Railway RRB Group D Exam: मोडिफिकेशन लिंक एक्टिवेट, लाखों उम्मीदवारों को होगा फायदा

RRB Group D Modification Link : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा 05 दिसंबर 2021 को नया नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसमे बताया गया था कि RRB Group D Form में फोटो और साइन में सुधार 15 दिसंबर 2021 से कर सकते है। फॉर्म में सुधार के लिंक रेलवे ने मॉडिफिकेशन लिंक दे दिया है। ये सुधार सिर्फ उन्ही आवेदकों को करना है जिनके फोटो या साइन इनवैलिड है। आप कैसे चेक करेंगे की फॉर्म एक्सेप्टेड है या रिजेक्ट है तो पहले आपको फॉर्म का स्टेटस चेक करना होगा जो ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है । यदि फॉर्म रिजेक्टेड लिखा आ रहा है तो फॉर्म में सुधार करना है।

RRB Group D Modification Link

यहाँ हम आपको बता दें, जिन उम्मीदवारों के आवेदन खारिज कर दिए गए थे उनके लिए यह आखिरी मौका होगा, उम्मीदवार अपने फॉर्म में सुधार कर सकते है वे rrb official website rrbcdg.gov.in के ​अलावा आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जाकर भी यह लिंक पा सकेंगे। आपको निचे तालिका में मॉडिफिकेशन लिंक मिल जायेगा यहाँ से भी आप अपने आरआरबी ग्रुप डी फॉर्म में सुधार कर सकते है। इसलिए, सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पहले अपने आरआरबी ग्रुप डी आवेदन की स्थिति की जांच करें और फिर सही फोटो/हस्ताक्षर अपलोड करने के साथ आगे बढ़ें।

Latest Govt Jobs : आपके लिए नई सरकारी नौकरिया यहाँ है

आरआरबी ग्रुप डी फॉर्म में सुधार कैसे करे यहाँ देखे

आप निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो कर के अपने फॉर्म में फोटो और साइन का सुधार कर सकते है

  1. उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड की क्षेत्रीय / आधिकारिक वेबसाइटों – rrbcdg.gov.in पर जाएं या निचे दिए लिंक पर क्लिक करे।
  2. होमपेज पर, उस अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “RRC-CEN-01/2019 (Level 1 posts) – Modification link for Uploading of Photograph and/or Signature and Checking of Application Status”
  3. लॉग इन करने के लिए अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
  4. अब आवेदन की स्थिति उपलब्ध हो जाएगी।
  5. यदि इसे अस्वीकार कर दिया जाता है, तो RRB Group D Modification Link 2021 पर जाएं।
  6. दिशानिर्देशों के अनुसार नया फोटोग्राफ और/या हस्ताक्षर अपलोड करें।
  7. इसे जमा करें और भविष्य के संदर्भों के लिए एक कॉपी व प्रिंट लेना न भूलें।

आरआरबी ग्रुप डी फॉर्म में सुधार के लिए महत्वपूर्ण लिंक

For Re Upload Photo / Signature (Rejected Candidate Only)Click Here
Download Exam NoticeClick Here
Download Photo / Signature Link Update NoticeClick Here
Download Photo / Signature Modification NoticeClick Here

व्हाट्सएप्प या टेलीग्राम पर सरकारी नौकरियों की जानकारी पाने के लिए यहाँ क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन हो सकते है Click Here


Leave a Comment