RITES Recruitment 2022; रेल मंत्रालय के अंतर्गत अपरेंटिस के पदों पर भर्ती

RITES Recruitment 2022: Rail India Technical and Economic Services Private Limited (RITES) द्वारा सत्र 2022-2023 में अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। RITES कंपनी रेलवे मंत्रालय के अंतर्गत आती है। RITES द्वारा आईटीआई, डिप्लोमा और ग्रेजुएट अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जा रहे है। RITES Recruitment 2022 के आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार उम्मीदवार 31 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। RITES Vacancy 2022 की विस्तृत नियमपुस्तिका बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.rites.com पर उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की नियमपुस्तिका में उल्लेखित समस्त नियमो / जानकारी का अध्ययन करके ही आवेदन पत्र भरे।

आपसे अनुरोध है की सरकारी नौकरी की ताजा जानकारी पाने के लिए आप हमारे OFFICIAL TELEGRAM चैनल और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे।

RITES Recruitment 2022
RITES Recruitment 2022

RITES Recruitment 2022 Details

अप्रेंटिस केटेगरीपद संख्याशैक्षणिक योग्यतासैलरी
आईटीआई अपरेंटिस09आईटीआई पास10000/-
डिप्लोमा अपरेंटिस10इंजीनियरिंग डिप्लोमा12000/-
ग्रेजुएट अपरेंटिस (इंजीनियरिंग)57इंजीनियरिंग डिग्री 14000/-
ग्रेजुएट अपरेंटिस (नॉन-इंजीनियरिंग)15नॉन-इंजीनियरिंग ग्रेजुएट14000/-

Application Fee

सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए0/-

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि31 जुलाई 2022

How to apply for RITES Recruitment 2022?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, RITES Recruitment Notification 2022 का अवलोकन करें।
02. उसके बाद निचे दिए गए “Apply Online” लिंक पर क्लिक करे।
04. अप्रेंटिस पोर्टल पर आवेदक अपना रजिस्ट्रेशन करे, यदि पहले से रजिस्टर्ड है तो लॉगिन करे।
05. अप्रेंटिस पोर्टल पर “RITES LIMITED” कंपनी के लिए आवेदन करे।
06. निचे दिए गए नोटिफिकेशन में समस्त जानकारी दी गई है।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

Important Links

Apply Online (Graduate/Diploma)Click Here
Apply Online (ITI)Click Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment