SGPGI Nursing Officer Exam Marks 2023; यूपी स्टाफ नर्स के 905 पदों पर भर्ती परीक्षा के अंक जारी

SGPGI Nursing Officer Exam Marks 2023: संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) द्वारा नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती परीक्षा के अंक जारी कर दिए गए है। Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences Lucknow Uttar Pradesh में 905 पदों पर नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती के लिए युवाओ का चयन किया जायेगा। SGPGI Nursing Officer Exam Marks 2023 पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

SGPGI Nursing Officer Recruitment 2023 के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। विभाग द्वारा नर्सिंग ऑफिसर सिस्टर ग्रेड II के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी 2023 को किया गया था। SGPGI Nursing Officer 2023 official notification अवलोकन करे।

SGPGI Nursing Officer Exam Marks 2023 Short Notification

विभाग का नामसंजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI)
विज्ञापन क्रमांकI-68/Rectt/2022-23
पद का नामनर्सिंग ऑफिसर (सिस्टर ग्रेड II)
कुल पद905 पद
शैक्षणिक योग्यताडिप्लोमा/ ग्रेजुएशन
पोस्ट का प्रकारसरकारी नौकरी
सैलरी35000-44000/-
परीक्षा तिथि18 फरवरी 2023
मार्क्स जारी करने की तिथि02 मार्च 2023
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://sgpgims.org.in

SGPGI Nursing Officer Recruitment 2023 Details

पद का नामजनरलओबीसीEWSSCSTकुल पद
नर्सिंग ऑफिसर (सिस्टर ग्रेड II)3622439019191905

SGPGI Sister Grade 2 Recruitment 2023 Important Dates

आवेदन प्रारम्भ तिथि05/01/2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि25/01/2023
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि25/01/2023
परीक्षा तिथि18/02/2023
मार्क्स जारी करने की तिथि02/03/2023

SGPGI Nursing Officer Recruitment 2023 Selection Process

उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और मेरिट के आधार पर किया जायेगा।

How to Download SGPGI Nursing Officer Exam Marks 2023?

01. आवेदक सबसे पहले निचे दिए गए विकल्प “Download Marks” पर क्लिक करे।
02. इसके बाद आपके सामने पीडीऍफ़ फाइल ओपन हो जाएगी।
03. पीडीऍफ़ फाइल में अपना नाम और रोल नंबर चेक करे।
04. पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करे।

    SGPGI Sister Grade 2 Vacancy 2023 Important Links

    Download MarksClick Here
    Download NotificationClick Here
    Official WebsiteClick Here
    SGPGI Nursing Officer Exam Marks 2023
    SGPGI Nursing Officer Exam Marks 2023

    SGPGI Nursing Officer Exam Marks 2023 FAQs

    प्रश्न: SGPGI Nursing Officer Exam Marks 2023 कैसे चेक करे?

    उत्तर: SGPGI की ऑफिसियल वेबसाइट पर मार्क्स पीडीऍफ़ फाइल दी हुई है, डाउनलोड कर सकते है।

    प्रश्न: SGPGI Nursing Officer Exam Marks कब जारी होंगे?

    उत्तर: 02 मार्च 2023

    Leave a Comment