रेलवे स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (STBA) भर्ती 2023, दसवीं पास करे आवेदन, नोटिफिकेशन चेक करे

Railway STBA Recruitment 2023: पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) भोपाल द्वारा 27 रेलवे स्टेशनों के लिए स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (STBA) की नियुक्ति की जाएगी। Railway STBA Recruitment 2023 के तहत NSG4, NSG5 और NSG6 श्रेणी के रेलवे स्टेशनों में युवाओ को नियुक्त किया जायेगा। रेलवे द्वारा स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (STBA) की नियुक्ति के लिए टेंडर जारी किया है जिसके लिए कोई भी दसवीं पास आवेदक आवेदन कर सकते है। इस टेंडर के लिए आवेदन फॉर्म 05 सितम्बर 2023 से स्वीकार किये जा रहे है। आगे इसी पोस्ट में Railway Ticket Booking Agent Recruitment 2023 Notification की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।

Railway STBA Recruitment 2023 के लिए योग्य आवेदक निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि के पूर्व रेलवे भोपाल के पते पर भेज सकते है। इस भर्ती के तहत आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि 03 अक्टूबर 2023 दोपहर 03 बजे तक है। Railway STBA Bharti 2023 से जुडी अधिक जानकारी निचे विस्तार से दी गई है।

Railway STBA Recruitment 2023

पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) भोपाल द्वारा संविदा आधार पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (STBA) की नियुक्ति के लिए नोटिस जारी किया है। निचे दिए गए स्टेशन पर चुने हुए स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (STBA) यात्रियों को अनारक्षित यात्रा टिकट (UTS), प्लेटफॉर्म टिकट, एवं सीजन टिकिट सहित सभी प्रकार के गैर रियायती अनारक्षित टिकट जारी कर सकेंगे तथा स्टेशन मास्टर के अनुमोदन के पश्चात रियायती अनारक्षित टिकट भी जारी सकेंगे।

Railway STBA Vacancy 2023 Overview

विभाग का नामपश्चिम मध्य रेलवे (WCR) भोपाल
पद का नामस्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (STBA)
स्टेशनों की संख्या27
लोकेशनभोपाल
शैक्षणिक योग्यतादसवीं
सैलरीकमिशन आधारित
अंतिम तिथि03 अक्टूबर 2023 दोपहर 03 बजे तक
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://wcr.indianrailways.gov.in/

Railway STBA Recruitment Details 2023

रेलवे स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट भर्ती 2023 के तहत जिन 27 स्टेशनों पर बुकिंग एजेंट को नियुक्त किया जायेगा, उनकी जानकारी निचे दी गई है। स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (STBA) की नियुक्ति 1 से 3 साल तक के लिए होगी, आवेदकों को प्रत्येक स्टेशन पर एक काउंटर दिया जायेगा। आवेदक अपनी पसंद के अनुसार किसी भी एक स्टेशन के लिए आवेदन फॉर्म जमा कर सकते है। आवेदन करने से पहले निचे दी गई अन्य महातपवूर्ण जानकारी का भी अध्ययन करे।

Railway STBA Bharti 2023 Eligibility

  • आवेदक कम से कम दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक जिस स्टेशन के लिए आवेदन करना चाहते है वह उसी जिले का निवासी होना चाहिए।

Railway STBA Recruitment 2023 Important Dates

नोटिस जारी करने की तिथि05 सितम्बर 2023
दस्तावेज डाउनलोड करने की तिथि05 सितम्बर 2023
दस्तावेज डाउनलोड करने की अंतिम तिथि03 अक्टूबर 2023
टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि03 अक्टूबर 2023 दोपहर 03 बजे तक
टेंडर खुलने की तिथि03 अक्टूबर 2023 दोपहर 03:30 बजे तक
लेटेस्ट पॉपुलर पोस्ट
Coast Guard AC Recruitment 2023
MP Jila Office Recruitment 2023
MPPSC Recruitment 2023
RPSC Statistical Officer Recruitment 2023
UPPSC ATP Recruitment 2023

Railway STBA Vacancy 2023 Application Fees

Railway STBA Vacancy 2023 के लिए सभी वर्ग के आवेदकों को 1180/- रूपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। चूँकि यह टेंडर है इसलिए आवेदक को बयाना भी जमा करना होगा, जिसके बारे में निचे दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन में जानकारी चेक कर सकते है।

How to apply for Railway STBA Recruitment 2023?

  • सबसे पहले आप निचे दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ें और अपनी योग्यता चेक करे और रेलवे की शर्तो को ध्यान से पढ़ें।
  • इसके बाद नोटिफिकेशन में दिए गए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करे और आवेदन फॉर्म में जानकारी भरकर अपने दस्तावेजों के साथ निचे दिए गए पते पर जमा करे।
  • आवेदन जमा करने का पता: वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल के कार्यालय में रखे बॉक्स में निर्धारित तिथि तक जमा करना होगा।
  • सील बंद लिफाफे के ऊपर आप जिस स्टेशन के लिए आवेदन करना चाहते है उसका नाम और साथ में स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (STBA) की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा होना चाहिए।
  • डाक द्वारा आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
  • आवेदन करने से पहले निचे दिए गए नोटिफिकेशन का अच्छे से अध्ययन करे इसके बाद ही इस टेंडर के लिए आवेदन करे।

Railway STBA Recruitment 2023 Important links

Download Offcial NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

व्हाट्सएप्प या टेलीग्राम पर सरकारी नौकरियों की जानकारी पाने के लिए यहाँ क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन हो सकते है Click Here


2 thoughts on “रेलवे स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (STBA) भर्ती 2023, दसवीं पास करे आवेदन, नोटिफिकेशन चेक करे”

Leave a Comment