Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2021 || रेलवे RRC ER अपरेंटिस भर्ती 2021 – 3366 पद

Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRC), भारतीय पूर्वी रेलवे (ER), में Apprentice के पदों पर भर्ती आमंत्रित की गई है। आईटीआई पास आवेदकों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है। रेलवे RRC ER अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं, अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में Railway Apprentice Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 4 अक्टूबर 2021 से 3 नवम्बर 2021 तक चलेगी।

All details about Railway RRC NR Vacancy 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

यदि आप रेलवे RRC ER अपरेंटिस भर्ती 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2021
Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2021

RRC ER Apprentice Bharti 2021 Short Details

Departmentरेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRC)
Post Nameरेलवे ट्रेड अपरेंटिस
Total Post3366 पद
विज्ञापन क्रमांकRRC-ER/Act Apprentices/2020-21
Qualification10वीं + आईटीआई
Apply Modeऑनलाइन मोड
Locationपूर्वी राज्य
Starting Date04/10/2021
Close Date03/11/2021

Railway RRC ER Apprentice Job Qualification शैक्षणिक योग्यता

पद का नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
Apprentice (अप्रेंटिस)3366 पद10th पास और सबंधित ट्रेड से आईटीआई पास

वर्ग के अनुसार डिवीज़न में भर्ती

Division NameGeneral
(UR)
EWSOBCSCSTTotal
सियालदाह458111303167841123
जमालपुर वर्कशॉप2736818410152678
हावड़ा270651779849659
कांचरापाड़ा वर्कशॉप8219502613190
आसनसोल वर्कशॉप167411126230412
लिलुआ8520543114204
मालदा431026147100
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

Railway RRC NR Age Limit उम्मीदवार की आयु सीमा (20/10/2021 को)

न्यूनतम/ अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु15 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु24 वर्ष
  • आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है।

RRC ER Apprentice Aplication Fee आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / EWS/ ओबीसी वर्ग के लिए100/-
एससी / एसटी/ विकलांग वर्ग के लिए0/-
महिला आवेदकों के लिए0/-

रेलवे ईस्टर्न रीजन भर्ती अंतिम तिथि महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि04/10/2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि03/11/2021 शाम 06 बजे तक

फॉर्म भरने के लिए दस्तावेज

  • फोटो और हस्ताक्षर
  • 10वी मार्कशीट
  • आईटीआई मार्कशीट
  • प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड

RRC ER Trade Apprentice Selection Process चयन प्रक्रिया

उम्‍मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देना होगी बल्कि 10वीं में प्राप्‍त नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्‍ट तैयार की जाएगी

रेलवे RRC ER अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करे ?

Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने का तरीका
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, RRC ER Recruitment Notification 2021 का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Now लिंक पर क्लिक करे, अब यहाँ Register करे और लॉगिन करे।
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

RRC ER Trade Apprentice Online Form आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि Railway Recruitment Cell RRC ER Region Various Trade Apprentice Recruitment 2021 Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

Leave a Comment