Railway RRC CR Recruitment 2023; रेलवे में आईटीआई पास के लिए 2409 पदों पर भर्ती

Railway RRC CR Recruitment 2023: Central Railway (CR) मुंबई द्वारा Apprentice के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। रेलवे नोटिफिकेशन के अनुसार रेलवे अपरेंटिस के 2409 पदों पर भर्ती आमंत्रित की गई है। सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस के लिए युवाओं का चयन मेरिट के आधार पर होगा। इस भर्ती के लिए 29 अगस्त 2023 से आवेदन फॉर्म स्वीकार किये जा रहे है। आगे इसी पोस्ट में Railway RRC CR Recruitment 2023 Notification की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।

Railway RRC CR Recruitment 2023 के लिए योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि के पूर्व सेंट्रल रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इन पदों पर भर्ती के लिए दसवीं और आईटीआई पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 सितम्बर 2023 है। Railway RRC CR Apprentice Recruitment 2023 से जुडी अन्य जानकारी इसी पोस्ट में निचे शेयर की गई है।

इस भर्ती से जुडी अन्य जानकारी जैसे- शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन कैसे होगा, फीस, महत्वपूर्ण तिथियां, नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ डाउनलोड तथा ऑनलाइन आवेदन लिंक इस पेज पर नीचे दी गयी है। इसके अलावा अन्य सरकारी नौकरी के लिए EMITRA NET वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।

Railway RRC CR Recruitment 2023

Railway RRC CR Recruitment 2023 Overview

विभाग का नामCentral Railway (CR)
पद का नामअपरेंटिस
योग्यताआईटीआई पास
कुल पद2409 पद
ऑनलाइन आवेदन शुरू29/08/2023
अंतिम तिथि 28/09/2023
आवेदन का माध्यमOnline Form
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://rrccr.com

Railway RRC CR Vacancy 2023 Details in Hindi

पद का नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
आईटीआई अपरेंटिस2409दसवीं पास 50% अंको के साथ और सबंधित ट्रेड से आईटीआई

RRC CR Cluster Wise Post Details 2023

Central Railway Cluster NameTotal Post
Mumbai Cluster (MMCT)1649
Bhusawal Cluster418
Pune Cluster152
Nagpur Cluster114
Solapur Cluster76
Total Post2409 Post
लेटेस्ट पॉपुलर पोस्ट
Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2023
MP Metro Rail Recruitment 2023
DRDO Scientist B Recruitment 2023
UPPSC Staff Nurse Recruitment 2023
CG Anganwadi Sahayika Recruitment 2023

Railway RRC CR Recruitment 2023 Age Limit

न्यूनतम आयु सीमा15 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा24 वर्ष
  • शासन के आदेशानुसार आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट रहेगी।
  • आवेदक की आयुसीमा की गणना 29 अगस्त 2023 से की जाएगी।

Railway RRC CR Bharti 2023 Online Form Fees

वर्गफीस
General/ EWS/ OBC100/-
SC/ ST/ PH0/-
सभी वर्ग की महिला आवेदकों के लिए0/-
  • आवेदन फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन होगा।

Railway RRC CR Apprentice Online Form 2023 Important Dates

चरणदिनांक
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्रारम्भ होने की तिथि29 अगस्त 2023
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि28 सितम्बर 2023 शाम 05 बजे तक

Railway RRC CR Recruitment 2023 Selection Process

आवेदक का चयन मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट बनाने से सम्बंधित सभी नियमो की जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है।

How to Apply for Railway RRC CR Vacancy 2023?

★ सबसे पहले CR RRC की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें।
★ उसके बाद “RRC Apprentice Notification” लिंक पर क्लिक करें और इसे ध्यान से पढ़ें।
★ अब “Click Here to Register” लिंक पर क्लिक करें, और रजिस्ट्रेशन करे।
★ अब लॉगिन करके अपनी सभी व्यक्तिगत और अन्य विवरण सावधानी से भरें।
★ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें।
★ जांचें कि सभी विवरण सही हैं या नहीं।
★ अंत में ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करें।
★ सभी पंजीकरण विवरणों को नोट करें और आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्रिंट करें।

Railway RRC CR Recruitment 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Railway RRC CR Bharti 2023 FAQs

प्रश्न: Railway RRC CR Recruitment 2023 के लिए कैसे आवेदन करे?

उत्तर: आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

प्रश्न: Railway RRC CR Vacancy 2023 की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 28/09/2023

Leave a Comment