RRB NTPC Latest Update: NTPC रिजल्ट को लेकर रेलवे ने जारी किया नया नोटिफिकेशन

RRB NTPC Latest Update: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा 20 जनवरी 2022 को नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है और साथ ही रेलवे ने अगले परीक्षा चरण को लेकर भी 24 जनवरी को नया नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसकी लिंक भी इसी पोस्ट में निचे दी गई है। जैसा कि आप जानते ही है कि कुछ समय पहले रेलवे द्वारा NTPC का रिजल्ट घोषित किया गया है। इस रिजल्ट को लेकर आवेदकों में बहुत असंतोष है। कई बड़े बड़े कोचिंग संस्थान का मानना है कि रेलवे ने नियम के मुताबिक युवाओं का चयन नहीं किया है। उनका कहना है कि रेलवे ने नोटिफिकेशन में कहा था कि वो कुल भर्ती के 20 गुना अधिक आवेदकों को सेकंड परीक्षा में शामिल करेगा लेकिन ऐसा नहीं किया गया। आवेदकों का मानना है कि रेलवे द्वारा सिर्फ 11 से 12 गुना आवेदक ही शामिल किये गए है और लाखो आवेदकों को अगली परीक्षा में शामिल होने से वंचित किया गया है। ट्विटर पर #NTPC Scam के नाम से ट्रेड भी चला। इसी सब बातो को लेकर रेलवे ने नया नोटिफिकेशन जारी करके अपनी बात रखी है। आइये जानते है रेलवे ने नए नोटिफिकेशन में क्या कहा है। रेलवे द्वारा NTPC CBT परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है, यहाँ क्लिक कर, पढ़े पूरी जानकारी।

RRB NTPC Latest Update
RRB NTPC Latest Update

रेलवे ने क्या कहा नए नोटिफिकेशन में-

रेलवे ने कहा है कि रिजल्ट वैसा ही जारी किया गया है जैसा की भर्ती के नोटिफिकेशन में बताया गया था। रेलवे का कहना है कि सेकंड स्टेज परीक्षा के लिए कुल भर्ती के 20 गुना आवेदकों को ही शामिल क्या जा रहा है। साथ ही रेलवे ने ये आकड़ा जारी करते हुए कहा की कुल 35281 पदों पर भर्ती का होगी और कोई भी उत्तीर्ण आवेदक एक से अधिक सीट के लिए चयनित नहीं होगा। रेलवे ने सभी लेवल के लिए शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट के नंबर भी जारी किये है, जो की निचे दिए गए है। रेलवे द्वारा ग्रुप डी की होने वाली परीक्षा को लेकर भी नया नोटिफिकेशन आया है यहाँ क्लिक करके चेक कर सकते है।

Pay Level of 7th CPCNo. of Notified VacancyNo. of Candidate ShortlistedTimes
2566311330120.00
349409883320.00
4161322320.01
51739334767619.99
6712414241319.99
Total3528170544619.99

आप इन नौकरियों के लिए भी अप्लाई कर सकते है

RRB NTPC Latest Update Links

New Notification Regarding CBT 2 Click Here
New Notification Regarding ExamClick Here
RRB Score CardClick Here
Official WebsiteClick Here

व्हाट्सएप्प या टेलीग्राम पर सरकारी नौकरियों की जानकारी पाने के लिए यहाँ क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन हो सकते है Click Here


1 thought on “RRB NTPC Latest Update: NTPC रिजल्ट को लेकर रेलवे ने जारी किया नया नोटिफिकेशन”

Leave a Comment