SSC CHSL Vacancy 2022 | कर्मचारी चयन आयोग एसएससी में निकली 12वीं पास के लिए भर्ती

SSC CHSL Vacancy 2022 : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कुछ ही समय पहले Combined Higher Secondary (10+2) भर्ती के लिए अधिकृत अधिसूचना जारी की थी। नोटिफिकेशन के अनुसार लोअर डिवीजन क्लर्क एलडीसी / जूनियर सचिवालय सहायक जेएसए, डाक सहायक पीए / छंटनी सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर्स (DEOs) पदों पर भर्ती निकली गयी है। आपको बता दे की एसएससी सीएचएसएल भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 1 फरवरी से शुरू हो गए है। इक्छुक एवं योग्य उम्मीदवार SSC CHSL Bharti 2022 के लिए Staff Selection Commission की आधिकारिक वेबसाइट ssc nic in के माध्यम से अंतिम तिथि 07 मार्च 2022 तक SSC CHSL Online Form प्रस्तुत कर सकते है।

SSC CHSL भर्ती 2022 की अन्य जानकारी जैसे SSC CHSL form fee, आयुसीमा, योग्यता, महत्वपूर्ण दिनांक, ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस आदि की सम्पूर्ण जानकरी निचे तालिकाओं में दी गयी है। उम्मीदवारों से निवेदन है की ssc chsl posts के लिए आवेदन करने से पहले एसएससी द्वारा जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य करे तद्पश्चात आवेदन करे।

SSC CHSL Recruitment 2022 Notification Details

विभाग का नामकर्मचारी चयन आयोग
पद का नामLDC / DEO / JSA / PA / SA
विज्ञापन क्रमांकF. No. 3/7/2021-P&P-I
जॉब का प्रकारGovt Jobs
हिंदी वीडियो के माध्यम सेClick Here (Hindi Video)
अंतिम तिथि07/03/2022
आवेदन का माध्यमOnline
ssc chsl official websitewww.ssc.nic.in

ssc chsl posts and salary Details

ssc chsl posts details (पदों की संख्या) का जिक्र ऑफिसियल नोटिफिकेशन में अभी नहीं किया गया है जैसे ही SSC CHSL jobs विषय में कोई भी न्यूज़ आएगी हम सबसे पहले इस लेख में वो जानकारी को अपडेट करेंगे। आप समय समय पर इस लेख को अवश्य पढ़ते रहे।

पदनामपदों की संख्याsalary Details
लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) / जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए)वेतन स्तर -2 (19,900-63,200 रुपये)
डाक सहायक (पीए) / सॉर्टिंग असिस्टेंट (एसए)वेतन स्तर -4 (25,500-81,100 रुपये)
डेटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)वेतन स्तर -4 (25,500-81,100 रुपये)
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

SSC CHSL 2022 Age Limit (Age Limit as on 01/01/2022)

न्यूनतम आयुसीमा18 वर्ष
अधिकतम आयुसीमा27 वर्ष
नोट: एसएससी सीएचएसएल 2022 के लिए आयुसीमा में छूट सरकारी नियमो के अनुसार अलग से रहेगी

SSC CHSL 2022 Important Date

SSC CHSL अधिसूचना तिथि01/02/2022
ऑनलाइन पंजीकरण की प्रारंभिक तिथि01/02/2022
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि07/03/2022
SSC CHSL Exam Date 2022मई 2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा से एक सप्ताह पहले 
ssc scheme of examination

How to Fill SSC CHSL Vacancy Online Form 2022

एसएससी सीएचएसएल ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:- सभी सरकारी जॉब ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने की प्रोसेस लगभग एक सामान होती है SSC CHSL Form को आप दो चरणों में भरेंगे जिसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करना होगा। निचे तालिका में दिए गए चरणों की मदद से आप SSC CHSL 2022 Direct Link के मध्य से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है

 सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करें। यहाँ से दो चरणों में आपका फॉर्म भराएगा।
 पहले आप अपना रजिस्ट्रेशन एसएससी की वेबसाइट पर करेंगे उसके लिए “ New User ? Register Now ” लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करे।
 अब आपको आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे इनके माध्यम से लॉगिन करे और पहले चरण को कम्प्लीट करे जिसमे आपकी व्यक्तिगत जानकारी होगी।
 फिर दूसरे चरण में पद की जानकारी और परीक्षा शहर की डिटेल्स देनी होगी विवरण सावधानी से भरें।
 आवश्यक हो तो दस्तावेज अपलोड करें और देय ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें।
 अब आपके द्वारा दिए गए सभी विवरण जांचें कि सही हैं या नहीं।
 अंत में ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करें।
 सभी पंजीकरण विवरणों को नोट करें और आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्रिंट करें।

SSC Online Form के लिए महत्वपूर्ण लिंक

विभागीय विज्ञापनApply Online
Join Our Telegram Pageआधिकारिक वेबसाइट
इस GK प्रश्न का उत्तर देअन्य सरकारी नौकरी

SSC CHSL FAQ:

Leave a Comment