समैन आदि)।

आरआरबी एनटीपीसी एप्लीकेशन स्टेटस जांचने के लिए नोटिफिकेशन

आपको बता दे की सभी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड्स ने एनटीपीसी श्रेणियों, लेवल -1 पोस्ट और मंत्रिस्तरीय श्रेणियों के लिए कुल 1.40 लाख रिक्तियों को अधिसूचित किया था। उपरोक्त रिक्तियों के लिए आरआरबी को 2.40 करोड़ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। उपरोक्त रिक्तियों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) को कोबिड -19 महामारी और लॉकडाउन के कारण स्थगित गया था।

आरआरबी रजिस्ट्रेशन या रोल नंबर कैसे प्राप्त करे?

How to check RRB NTPC Application Form Status
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए Check Application Status लिंक को क्लिक करें।
02. फिर संबंधित आरआरबी क्षेत्र का चयन करें और ओपन करे ।
03. फिर पंजीकरण संख्या ,जन्म तिथि और कैप्चा दर्ज करें
04. फिर लॉगिन बटन पर क्लिक करे
05. और अपना RRB NTPC Form Status चेक करे

रेलवे आरआरबी एनटीपीसी सिलेबस Railway rrb NTPC syllabus

रेलवे भर्ती बोर्ड का नामआरआरबी वेबसाइट लिंकरेलवे भर्ती बोर्ड का नामआरआरबी वेबसाइट लिंक
अहमदाबादVisit WebsiteभोपालVisit Website
अजमेरVisit Websiteभुवनेश्वरVisit Website
इलाहाबादVisit WebsiteबिलासपुरVisit Website
बैंगलोरVisit Websiteचंडीगढ़Visit Website
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

रेलवे RRB NTPC फीस रिफंड ऑनलाइन फॉर्म 2021 के लिए कैसे आवेदन करे?

रेलवे RRB NTPC फीस रिफंड ऑनलाइन फॉर्म 2021 कैसे भरे?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए NTPC फीस रिफंड फॉर्म की लिंक को क्लिक करें।
02. अब आपके सामने Open Form में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें रजिस्ट्रेशन नंबर आपके RRB NTPC फॉर्म में अंकित होगा।
04. उसके बाद अपनी बैंक की जानकारी भरे।
05. अब फॉर्म को सबमिट करे।
06. अब आप एक प्रति Print कर ले / Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें

बिना एडमिट कार्ड या बिना रोल नंबर के फीस रिफंड के लिए कैसे आवेदन करे ?

RRB की वेबसाइट पर फॉरगेट पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा, वहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अपनी जन्म तारीख डाल कर रोल नंबर प्राप्त करे।

महत्वपूर्ण तिथियां

Admit Card Date20/12/2020
Application Status21.09.2020 से 30.09.2020
Download Admit Card From23/12/2020
Exam Date28/12/2020 से 13/01/2021
Third Round Exam Date31/01/2021 से 21/02/2021
4th Round Exam Date15/02/2021 से 03/03/2021
5th Round Exam Date04.03.2021 से 27.03.2021
6th Round Exam Date01.04.2021 से 08.04.2021
7th Round Exam Date23, 24, 26, और 31 जुलाई 2021
फीस रिफंड फॉर्म की अंतिम तारीख07 सितम्बर 2021

Railway RRB NTPC Exam से सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक्स

NTPC फीस रिफंड फॉर्मClick Here
रोल नंबर प्राप्र्त करेClick Here
फीस रिफंड न्यू नोटिफिकेशनClick Here
रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्र्त करेClick Here
नोटिफिकेशनClick Here
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here

5 thoughts on “रेलवे RRB NTPC फीस रिफंड ऑनलाइन फॉर्म 2021 (RRB NTPC Fees refund process in Hindi)”

Leave a Comment