Rajasthan High Court System Assistant Recruitment 2024; राजस्थान हाईकोर्ट में निकली सिस्टम असिस्टेंट के पदों पर भर्ती

Rajasthan High Court System Assistant Recruitment 2024: राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा सिस्टम असिस्टेंट के 230 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ग्रेजुएशन उत्तीर्ण आवेदकों के लिए राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। राजस्थान हाई कोर्ट सिस्टम असिस्टेंट भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 04 जनवरी 2024 से प्रारम्भ होंगे। इस आर्टिकल में आगे Rajasthan High Court System Assistant Notification 2024 की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।

Rajasthan High Court System Assistant Recruitment 2024 के लिए योग्य आवेदक अंतिम तिथि के पूर्व राजस्थान हाई कोर्ट की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। राजस्थान हाई कोर्ट सिस्टम असिस्टेंट भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 फरवरी 2024 है। Rajasthan High Court System Assistant Bharti 2024 के लिए आवेदन करने की लिंक और नोटिफिकेशन की लिंक आगे दी गई है।

Rajasthan High Court System Assistant Recruitment 2024 Overview

विभाग का नामराजस्थान हाईकोर्ट
विज्ञापन क्रमांक2248
पद का नामसिस्टम असिस्टेंट (System Assistant)
कुल पद230 पद
सैलरी26300-83500/- रूपये
योग्यताग्रेजुएशन
आयु सीमा18-40 Years
अंतिम तिथि03/02/2024
आवेदन का माध्यमonline
ऑफिसियल वेबसाइट https://hcraj.nic.in/

Rajasthan High Court System Assistant Vacancy 2024 Details

पद का नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
सिस्टम असिस्टेंट (System Assistant)230 पदआवेदक के पास कंप्यूटर साइंस विषय से इंजीनियरिंग डिग्री या बीएससी होना चाहिए या किसी भी विषय से ग्रेजुएशन के साथ कंप्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए।

Rajasthan High Court System Assistant Bharti 2024 Age Limit

न्यूनतम/अधीकतमआयु सीमा
न्यूनतम आयुसीमा18 साल
अधिकतम आयुसीमा40 साल
  • आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2025 से की जाएगी।
  • शासन द्वारा आरक्षित वर्ग को आयुसीमा में छूट रहेगी।
Latest Popular Post
MP CPCT Exam Form Jan 2024
UP Police Constable Recruitment 2024
Army Public School Bhopal Recruitment 2024
IOCL Apprentice Recruitment 2023

Rajasthan High Court System Assistant Application Form Fees

जनरल के लिए – 750/-
EWS/ ओबीसी के लिए – 600/-
एससी /एसटी के लिए – 450/-
दिव्यांग के लिए – 450/-
फॉर्म भरने के लिए शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड या भीम यूपीआई के माध्यम से कर सकते है।

Rajasthan High Court System Assistant Recruitment 2024 Important Dates

आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि04/01/2024
फार्म भरने की अंतिम तिथि03/02/2024
फ़ीस भुगतान तिथि04/02/2024

Rajasthan High Court System Assistant Bharti 2024 Documents

  • फोटो और हस्ताक्षर
  • दसवीं की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • जाती प्रमाण पत्र
  • अन्य आवश्यक दस्तावेज

Rajasthan High Court System Assistant Vacancy 2024 Selection Process

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, कंप्यूटर टाइपिंग, इंटरव्यू और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर होगा।

Rajasthan High Court Scheme & Syllabus

लिखित परीक्षा:

विषय का नामअधिकतम अंक
पार्ट A- कंप्यूटर नॉलेज80
पार्ट B- जनरल नॉलेज & इंग्लिश20
  • न्यूनतम मार्क्स: तीनो पार्ट के लिए न्यूनतम मार्क्स SC/ ST/ PH के लिए 40 और अन्य आवेदक के लिए 45 है।
  • ऊपर दिए गए हर विषय के लिए 100 वैकल्पिक प्रश्न होंगे और हर प्रश्न के लिए 01 नंबर होंगे।
  • ऊपर दिए गए टेस्ट के लिए कुल 02 घंटे का समय दिया जायेगा।
  • यह टेस्ट OMR शीट पर देना होगा।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

कंप्यूटर टाइपिंग और एफिशिएंसी टेस्ट:

पेपरसमयअधिकतम अंक
पेपर-1 स्पीड टेस्ट (हिंदी/इंग्लिश)5 मिनिट25
पेपर-2 एफिशिएंसी टेस्ट20 मिनिट50
  • न्यूनतम मार्क्स: दोनों पार्ट के लिए अलग अलग न्यूनतम मार्क्स SC/ ST/ PH के लिए 20 और अन्य आवेदक के लिए 22.5 है।
  • कंप्यूटर टेस्ट में हिंदी के लिए कृति देव 010 और इंग्लिश के लिए CALIBRI फॉण्ट दिया जायेगा।
  • स्पीड कम से कम 8000 key depressions per hour होना चाहिए।

How to apply for Rajasthan High Court System Assistant Recruitment 2024?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, Rajasthan High Court Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद निचे दी गई Apply Online लिंक को क्लिक करें।
03. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
04. आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. अब आपके Job Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

Rajasthan High Court System Assistant Online Form Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment