राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज में कक्षा आठवीं में प्रवेश के लिए आरआईएमसी प्रवेश परीक्षा 2021 दिसंबर माह में होगी। भारतीय राष्ट्रीय सैन्य कॉलेज देहरादून रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला अंतः सेवा शिक्षण संस्थान है यह कॉलेज 1920 में स्थापित हुआ जिसका प्रमुख उद्देश्य भारत की तीनो सेनाओं में छात्रों को पूर्ण रूप से तैयार करके राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे में अग्रिम प्रशिक्षण के लिए भेजना है। आरआईएमसी प्रवेश परीक्षा 2021 नोटिफिकेशन rimc.gov.in पर अपलोड किया गया है।
आरआईएमसी प्रवेश परीक्षा 2021 मैं आठवीं कक्षा में प्रवेश पाने के लिए केवल छात्र (बालक) ही आवेदन करने के पात्र हैं। प्रवेश केवल आठवीं कक्षा में ही होता है और किसी कक्षा में प्रवेश नहीं होता है। जुलाई 2022 के सत्र में प्रवेश के लिए RIMC Entrance Exam देश के चुनिंदा स्थानों पर 18 दिसंबर 2021 (शनिवार) को होगी।
व्हाट्सएप्प पर सरकारी नौकरियों की जानकारी पाने के लिए यहाँ क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप में ज्वाइन हो सकते है Click Here
rimc exam eligibility : आरआईएमसी शैक्षणिक योग्यता
राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून के जुलाई 2022 में प्रवेश के लिए उम्मीदवार को प्रवेश के समय अर्थात 1 जुलाई 2022 को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय में सातवीं कक्षा में अध्ययनरत या सातवीं कक्षा पास कर चुका हो।
rimc exam age limit : आरआईएमसी आयु सिमा
जुलाई 2022 में RIMC टेस्ट के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2022 को 11 1/2 वर्ष से कम और 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2009 से पहले और 1 जनवरी 2011 के बाद नहीं होना चाहिए।
rimc exam date 2021 : आरआईएमसी लिखित परीक्षा की रुपरेखा
- लिखित परीक्षा: लिखित परीक्षा 18 दिसंबर 2021 शनिवार को होगी
- मौखिक परीक्षा : मौखिक परीक्षा की तारीख बाद में बता दी जाएगी जिसमें परीक्षार्थी के बौद्धिक ज्ञान तथा व्यक्तित्व (पर्सनालिटी) प्रशिक्षण होगा। मौखिक परीक्षा केवल उन्ही उम्मीदवारों की होगी जो लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे। प्रत्येक विषय के प्रश्न पत्र एवं साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने होंगे साक्षात्कार के स्थान और समय की सूचना उन्हें मार्च 2022 के पहले सप्ताह में राज्य शिक्षा विभाग द्वारा दी जाएगी।
- स्वास्थ्य प्रशिक्षण: मौखिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को चुने हुए सैनिक अस्पतालों में स्वास्थ्य परीक्षण करवाना होगा। जिन उम्मीदवारों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा केवल उन्हीं को राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज आरआईएमसी में प्रवेश के लिए चुने जाने पर विचार किया जाएगा।
- परीक्षा केंद्र: परीक्षा केंद्र मध्यप्रदेश राज्य के प्रगत शैक्षणिक अध्ययन संस्थान भोपाल (पूर्व में शासकीय शिक्षा महाविद्यालय) पी.जी.बी.टी. केंपस बेरसिया रोड, भोपाल पिन कोड 462038 (फोन नंबर 0755-2735228) होगा।
RIMC Exam Time 2021 : आरआईएमसी लिखित परीक्षा विषय अनुसार टाइम
विषय | टाइम टेबल |
---|---|
गणित | 09:30 से 11:00 बजे तक |
सामान्य ज्ञान | 12:00 से 13:00 बजे तक |
अंग्रेजी | 14:30 से 16:30 बजे तक |
Latest Govt Jobs In India
- Army Rally Bharti Previous Year Paper In Hindi; आर्मी अग्निवीर भर्ती पिछले वर्ष के पेपर
- MP RTE Admission 2022-23 || एमपी आरटीई एडमिशन 2022, अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है।
- Railway ICF Apprentice Recruitment 2022; रेलवे कोच फैक्ट्री में अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती
- Indian Army Agniveer Rally Bharti 2022; इंडियन आर्मी में 8th/10th/12th पास के लिए भर्ती
- RRB Group D Exam Date; रेलवे आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा तिथि जारी, इस तारीख से होगी परीक्षा
- इंडियन आर्मी अग्निवीर रैली भर्ती तारीख जारी; जानें कब है आपके जिले की आर्मी रैली भर्ती 2022
- BIS Recruitment 2022; भारतीय मानक ब्यूरो में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, आज ही आवेदन करे
RIMC Scholarship 2021 : आरआईएमसी छात्रवृत्ति
छात्रों को योग्यता के आधार पर संबंधित राज्य सरकार द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है जिसकी राशि ₹10000 से ₹50000 वार्षिक होती है।
RIMC Admission Fees : शिक्षण शुल्क
वार्षिक शुल्क सामान्य जाति के उम्मीदवारों के लिए ₹107500 एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवार के लिए रुपए 93900 है जो कि समय समय पर बढ़ सकती है प्रवेश के समय जमानत के रूप में ₹30000 जमा करने होंगे यह राशि कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद वापस कर दी जाती है।
how to get admission in rimc राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज में प्रवेश कैसे ले
rashtriya indian military college के लिए आवेदन करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे :- |
01. आवेदन पत्र, विवरण पत्रिका एवं पुराने प्रश्न पत्र राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज गढ़ी कैंट देहरादून से प्राप्त कर सकते हैं |
02. इसके लिए आप फॉर्म शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से कर सकते है जो की सामान्य जाति के उम्मीदवार 600 रूपये एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवार 555 रूपये होगा। |
03. भुगतान के बाद आवेदन पत्र और विवरण पत्रिका एवं पुराने प्रश्नपत्र स्पीड पोस्ट से आपके यहाँ पर भेज दिए जायेंगे। |
04. केवल राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज से प्राप्त आवेदन पत्र ही मान्य होंगे। बाजार में मिलने वाले या फोटो कॉपी किए गए तथा बिना होलोग्राम (मुहर) के आवेदन पत्रों की मान्यता नहीं होगी। |
05. विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र (दो प्रतियों में) के साथ उम्मीदवार की पासपोर्ट आकार की फोटो, जन्म प्रमाण पत्र (नगर निगम, ग्राम पंचायत से) मूल निवासी प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र व प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित वर्तमान कक्षा में अध्यनरत का मूल रूप से फोटो सत्यापित किया हुआ प्रमाण पत्र सहित दिनांक 30 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन पत्र दो प्रतियों में भरकर मध्य प्रदेश राज्य के लिए प्रगत शैक्षणिक संस्थान भोपाल पी.जी.बी.टी. केंपस रोड, भोपाल 462038 के पास पहुंच जाने चाहिए। आवेदन पत्र के साथ का आधार कार्ड जमा कराना अनिवार्य है और जमा न कर पाने पर उम्मीदवार का आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाएगा। |
05. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले। |
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे। |
आरआईएमसी प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए महत्वपूर्ण लिंक
Online Application Fees Pay | click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | click Here |