Railway SCR Apprentice Recruitment 2023; रेलवे में निकली 4000 से अधिक पदों पर भर्ती

Railway SCR Apprentice Recruitment 2023 के तहत दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) में अपरेंटिस (Apprentice) के पद पर भर्ती के लिए 30 दिसंबर 2022 को ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। Railway Recruitment Cell South Central Railway (RRC SCR) में कुल 4103 पदों पर Various Trade Apprentice 2023 के लिए भर्ती आमंत्रित की है। दसवीं और आईटीआई पास आवेदकों के लिए रेलवे से अप्रेंटिसशिप करने का सुनहरा मौका है। South Central Railway Apprentice Recruitment 2023 in Hindi ध्यान से पढ़ें।

Railway SCR Apprentice Recruitment 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो साउथ सेंट्रल रेलवे द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में Railway SCR Act Apprentices Online Form 2023 प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2023 शाम 05 बजे तक है। RRC SCR Recruitment 2023 Notification PDF फाइल की लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

All details about RRC SCR Apprentice Vacancy 2022-23 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below- 

यदि आप दक्षिण सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2023 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

Railway SCR Apprentice Recruitment 2023
Railway SCR Apprentice Recruitment 2023

Railway SCR Apprentice Recruitment 2023 Short Notification

Department NameRailway Recruitment Cell South Central Railway (RRC SCR)
Advt No.SCR/P-HQ/RRC/111/Act. App/2022
Post TitleRailway SCR Apprentice Recruitment 2023
Post NameApprentice
Total Post4103 Posts
Starting Date30/12/2022
Last Date of Submission29/01/2023
Education Qualification10th & ITI
Selection ProcessMerit
Official Websitehttps://scr.indianrailways.gov.in/

RRC SCR Apprentice Vacancy 2023 Details

Railway SCR Apprentice Recruitment 2023 के द्वारा रेलवे में 4103 पदों पर युवाओ का चयन किया जायेगा। इस भर्ती के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे।

पद नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
अपरेंटिस (Apprentice)4103दक्षिण सेंट्रल रेलवे भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ दसवीं पास होना चाहिए और SCVT/ NCVT से आईटीआई पास होना चाहिए।

Railway Trade Apprentice Recruitment 2023 Trade-wise Details

ट्रेड का नामकुल पद
AC मैकेनिक250
कारपेंटर18
डीजल मैकेनिक531
इलेक्ट्रीशियन1019
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक92
फिटर1460
मशीनिस्ट71
मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस05
Mill Wright Maintenance MMW24
पेंटर80
वेल्डर553
कुल4103

Railway SCR Apprentice Recruitment 2023 Age Limit as on 30/12/2022

न्यूनतम आयु 15 वर्ष हो
अधिकतम आयु 24 वर्ष हो
Railway SCR Apprentice Recruitment 2023 के लिए आरक्षित वर्ग को सरकार के नियम अनुसार आयु सीमा में छूट अलग से रहेगी।

South Central Railway Apprentice 2023 Application Fees

जनरल/ EWS वर्ग के लिए – 100/-
ओबीसी वर्ग के लिए – 100/-
एससी /एसटी / दिव्यांग वर्ग के लिए – 0/-
सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारो के लिए – 0/-
फॉर्म भरने के लिए शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड या भीम यूपीआई के माध्यम से कर सकते है।

SCR Apprentice Recruitment 2023 Important Dates

आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि30/12/2022
फार्म भरने की अंतिम तिथि29/01/2023 शाम 05 बजे तक
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि29/01/2023

RRC SCR Apprentice Apply Online 2023 Uploading Documents

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • 10th मार्कशीट
  • आईटीआई मार्कशीट
  • प्रमाण पत्र (यदि कोई लागु हो तो)

South Central Railway Apprentice Recruitment 2023 Selection Proces

उम्मीदवार का चयन मेरिट और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर होगा। RRC SCR Vacancy 2023 के लिए दसवीं कक्षा के मार्क्स के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी।

How to Apply for Railway SCR Apprentice Recruitment 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, Railway SCR Apprentice Recruitment 2023 Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें या ऑफिशियल वेबसाइट https://scr.indianrailways.gov.in/ पर जाये।
03. अब Registration लिंक पर क्लिक करे और रजिस्ट्रेशन करे फिर लॉगिन पर क्लिक कर लॉगिन करे।
04. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
04. Railway SCR Various Trade Apprentice 2023 आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. अब आपके Job Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें

RRC SCR Recruitment 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह South Central Railway भर्ती 2023 के प्रकाशित विज्ञापन को पूर्ण रूप से पढ़ें तथा आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता को सुनिश्चित करें।

Railway SCR Apprentice Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: RRC SCR Apprentice Recruitment 2023 के लिए कैसे आवेदन करे?

उत्तर: Railway Recruitment Cell South Central Railway Apprentice 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है, जिसकी प्रोसेस इसी पोस्ट में बताई गई है।

प्रश्न: RRC SCR Apprentice Vacancy 2022-23 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 29/01/2023 शाम 05 बजे तक

2 thoughts on “Railway SCR Apprentice Recruitment 2023; रेलवे में निकली 4000 से अधिक पदों पर भर्ती”

Leave a Comment