RBI Assistant Recruitment 2023: रिजर्व बैंक असिस्‍टेंट भर्ती नोटिफिकेशन जारी, ऑनलाइन आवेदन करे

RBI Assistant Recruitment 2023: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा सहायक (Assistant) के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आरबीआई असिस्टेंट भर्ती 2023 के तहत 450 पदों पर ग्रेजुएशन पास युवाओ का चयन किया जायेगा। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 13 सितम्बर 2023 से प्रारम्भ हो चुके है। इस पोस्ट में आगे RBI Assistant Recruitment 2023 Notification की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।

RBI Assistant Recruitment 2023 के लिए योग्य आवेदक अंतिम तिथि के पूर्व RBI की ऑफिसियल वेबसाइट https://opportunities.rbi.org.in/Scripts/index.aspx के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आरबीआई सहायक रिक्रूटमेंट 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 04 अक्टूबर 2023 है। RBI Assistant Recruitment 2023 से जुडी अधिक जानकारी इसी पोस्ट में आगे शेयर की गई है।

RBI Assistant Recruitment 2023

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा भर्ती विज्ञापन दिनांक 13 सितम्बर 2023 को जारी किया गया है। RBI Assistant Vacancy 2023 Notification के अनुसार आवेदकों का चयन असिस्टेंट के 450 पदों पर किया जायेगा। इस भर्ती में आवेदकों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया असिस्टेंट भर्ती 2023 के लिए परीक्षा का आयोजन 21 अक्टूबर 2023 से किया जायेगा। आइये अब भर्ती के बारे में विस्तार से जानकारी देखते है।

RBI Assistant Recruitment 2023 Overview

विभाग का नामभारतीय रिज़र्व बैंक (RBI)
पद का नामसहायक (Assistant)
कुल पद450 पद
भर्ती का प्रकाररेगुलर
नियुक्ति स्थानभारत
सैलरी47849/- रूपये
योग्यताग्रेजुएशन
आयु सीमा20-28 वर्ष
अंतिम तिथि04/10/2023
आवेदन का माध्यमonline
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://opportunities.rbi.org.in/

RBI Assistant Recruitment 2023 Details

RBI Assistant Vacancy 2023 के तहत कुल 450 पदों पर भर्ती निकली है। निचे दिए गए टेबल में आप RBI Office Wise Vacancy देख सकते है।

Office NameLanguageGen.EWSOBCSCSTTotal
BhopalHindi5100612
Kanpur & LucknowHindi285912155
JaipurHindi301015
New DelhiHindi17281028
NagpurMarathi / Hindi9130619
ChandigarhPunjabi / Hindi8255121
PatnaHindi / Maithili4131110
JammuUrdu / Hindi / Kashmiri10134018
AhmedabadGujarati6140213
BengaluruKannada2351811158
BhubaneswarOriya6122819
ChennaiTamil8131013
GuwahatiAssamese / Bengali / Khasi / Manipuri / Bodo / Mizo11241826
HyderabadTelugu6142114
KolkataBengali / Nepali11205422
MumbaiMarathi / Konkani76100015101
Thiruvananthapuram & KochiMalayalam10140116

RBI Assistant Recruitment 2023 Educational Qualification

RBI Assistant Recruitment 2023 के लिए आवेदक ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही आवेदक को सम्बंधित ऑफिस की लोकल भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए।

लेटेस्ट पॉपुलर पोस्ट
MP Metro Junior Assistant Recruitment 2023
AIIMS Bhopal Vacancy 2023
MP PWD Recruitment 2023

RBI Assistant Recruitment 2023 Salary

RBI Assistant Vacancy 2023 के तहत चयनित उम्मीदवार को 47849 रूपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी। इसके अलावा अन्य भत्ते भी दिए जायेंगे। इसके बारे में अधिक जानकारी RBI बैंक द्वारा जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन में चेक कर सकते है।

RBI Assistant Recruitment 2023 Age Limit

RBI Assistant Bharti 2023 के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 सितम्बर 2023 के आधार पर की जाएगी।

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु20 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु28 वर्ष

RBI Assistant Recruitment 2023 Important Dates

RBI सहायक भर्ती 2023 के लिए आवेदन फॉर्म 13 सितम्बर 2023 से अंतिम तिथि 04 अक्टूबर 2023 तक भरे जायेंगे। RBI Assistant Recruitment 2023 के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 21-23 अक्टूबर 2023 को किया जा सकता है।

ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि13/09/2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि04/10/2023
प्रारंभिक परीक्षा तिथि21-23 अक्टूबर 2023
मुख्य परीक्षा तिथि02 दिसंबर 2023

RBI Assistant Recruitment 2023 Application Fees

RBI Assistant Vacancy 2023 के लिए केटेगरी के अनुसार आवेदन फीस की जानकारी निचे टेबल में दी गई है। आवेदक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग के द्वारा आवेदन फीस का भुगतान कर सकते है।

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग / EWS450/- + GST
अनु. जाति / अनु. जनजाति / दिव्यांग/ EXS50/- + GST

RBI Assistant Recruitment 2023 Documents

RBI Assistant Vacancy 2023 के लिए आवेदन करते समय आवेदक को निचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • Email Id
  • Mobile Number
  • आधार कार्ड
  • ग्रेजुएशन मार्कशीट

RBI Assistant Recruitment 2023 Selection Process

RBI Assistant Vacancy 2023 के तहत आवेदकों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और भाषा दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।

RBI Assistant Recruitment 2023 Exam Pattern

RBI Assistant Recruitment 2023 exam Pattern

How to apply for RBI Assistant Recruitment 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, RBI Assistant Notification 2023 का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें ।
03. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
04. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
05. अब आपके RBI Assistant Online Form 2023 फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

RBI Assistant Recruitment 2023 Important Links

Apply Online for RBI Assistant
RBI Assistant Vacancy Official Notification
RBI Official Website

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि RBI Assistant Job Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

RBI Assistant Bharti 2023 FAQs

प्रश्न: RBI Assistant Bharti 2023 के फॉर्म कब से भरे जायेंगे?

उत्तर: 13 सितम्बर 2023

प्रश्न: RBI Assistant Vacancy 2023 की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 04 अक्टूबर 2023

प्रश्न: आरबीआई असिस्टेंट भर्ती के लिए कैसे आवेदन करे?

उत्तर: आवेदक को RBI की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना है।

Leave a Comment