Small Business ideas: यह स्किल सीख लो, साल के लाखो रूपये कमाओगे, अपने घर बैठे बैठे

आज के समय में अगर आपको पैसे कमाना है तो आपके पास कोई ना कोई स्किल होना जरुरी है। आज लोग अपनी एजुकेशन और स्किल को मिलकर बहुत ही अच्छी कमाई कर रहे है। वैसे तो फेसबुक, एफिलिएट मार्केटिंग, यूट्यूब चैनल, ब्लॉगिंग, ड्रॉप शिपिंग आदि से लोग लाखो करोडो कमा रहे है लेकिन अब इन सब में बहुत ज्यादा कॉम्पिटिशन हो गया है। बहुत से लोग इन प्लेटफार्म पर आते है लेकिन ज्यादा कॉम्पिटिशन के कारण कुछ ही समय में हताश हो जाते है। लेकिन इस लेख में हम आपको एक अलग ही स्किल के बारे में बता रहे है। इस स्किल की मांग पूरी दुनिया में है और इसमें कॉम्पिटिशन भी बहुत ही कम है। लोग इस स्किल से घर बैठे वर्ल्डवाइड काम कर रहे है और साल के लाखो रूपये कमा रहे है।

Small Business Idea

दुनिया में आज के समय में करोड़पतियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बिज़नेस करने वालो ने करोड़पतियों की एक अलग ही कैटिगरी बना दी है। इस कैटिगरी के लिए नए नए प्रोडक्ट बनाये और डिजाइन किये जा रहे है। आम आदमियों के शौक से इन लोगों के शौक और पसंद अलग ही होते हैं। जैसे हम लोग अपने घर ऑफिस के इंटीरियर के लिए अच्छी अच्छी पेंटिंग दीवारों पर लागते है वैसे ही ये लोग अपने घरो में Doodle Art को लगाना बहुत पसंद करते हैं। Doodle Art एक तरह की बहुत ही यूनिक और क्रिएटिव चित्रकला होती है। इस चित्रकला में कोई मैसेज, या कोई प्रसंग या कोई भावना छिपी होती है। हर सीजन और मौके के लिए Doodle Art समय समय पर लोग बदलाते रहते हैं। इसी कारण हाई प्रोफाइल लोगो के बीच Doodle Art का लोकप्रिय होता जा रहा है। ये लोग अलग अलग अवसर के लिए Doodle Art तैयार करवाते रहे है और लोग इनके अंदर छिपे मैसेज को समझने की कोशिश करते हैं।

इस आर्ट को आप अपने घर से इसे दुनिया के किसी भी कोने में बेच सकते है। Doodle Art तैयार होकर ऑनलाइन अपलोड कर सकते है फिर इसे जो भी खरीदता है उसके लैपटॉप में आपका यह आर्ट डाउनलोड हो जाता है। फिर इसे जो ख़रीदता है वह इसका प्रिंट और फ्रेमिंग करवाकर अपने हिसाब से तैयार करवा लेता है। यानी की हमारे कहने का मतलब है की अगर आपको बहुत कम कॉम्पिटिशन के साल में लाखो रूपये कामना है तो आपको Doodle Art सीख लेना चाहिए है।

अगर आपके शहर में Doodle Art सिखाने वाला कोई नहीं है तो आप Doodle Art को आप यूट्यूब या कोई अन्य प्लेटफार्म से सिख सकते है। अपनी प्रैक्टिस के साथ रोज अपना आर्ट बनाइये और उसे अपने सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहिये। लोगो की प्रतिक्रिया आएगी और आपको मोटिवेशन मिलता रहेगा। थोड़ा सिखने के बाद किसी बड़े आर्टिस्ट के असिस्टेंट के तौर पर काम कीजिये। जिससे आपकी प्रैक्टिस भी होती रहेगी और कुछ पैसा भी मिलता रहेगा। फिर जैसे ही आप परफेक्ट हो जाए तब शुरू कर दीजिये अपने आर्ट को सेल करना। इस आर्ट को आप Etsy, DeviantArt और ArtStation जैसी कितनी ही वेबसाइट है जिन पर आप Doodle Art को बेच सकते है।

यह बिज़नेस सबसे फायदेमंद बिज़नेस में से एक है। बहुत ही कम कॉस्ट में यह आर्ट तैयार हो जाता है जिसे आप 10x में बेच सकते है। Doodle Art की कीमत अलग अलग देश और मौको के हिसाब से बदलती रहती है। अगर आपमें कला है और आप कुछ क्रिएटिव और यूनिक बना सकते है तो इसे आप 1000x प्रॉफिट मार्जिन पर भी बेच सकते है। आज के समय में पूरी दुनिया Doodle Art की दीवानी है।

Leave a Comment