Sainik School Rewa Laboratory Assistant Bharti 2020 || हिंदी में जानकारी

Sainik School Rewa Laboratory Assistant Bharti 2020: सैनिक स्कूल सोसायटी, रक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा संचालित, रीवा, मध्य प्रदेश द्वारा योग्य उम्मीदवारों के लिए लेबोरेटरी असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये है | सैनिक स्कूल रीवा में यह रेगुलर भर्ती है |

सामान्य कर्मचारी की भर्ती के लिए फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2020 है | चुने हुए आवेदकों का नाम स्कूल की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा |

Sainik School Rewa Laboratory Assistant Bharti 2020 से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे की – शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, फीस, सलेक्शन प्रोसेस, महत्तवपूर्ण तिथि, और आवेदन कैसे करे, आदि नीचे दी गई है –

पद का नाम और कुल पद

पद का नामकुल पदशैक्षणिक योग्यताआयु सीमा
लेबोरेटरी असिस्टेंट (फिजिक्स)01 (SC)B.Sc. with Physics as one of the Subject with 50% marks.21 से 35 साल
लेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिस्ट्री)01 (OBC)B.Sc. with Chemistry as one of the Subject with 50% marks.21 से 35 साल
लेबोरेटरी असिस्टेंट (बायोलॉजी)01 (OBC)B.Sc. with Biology as one of the Subject with 50% marks.21 से 35 साल
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

महत्त्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन भेजने की अंतिम तिथि: 15 जनवरी 2020

आवेदन फ़ीस कितनी है और कैसे जमा करे ?

आवेदन की फीस (सभी केटेगरी के लिए)500/-
बैंक का नामपंजाब नेशनल बैंक
शाखासैनिक स्कूल रीवा
IFSCPUNB0629300
खाता संख्या0491012100000017

सलेक्सन कैसे होगा ?

पहला चरणलिखित परीक्षा
दूसरा चरणकौशल परीक्षा
तीसरा चरणइंटरव्यू

Sainik School Rewa Laboratory Assistant Bharti 2020 के लिए आवेदन कैसे करे?

  • आवेदन फॉर्म इसी पेज पर निचे दिया गया है, उसे भरकर साथ में सभी जरुरी दस्तावेज संलग्न करे |
  • फॉर्म भरने के बाद और आवेदन फीस जमा करने की रसीद प्राचार्य, सैनिक स्कूल रीवा (मध्य प्रदेश), 486001 पते पर भेजे |
  • फॉर्म की और रसीद की एक प्रति अपने पास जरुर रखे |

महत्त्वपूर्ण लिंक

डाउनलोड आवेदन फॉर्मयहाँ देखे
नोटिफिकेसनयहाँ देखे
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ देखे

व्हाट्सएप्प या टेलीग्राम पर सरकारी नौकरियों की जानकारी पाने के लिए यहाँ क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन हो सकते है Click Here


Leave a Comment