RBI Junior Engineer Recruitment 2023: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में निकली जूनियर इंजीनियर की भर्ती

RBI Junior Engineer Recruitment 2023: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। RBI द्वारा Junior Engineer सिविल और इलेक्ट्रिकल के 35 पदों पर भर्ती निकली है। इंजीनियरिंग डिप्लोमा और डिग्री पास आवेदक के लिए RBI में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। योग्य आवेदक आरबीआई बैंक जूनियर इंजीनियर भर्ती 2023 के लिए बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

आरबीआई जूनियर इंजीनियर भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार, जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि 30 जून 2023 के पूर्व ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में दी गयी जानकारी के माध्यम से Online Junior Engineer Vacancy 2023 Form प्रस्तुत कर सकते है। भर्ती से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी इसी पोस्ट मे निचे दी गई है।

All details about RBI Junior Engineer Bharti 2023 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

RBI Junior Engineer Recruitment 2023 Overview

बैंक का नामरिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)
पद का नामजूनियर इंजीनियर
सैलरी₹33900 – ₹71000/-
कुल पद35 पद
जॉब का प्रकारBank Jobs
योग्यताDiploma/ Degree
आयुसीमा20 से 30 वर्ष
अंतिम तिथि30/06/2023
आवेदन का माध्यमOnline
चयन प्रक्रियाऑनलाइन परीक्षा, लैंग्वेज टेस्ट और इंटरव्यू
official websitehttps://opportunities.rbi.org.in/
RBI Junior Engineer Recruitment 2023

RBI Junior Engineer Recruitment 2023 Details

पद नामपदों की संख्या
जूनियर इंजीनियर (सिविल)29
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)06
कुल पद51 पद

RBI JE Bharti 2023 Educational Qualification

आवेदक के पास सबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिप्लोमा या डिग्री होना चाहिए साथ ही डिप्लोमा होल्डर्स को 2 वर्ष का अनुभव और डिग्री होल्डर्स को 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। योग्यता से सबंधित अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए नोटिफिकेशन को चेक करे।

लेटेस्ट पॉपुलर पोस्ट
Railway ICF Apprentice Recruitment 2023
IB JIO Recruitment 2023
Jharkhand Excise Constable Recruitment 2023
Delhi DDA Bharti 2023
MP Collector Office Jabalpur Recruitment 2023

RBI Junior Engineer Recruitment 2023 Age Limit

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु20 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु30 वर्ष
  • आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है
  • आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जून 2023 से की जाएगी।

RBI Junior Engineer Vacancy 2023 Application Fees

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य वर्ग के लिए450/-
ओबीसी वर्ग के लिए450/-
एससी / एसटी / दिव्यांग वर्ग के लिए50/-

RBI Junior Engineer Recruitment 2023 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि09/06/2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि30/06/2023
परीक्षा तिथि15/07/2023

RBI Junior Engineer Vacancy 2023 Documents

  • फोटो और हस्ताक्षर
  • बाएं अंगूठे का निशान
  • एजुकेशनल मार्कशीट
  • Declaration लिखकर अपलोड करना है: “I, _ (Name of the candidate), hereby declare that all the information submitted by me in the application form is correct, true and valid. I will present the supporting documents as and when required.”

RBI Junior Engineer Recruitment 2023 Selection Process

  • भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/कंप्यूटर आधारित परीक्षा और INTERVIEW के आधार पर होगा.
  • लिखित परीक्षा 300 अंको की होगी जिसके लिए 150 मिनिट का समय दिया जायेगा |
  • Phase I – Online Examination
  • Phase II – Language Proficiency Test

Written Exam Syllabus

Name of Tests (Objective)No. of QuestionsMaximum Marks
(Total Weighted Score)
Total Time
General Intelligence and Reasoning505030
Engineering Discipline Paper I4010040
Engineering Discipline Paper II4010040
English Language505040
Total180300150 मिनिट

How To Apply for RBI Junior Engineer Recruitment 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, RBI Junior Engineer Notification 2023 का अवलोकन करें।
02. उसके बाद “Apply Online” लिंक पर क्लिक करे, अपना रजिस्ट्रेशन करे।
03. अब एप्लीकेशन नंबर और जन्म तारीख के साथ लॉगिन करके अपनी जानकारी भरे।
04. अब फॉर्म को अच्छे से चेक करके पेमेंट करे।
05. फॉर्म सफलता पूर्वक जमा हो जायेगा।
06. और आगे भविष्य के लिए फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

RBI Junior Engineer Recruitment 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि RBI Junior Engineer Vacancy 2023 Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

यदि आप RBI Junior Engineer Recruitment 2023 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

RBI JE Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: RBI JE Recruitment 2023 में कितने पदों पर भर्ती निकली है?

उत्तर: 35 पद

प्रश्न: RBI Junior Engineer Vacancy Online Form 2023 के फॉर्म कब से स्टार्ट होंगे?

उत्तर: 09/06/2023

प्रश्न: RBI Junior Engineer Bharti 2023 की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 30/06/2023

1 thought on “RBI Junior Engineer Recruitment 2023: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में निकली जूनियर इंजीनियर की भर्ती”

Leave a Comment