Railway Recruitment: रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन, पूर्वी रेलवे में अपरेंटिस के 3115 पदों पर भर्ती

Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2022: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) द्वारा भारतीय पूर्वी रेलवे (ER) में अपरेंटिस के पदों पर भर्ती आमंत्रित की गई है। दसवीं और आईटीआई पास आवेदकों के लिए Railway RRC ER Apprentice के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है। पूर्वी रेलवे द्वारा 3115 पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2022 है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं, अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में Railway Apprentice Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं। रेलवे में अपरेंटिस करने का सुनहरा मौका है।

यदि आप रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2022 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2022
Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2022

Table of Contents

Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2022 Short Details

Departmentरेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC)
Post Nameरेलवे ट्रेड अपरेंटिस
Total Post3115 पद
विज्ञापन क्रमांकRRC-ER/Act Apprentices/2022-23
Qualification10वीं + आईटीआई
Apply Modeऑनलाइन मोड
Locationपूर्वी राज्य
Starting Date30/09/2022
Close Date29/10/2022
अन्य सरकारी नौकरियां
Join Telegram
MPPEB Group 2 Recruitment 2022
Indore Govt College Recruitment 2022
CRPF Constable Bharti 2022
MP Election Office Jabalpur Recruitment 2022

Railway RRC ER Apprentice Educational Qualification

पद का नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
Apprentice (अप्रेंटिस)3115 पद10th पास और निचे दी गई किसी एक ट्रेड से आईटीआई पास।
ट्रेड के नाम: वेल्डर, शीट मेटल वर्कर, लाइनमैन, वायरमैन, कारपेंटर, पेंटर (जनरल)

Railway RRC ER Apprentice Vacancy Division Wise

Division NameTotal
सियालदाह440
जमालपुर वर्कशॉप667
हावड़ा659
कांचरापाड़ा वर्कशॉप187
आसनसोल वर्कशॉप412
लिलुआ612
मालदा138

Railway RRC ER Apprentice Age Limit

न्यूनतम/ अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु15 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु24 वर्ष
  • आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है।
  • आयु सीमा की गणना 29 अक्टूबर 2022 से की जाएगी।

Railway RRC ER Apprentice Aplication Fee

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / EWS/ ओबीसी वर्ग के लिए100/-
एससी / एसटी/ विकलांग वर्ग के लिए0/-
महिला आवेदकों के लिए0/-

Railway RRC ER Apprentice Bharti 2022 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि30/09/2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि29/10/2022

फॉर्म भरने के लिए दस्तावेज

  • फोटो और हस्ताक्षर
  • 10वी मार्कशीट
  • आईटीआई मार्कशीट
  • प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड

Railway RRC ER Apprentice Selection Process

उम्‍मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देना होगी बल्कि 10वीं में प्राप्‍त नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्‍ट तैयार की जाएगी।

How to apply for Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2022?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, RRC ER Recruitment Notification 2022 का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक पर क्लिक करे, अब यहाँ Register करे और लॉगिन करे।
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

Railway RRC ER Apprentice Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि Railway Recruitment Cell RRC ER Region Various Trade Apprentice Recruitment 2022 Notification भली भांति पढ़ लेवे, उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

Railway RRC ER Apprentice FAQs

प्रश्न: अभी रेलवे में कौन सी भर्ती निकली है?

उत्तर: रेलवे द्वारा पूर्वी रेलवे में अपरेंटिस के पदों पर भर्ती निकली है।

प्रश्न: पूर्वी रेलवे में कितने पदों पर भर्ती निकली है?

उत्तर: कुल 3115 पदों पर भर्ती निकली है।

प्रश्न: Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2022 के फॉर्म की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2022 है।

प्रश्न: Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2022 के लिए आवेदन कैसे करे?

उत्तर: इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना है। जिसकी डायरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

प्रश्न: Railway RRC ER Apprentice के लिए सैलरी कितनी मिलेगी?

उत्तर: चुने हुए उम्मीदवारों के ग्रेड पे-1800 के अनुसार सैलरी मिलेगी।

प्रश्न: रेलवे से अपरेंटिस करने का क्या फायदा है?

उत्तर: रेलवे से अपरेंटिस करने वाले उम्मीदवारों के लिए नौकरी मिलने के अवसर बढ़ जाते है।

प्रश्न: Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2022 के लिए आईटीआई में क्या ट्रेड होना चाहिए ?

उत्तर: ट्रेड के नाम: वेल्डर, शीट मेटल वर्कर, लाइनमैन, वायरमैन, कारपेंटर, पेंटर (जनरल)

Leave a Comment