RRB Group D Fee Refund Link: रेलवे ने जारी की फीस रिफंड करने की लिंक, बैंक डिटेल्स अपडेट करे

RRB Group D Fee Refund Link: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा ग्रुप डी का फॉर्म भरने वाले आवेदकों की फीस रिफंड के संबंध में ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदक अपनी फीस रिफंड पाने के लिए रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से अपनी Bank Details Update कर सकते है। फीस रिफंड सिर्फ उन्ही आवेदकों की होगी जिन्होंने कंप्यूटर आधारित परीक्षा में भाग लिया था।

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार योग्य आवेदक 14 अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023 शाम 05 बजे तक अपनी बैंक डिटेल्स अपडेट कर सकते है। बोर्ड सिर्फ उन्ही आवेदकों की फीस रिफंड करेगा जिन्होंने दिनांक 17 अगस्त 2022 से 11 अक्टूबर 2022 को हुई परीक्षा में भाग लिया था।

RRB Group D Fee Refund Link और ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है। आवेदक डायरेक्ट लिंक के द्वारा अपनी बैंक डिटेल्स अपडेट कर सकते है साथ ही रेलवे बोर्ड द्वारा जारी लेटेस्ट नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते है।

आरआरबी ग्रुप डी वैकेंसी डिटेल्स

Post NameGenOBCEWSSCSTTotalAge LimitEligibility
RRC 01/2019 Level I Group D Post42355273781038115559798410373918-33 Years as on 01/07/2019Class 10 High School Passed in Any Recognized Board in India. OR ITI Certificate in SCVT / NCVT

Important Links

Update Bank DetailsClick Here
Find Registration NumberClick Here
Fee Refund NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

RRB Group D Fee Refund FAQs

प्रश्न: आवेदक RRB Group D Fee Refund के लिए Bank Details कब तक अपडेट कर सकते है?

उत्तर: 14 अप्रैल से 30 अप्रैल तक

प्रश्न: RRB Group D Fee Refund Link 2023 कब एक्टिवेट होगी?

उत्तर: 14 अप्रैल 2023 सुबह 10 बजे

प्रश्न: RRB Group D Fee Refund के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर कहाँ से प्राप्त करे?

उत्तर: रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट पर फॉरगेट रजिस्ट्रेशन की लिंक दी गई है।

Leave a Comment