RRB Group D General Science Practice Set : यह प्रैक्टिस सेट उन विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो आने वाले दिनों में आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा ( RRB Group D Exam 2022) देने वाले हैं. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से RRB ग्रुप-डी परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गयी है, यह परीक्षा 23/02/2022 को आयोजित की जाएगी, फिलहाल तैयारी का आख़िरी पड़ाव चल रहा है, ऐसे में RRB ग्रुप डी की तैयारी कर रहे सभी अभ्यर्थीओं के लिए आज हम इस लेख के माध्यम से विगत वर्षों में पूछे गये सामान्य विज्ञान के 10 महत्वपूर्ण प्रश्नों को लेकर आये हैं, जो की रेलवे की परीक्षाओं में अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न साबित होंगे, अतः अभ्यर्थी इन प्रश्नों को ध्यानपुर्वक अध्ययन कर लें और परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों के स्तर को समझ लें। यदि आप भी आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा देने वाले है और आप सामान्य विज्ञान के प्रश्नों का अच्छी तरह से अध्ययन करना चाहते हैं तो यह प्रैक्टिस सेट आपके लिए अतिआवश्यक है
RRB Group D General Science Practice Set (महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह)
प्रश्न 01 : फोटोग्राफी में कौन सा अम्ल प्रयोग किया जाता है?
(a) ऑक्जेलिक अम्लClick here to View Answer Details
फोटोग्राफी रंगीन फोटो फिल्म को साफ करने में आक्जैलिक अम्ल प्रयोग किया जाता है।
व्हाट्सएप्प पर सरकारी नौकरियों की जानकारी पाने के लिए यहाँ क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप में ज्वाइन हो सकते है Click Here
प्रश्न 02 : मधुमक्ख्यिों की भाषा की पहचान करने के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया है
(a) जूलियन हक्सलीClick here to View Answer Details
मधुमक्खियों की भाषा की पहचान के लिए के. वी. फ्रिश्क को 1973 में चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्रश्न 03 : लीवर फ्लूक पित्त वाहिनी में रहता है
(a) आदमी कीClick here to View Answer Details
यह उन प्राणियों में पायी जाती है जिनमें पित्ताशय होता है। यह वाहिका मुख्य यकृतीय वाहिनी (common hepatic duct) तथा पित्ताशयी वाहिनी (cystic duct) के मिलन से बनती है।
आप इन सरकारी नौकरियों के लिए भी अप्लाई कर सकते है
- RRB Group D Exam Date; रेलवे आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा तिथि जारी, इस तारीख से होगी परीक्षा
- इंडियन आर्मी अग्निवीर रैली भर्ती तारीख जारी; जानें कब है आपके जिले की आर्मी रैली भर्ती 2022
- Indian Army Agniveer Rally Bharti 2022; इंडियन आर्मी में 8th/10th/12th पास के लिए भर्ती
- MP School Guest Teacher Vacancy 2022- एमपी अतिथि शिक्षक भर्ती की नई अपडेट, 30 जून तक करे आवेदन
- BIS Recruitment 2022; भारतीय मानक ब्यूरो में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, आज ही आवेदन करे
प्रश्न 04 : कौन-सा वनस्पति तेल हृदय रोगियों के लिए उपयुक्त है?
(a) सोयाबीन का तेलClick here to View Answer Details
सूरजमुखी का फूल केवल दिखने में ही खूबसूरत नहीं होता, इसके फूलों व बीजों में कई औषधीय गुण छिपे होते हैं। हार्ट अटैक व हृदय के अन्य रोगों में भी यह एक औषधि के रूप में कार्य करता है।
प्रश्न 05 : लोहे पर जस्ता की परत जमा करने की प्रक्रिया को _______ कहा जाता है
(a) निक्षेपणClick here to View Answer Details
गैल्वनीकरण लोहे पर जस्ता की परत जमा करने की प्रक्रिया। गैल्वनीकरण के दौरान, जस्ते का उपयोग लोहे और स्टील की वस्तुओं को जंग लगने से बचाने हेतु कोटिंग के लिए किया जाता है।
प्रश्न 06 : कमरे में लगा हुआ वातानुकूलक क्या नियंत्रित करता है?
(a) केवल आर्द्रता एवं तापक्रमClick here to View Answer Details
वातानुकूलन करनेवाले संयंत्रों में सामान्यत: एक वायुशीतक (एअरकूलर) तथा एक वायुतापक (एअर-हीटर) संयंत्र होता है। वायुतापक संयंत्र वायु के ताप को निश्चित बिंदु से कम होने पर तापन के द्वारा बढ़ाता है तथा वायुशीतक संयंत्र ताप अधिक होने पर वायु को शीतलन की क्रिया के द्वारा निर्धारित स्तर पर लाता है।
प्रश्न 07 : निम्न में से कौन-सा फल है?
(a) भिण्डीClick here to View Answer Details
सब्जी से लेकर सूप और स्टू के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली भिंडी यानी लेडीज फिंगर या ओकरा वास्तव में एक फल है। भिंडी के पौधे में लगने वाले फूल से यह उत्पन्न होता है।
ग्रुप D के नए प्रैक्टिस सेट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न 08 : बीजों के प्रकीर्णन की सेंसर विधि पाई जाती है
(a) मटर मेंClick here to View Answer Details
पोस्ते में बीजों के प्रकीर्णन की सेंसर विधि पाई जाती है।
प्रश्न 09 : बल्ब जो एक नीले प्रकाश का उत्सर्जन करता है, ये हैं
(a) वैक्यूम बल्बClick here to View Answer Details
बल्ब के अन्दर आर्गन या नियोन गैस का भराव किया जाता है। ये गैस रसायनिक प्रतिक्रिया को बढ़ने से रोकता है और बल्ब के फिलामेंट को संक्षारक होने से रोकता है।
प्रश्न 10 : सल्फर हेक्साफ्लोराइड अणु का आकार कौन-सा है?
(a) त्रिभुजाकार पिरामिडClick here to View Answer Details
SF6 का अणु अष्टफलकीय (octahedral) होता है। इसके केन्द्र में सल्फर परमाणु होता है जिसके चारों ओर ६ फ्लोरीन परमाणु जुड़े होते हैं। यह एक अध्रुवी (nonpolar) गैस है जो जल में बहुत कम विलेय है किन्तु अध्रुवीय कार्बनिक विलायकों में विलेय है।