RBI Officer Grade B Phase 2 Result 2021 || RBI Recruitment 2021 |

RBI Officer Grade B Phase 2 Result 2021: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) में RBI Officer Grade B भर्ती की तलाश कर रहे युवा युवतियों के लिए RBI Officer Jobs  पाने का सुनहरा मौका था, अभी हाल ही में Reserve Bank of India (RBI) में 322 पदों पर भर्ती आमंत्रित कि थी, जिसका रिजल्ट आ चूका है।

 आरबीआई ऑफिसर ग्रेड बी भर्ती परीक्षा 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में दी गयी जानकारी के माध्यम से Online RBI Grade B Vacancy 2021 Form प्रस्तुत कर सकते थे।

All details about RBI Officer B Bharti 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

यदि आप RBI Recruitment 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

पदों का विवरण

पद नामपदों की संख्याशैक्षणिक योग्यता
अधिकारी ग्रेड बी (सामान्य)270न्यूनतम 60% अंको के साथ बैचलर डिग्री, कक्षा 12वी और कक्षा 10 वी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50% अंक |
अधिकारी ग्रेड बी (डीईपीआर)29इकोनॉमिक्स / इकोनोमेट्रिक्स / क्वांटिटेटिव इकोनॉमिक्स / मैथमैटिकल इकोनॉमिक्स / इंटीग्रेटेड इकोनॉमिक्स कोर्स / फाइनेंस में 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50% अंक |
अधिकारी ग्रेड बी (डीएसआईएम)2355% अंकों के साथ सांख्यिकी / गणितीय सांख्यिकी / गणितीय अर्थशास्त्र / अर्थमिति / सांख्यिकी और सूचना विज्ञान में मास्टर डिग्री। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50% अंक |
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

उम्मीदवार की आयु सीमा ( 01 जनवरी 2021 को )

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु21 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु30 वर्ष
आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य वर्ग के लिए850/-
ओबीसी वर्ग के लिए850/-
एससी / एसटी / दिव्यांग वर्ग के लिए100/-

महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि28 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि15 फरवरी 2021
अधिकारी ग्रेड बी (डीआर)-जनरल चरण 1 और डीईपीआर और डीएसआईएम का पहला पेपर06 मार्च 2021
अधिकारी ग्रेड बी (डीआर)-जनरल का दूसरा एग्जाम1 अप्रैल 2021
अधिकारी ग्रेड बी डीईपीआर और डीएसआईएम का दूसरा पेपर31 मार्च 2021

आवेदन के लिए क्या दस्तावेज लगेंगे?

  • फोटो और हस्ताक्षर
  • बाएं अंगूठे का निशान
  • एजुकेशनल मार्कशीट
  • Declaration लिखकर अपलोड करना है: “I, _ (Name of the candidate), hereby declare that all the information submitted by me in the application form is correct, true and valid. I will present the supporting documents as and when required.”

RBI Officer Grade-B Selection Process 2021

उक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन
ऑनलाइन एग्जाम
साक्षात्कार के माध्यम से होगा। 

How To Download RBI Officer Grade B Phase 2 Result 2021?

आरबीआई ग्रेड बी अप्लीकेशन 2021 फेज 2 का रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें?
01. सबसे पहले नीचे दी हुई लिंक “Download Result” पर क्लिक करे |
02. रिजल्ट पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करे |
06. और आगे भविष्य के लिए रिजल्ट की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Download ResultClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि RBI Grade B Vacancy Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।