SSC Constable GD Bharti 2021 | SSC GD कांस्‍टेबल भर्ती परीक्षा के लिए जरूरी नोटिस जारी

SSC Constable GD Recruitment 2021 :  कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2021 से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए अहम नोटिस जारी किया है। livehindustan. com की खबर के अनुसार एसएससी सिपाही भर्ती परीक्षा 2021 से जुड़ा नोटिस आयोग की वेबसाइट https://ssc.nic.in/पर जल्द ही देखा जा सकता है।

एसएससी द्वारा जारी एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 16 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021 के बीच होगी।

एसएससी कांस्टेबल जीडी महत्वपूर्ण नोटिस

सिपाही भर्ती परीक्षा 2021 में जिन उम्मीदवारों का आवेदन पत्र निरस्त कर दिया गया है उसके कारण इस प्रकार हैं-

1- जिन उम्मीदवारों ने आवेदन करते समय अपनी फोटो के नीचे तस्वीर लेने की तिथि वाली फोटो अपलोड नहीं की है या तस्वीर लेने की तिथि निर्धारित तिथि के अनुसार नहीं है। या अमान्य तिथि अंकित किया है।

2- ऐसे उम्मीदवार जिनका आवेदन पत्र अधूरा है।

आयोग के अनुसार, ऊपर दिए कारणों के अलावा यदि किसी अन्य कारण से उम्मीदवार का आवेदन निरस्त हुआ है और उम्मीदवार को प्रतीत होता है कि उसका आवेदन भर्ती विज्ञापन के अनुसार भरा गया है तो ऐसे उम्मीदवार आयोग को ईमेल के माध्यम से जानकारी के साथ सूचित करें।    

All details about SSC Constable GD Bharti such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

SSC GD : शैक्षणिक योग्यता का विवरण

पद नामशैक्षणिक योग्यता
एसएससी कांस्टेबल जीडीउम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

SSC Constable GD : पदों की जानकरी

विभाग का नामपदों की संख्या
01. सीमा सुरक्षा बल ( BSF )7545
02. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( CISF )8464
03. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( CRPF )0
04. इंडो तिब्बती सीमा पुलिस ( ITBP )1431
05. सीमा सशस्त्र बल ( SSB )3806
06. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA )0
07. सचिवालय सुरक्षा बल ( SSF )240
08. असम राइफल ( Assam Rifle )3785
कुल पद25271 पद

Constable GD: वर्गवार पदों का विवरण

फ़ोर्स नामलिंगअनारक्षितओबीसीईडब्लूएसएससीएसटीयोग
BSFपुरुष2690145364110266036413
BSFमहिला4752551131761101132
CISFपुरुष3217171476011337867610
CISFमहिला3591938812886854
SSBपुरुष16168923806043143806
ITBPपुरुष563250951771311216
ITBPमहिला1174282820215
ARपुरुष13546153173915083185
ARमहिला255115607199600
SSFपुरुष8449192814194
SSFमहिला211147346
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

एसएससी कांस्टेबल जीडी : उम्मीदवार की आयु सीमा 01/08/2021 को

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु18 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु23 वर्ष
आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है

एसएससी जीडी : आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य वर्ग के लिए100/-
ओबीसी / ईडब्लूएस वर्ग के लिए100/-
एससी / एसटी सामान्य वर्ग के लिए0/-
सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए 0/-

कांस्टेबल जीडी: महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि17 जुलाई 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि31 अगस्त 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि02 सितम्बर 2021
एसएससी जीडी एग्जाम डेट

SSC GD Constable Selection Process 2021

SSC GD चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE)
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
और चिकित्सा परीक्षा शामिल हैं।

How To Apply SSC Constable GD Recruitment 2021

कर्मचारी चयन आयोग कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके। SSC GD Notification 2021 का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Now लिंक को क्लिक करें। और रजिस्ट्रेशन करे और लॉगिन करे
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि SSC CAPF Constable Bharti 2021 Vacancy Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

12 thoughts on “SSC Constable GD Bharti 2021 | SSC GD कांस्‍टेबल भर्ती परीक्षा के लिए जरूरी नोटिस जारी”

  1. लीव ए कॉमेंट एड्रेस नोट बीई पब्लिष्ड रिक्वायर्ड फ्लेल्ड्स अरे मार्केट

    Reply
    • मुश्किल है, एसएससी के कांटेक्ट नंबर पर कॉल करके पता करे।

      Reply
  2. Hello sir me Akshay bhasme me ex serviceman hu me army se medical catagory se retirement liya h,,to me ssc me ho skta hu ki nhi

    Reply

Leave a Comment