SBI अपरेंटिस 2020 फीस रिफंड फॉर्म – हिंदी में जानकारी पढ़े।

SBI अपरेंटिस 2020 फीस रिफंड फॉर्म: भारतीय स्टेट बैंक में 2020 ही में SBI Apprentice के 8500 पदों पर भर्ती आमंत्रित की थी, जिसकी अंतिम तिथि 10/12/2020 थी। किसी कारणवश परीक्षा रद्द कर दी गई। और एसबीआई ने ये निर्णय लिया कि सभी आवेदकों की फीस वापिस लौटा दी जाएगी। SBI Apprentice के फॉर्म साल 2020 में नवंबर- दिसंबर में भराये थे। फीस रिफंड फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 है।

यदि आप SBI अपरेंटिस 2020 फीस रिफंड फॉर्म से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

पद का नाम और पदों की संख्या

पद नामसामान्यईडब्लूएस
(EWS)
ओबीसीअनुसूचित
जाती
अनुसूचित
जनजाति
योग
एसबीआई अपरेंटिस3595844194813887258500

शैक्षणिक योग्यता विवरण

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री।
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

उम्मीदवार की आयु सीमा (आयु सीमा की गणना दिनांक 31/10/2020 को)

न्यूनतम एवं अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु20 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु28 वर्ष

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य/ अन्य पिछड़ा वर्ग300/-
ईडब्लूएस(EWS)300/-
अनु. जाति/ अनु. जनजाति/ PH0/-

आवेदन करने की महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि20/11/2020
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि10/12/2020
फीस रिफंड के लिए फॉर्म की तिथि01/08/2021-31/08/2021

SBI अपरेंटिस 2020 फीस रिफंड फॉर्म के लिए कैसे आवेदन करे ?

01. सबसे पहले निचे लिखी लिंक Apply Online for fees refund“.
02. उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डाले।
03. अपने बैंक अकाउंट की जानकारी डालें।
04. और आगे भविष्य के लिए फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें

महत्वपूर्ण लिंक

Apply Online for fees refundClick Here
भर्ती रद्द का नोटिसClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment