RRB Group D General Science Practice Set : यह प्रैक्टिस सेट उन विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो आने वाले दिनों में आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा ( RRB Group D Exam 2022) देने वाले हैं. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से RRB ग्रुप-डी परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गयी है, यह परीक्षा 23/02/2022 को आयोजित की जाएगी, फिलहाल तैयारी का आख़िरी पड़ाव चल रहा है, ऐसे में RRB ग्रुप डी की तैयारी कर रहे सभी अभ्यर्थीओं के लिए आज हम इस लेख के माध्यम से विगत वर्षों में पूछे गये सामान्य विज्ञान के 10 महत्वपूर्ण प्रश्नों को लेकर आये हैं, जो की रेलवे की परीक्षाओं में अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न साबित होंगे, अतः अभ्यर्थी इन प्रश्नों को ध्यानपुर्वक अध्ययन कर लें और परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों के स्तर को समझ लें। यदि आप भी आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा देने वाले है और आप सामान्य विज्ञान के प्रश्नों का अच्छी तरह से अध्ययन करना चाहते हैं तो यह प्रैक्टिस सेट आपके लिए अतिआवश्यक है
RRB Group D General Science Practice Set – 1
आप सामान्य विज्ञान के प्रश्नों का अच्छी तरह से अध्ययन करना चाहते हैं तो यह प्रैक्टिस सेट आपके लिए अतिआवश्यक है क्योंकि इस प्रैक्टिस सेट मे सामान्य विज्ञान के 10 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर उपलब्ध करवाया गया है जो पिछले वर्षों में पूछा गया है इसके साथ ही इस प्रैक्टिस सेट में कुछ संभावित प्रश्न भी शामिल किया गया है।
प्रश्न.1 निम्न में किस तत्व को एका बोरान के रूप में जाना जाता है?
- सिलिकॉन
- ऐल्युमीनियम
- स्कैंडियम
- गैलियम
उत्तर : 3 स्कैंडियम
प्रश्न.2 गोल्डीलॉक्स क्षेत्र निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
- मंगल और बृहस्पति के मध्य क्षेत्र
- जीवन योग्य सटीक स्थान
- एक ब्लैक होल के गोला क्षेत्र के बाहरी घेराव का क्षेत्र
- हमारे सौर मण्डल के किनारों का क्षेत्र
उत्तर : 2 जीवन योग्य सटीक स्थान
प्रश्न.3 दन्तवल्क (दन्त एनामेल) किससे बना होता है?
- पोटैशियम फॉस्फेट
- कैल्शियम फॉस्फेट
- फेरस सल्फेट
- सोडियम फॉस्फेट
उत्तर : 2 कैल्शियम फॉस्फेट
प्रश्न.4 जब किसी पिंड पर असंतुलित बल लागू किया जाता है तब तक इसके _______ में निरंतर परिवर्तन होता रहता है ?
- द्रव्यमान
- आकृति
- चाल
- भार
उत्तर : 3 चाल
प्रश्न.5 जो कोई वस्तु वृत्तीय पथ पर गति करती है तो उस वस्तु पर केंद्र की ओर लगने वाले बल को क्या कहते हैं ?
- गुरुत्वाकर्षण बल
- साधारण बल
- कोणीय बल
- अभिकेंद्रीय बल
उत्तर : 4 अभिकेंद्रीय बल
प्रश्न.6 एसिड वर्षा पर्यवरण में ………… से होने वाले प्रदूषण के कारण होता है.
- नाइट्रोजन और सल्फर के ऑक्साइड
- कैल्शियम और पोटैशियम के ऑक्साइड
- हीलियम और नाइट्रोजन के ऑक्साइड
- इनमें से कोई नहीं
उत्तर : 1 नाइट्रोजन और सल्फर के ऑक्साइड
प्रश्न.7 निम्न में कौन-सी गैस विकसित होती है। जब इथेनॉल, सोडियम के साथ प्रतिक्रिया करता है?
- ऑक्सीजन
- मीथेन
- हाइड्रोजन
- क्लोरीन
उत्तर : 3 हाइड्रोजन
प्रश्न.8 किसी वस्तु पर लगने वाले गुरूत्वाकर्षण बल को क्या कहते हैं ?
- भार
- द्रव्यमान
- त्वरण
- वेग
उत्तर : 1 भार
प्रश्न. 9 बल्ब जो एक नीले प्रकाश का उत्सर्जन करता है, ये हैं
- आर्गन से भरा हुआ
- नाइट्रोजन से भरा
- वैक्यूम बल्ब
- हल्के नीले रंग के साथ अंदर से लेपित
उत्तर : 1 आर्गन से भरा हुआ
प्रश्न. 10 सबसे बड़ी श्वेत रक्त कणिका को क्या कहते हैं?
- लाइयोसाइट
- थायरोसाइट
- एक नाभिक कोशिका
- होमोसाइट
उत्तर : 3 एक नाभिक कोशिका
- एमपी पटवारी परीक्षा: 21 मार्च 2023 सभी शिफ्ट के प्रश्न, उत्तर सहित, परीक्षा पैटर्न चेक करे
- केंद्रीय विद्यालय एडमिशन फॉर्म 2023: KVS मे प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म, नोटिफिकेशन जारी
- BSF Constable Tradesman Vacancy 2023; बीएसएफ में निकली 10th पास के लिए 1284 पदों पर भर्ती
- Ladli Behna Yojana; महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये, जाने पात्रता, आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे
- Bihar Board Class 12th Result 2023: बिहार बोर्ड बारहवीं रिजल्ट डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक
Join Our Telegram Page | आधिकारिक वेबसाइट |
जॉइन व्हाट्सएप ग्रुप | सरकारी नौकरी |
व्हाट्सएप्प या टेलीग्राम पर सरकारी नौकरियों की जानकारी पाने के लिए यहाँ क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन हो सकते है Click Here