SSC Constable GD Answer Key 2021; एसएससी ने जारी की जीडी कांस्टेबल आंसर की, जाने आपने क्या सही किया, क्या गलत

SSC Constable GD Answer Key 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जीडी कांस्टेबल के पदों के लिए कुछ समय पहले परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमे लाखो की संख्या में आवेदकों ने भाग लिया था। SSC द्वारा 25271 पदों पर भर्ती निकाली थी, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 थी। इस परीक्षा का आयोजन नवंबर और दिसंबर माह में किया गया था। आयोग द्वारा इसी परीक्षा की आंसर की जारी की गई है। आवेदक SSC Constable GD Answer Key 2021 में देख सकते है कि उन्होंने सवाल के कौन से जबाब को चुना था और एसएससी द्वारा उस सवाल का उत्तर क्या है। यदि आवेदक एसएससी द्वारा दिए गए जबाब से संतुष्ट नहीं है तो ऑब्जेक्शन भी ले सकता है। आंसर की डाउनलोड करने की लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

SSC Constable GD Recruitment 2021 Details

विभाग का नामपदों की संख्या
01. सीमा सुरक्षा बल ( BSF )7545
02. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( CISF )8464
03. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( CRPF )0
04. इंडो तिब्बती सीमा पुलिस ( ITBP )1431
05. सीमा सशस्त्र बल ( SSB )3806
06. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA )0
07. सचिवालय सुरक्षा बल ( SSF )240
08. असम राइफल ( Assam Rifle )3785
कुल पद25271 पद

कांस्टेबल जीडी: महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि17 जुलाई 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि31 अगस्त 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि02 सितम्बर 2021
एसएससी जीडी एग्जाम डेट16/11/2021 से 15/12/2021
आंसर की देखने की तिथि24/12/2021 से 31/12/2021

SSC GD Constable Selection Process 2022

SSC GD चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE)
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
और चिकित्सा परीक्षा शामिल हैं।

SSC Constable GD Answer Key 2021 कैसे डाउनलोड करें?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए विकल्प “Download Answer Key” पर क्लिक करे।
02. अब जो लॉगिन पेज दिखाई दे रहा है उसमे अपना रोल नंबर और पासवर्ड डालें।
03. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें।
04. अब आंसर की को चेक करे और भविष्य के लिए प्रति को डाउनलोड भी कर लें।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

SSC Constable GD Answer Key 2021 Important Key

Download Answer KeyClick Here
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

1 thought on “SSC Constable GD Answer Key 2021; एसएससी ने जारी की जीडी कांस्टेबल आंसर की, जाने आपने क्या सही किया, क्या गलत”

Leave a Comment