SSC JE Recruitment 2024: एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती, 968 पदों पर होगा युवाओ का चयन

SSC JE Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जूनियर इंजीनियर के 968 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमाधारी आवेदकों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। कर्मचारी चयन आयोग जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 28 मार्च 2024 से भराना शुरू हो चुके है। SSC JE Recruitment 2024 के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे।

जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए SSC JE Jobs पाने का सुनहरा मौका है, अभी हाल ही में STAFF SELECTION COMMISSION (SSC) में जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आमंत्रित किये है। SSC JE Recruitment 2024 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो SSC द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं, अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में Staff Selection Commission की ऑफिसियल वेबसाइट https://ssc.gov.in/ के माध्यम से Online JE Vacancy Form प्रस्तुत कर सकते हैं। SSC Junior Engineer Recruitment 2024 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी अवलोकन कर ले।

SSC JE Recruitment 2024 Overview

विभाग का नामकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पद का नामजूनियर इंजीनियर (JE)
कुल पद968 पद
जॉब का प्रकारGovt Jobs
सैलरी₹ 35400-112400/-
आयुसीमा18 से 30 वर्ष (कुछ पदों के लिए 32 वर्ष)
अंतिम तिथि18/04/2024
आवेदन का माध्यमOnline
परीक्षा भाषाEnglish and Hindi
हेल्पलाइन011-24361359
official websitehttps://ssc.gov.in/

SSC Junior Engineer Vacancy 2024 Notification

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा दिनांक 28 मार्च 2024 को जूनियर इंजीनियर (सिविल/ इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल) के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन में SSC JE Recruitment 2024 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। निचे Junior Engineer (Civil, Mechanical & Electrical) Examination, 2024 की डायरेक्ट लिंक दी गई है, आवेदक भर्ती से जुडी जानकारी चेक कर सकते है और यदि आप हिंदी में जानकारी चाहते है तो इसी पोस्ट में आगे पढ़ सकते है।

SSC Junior Engineer Vacancy 2024 Notification Link

How To Apply for SSC Junior Engineer Bharti 2024?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, SSC JE Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद निचे दी गई SSC JE Recruitment 2024 Apply Online लिंक को क्लिक करें।
03. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करे और लॉगिन करके आगे बढ़ाये।
04. उसके बाद लॉगिन करके आवेदन पत्र भरने में निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा: –
Step 1:- Registration
Step 2:- Verify Your Mobile No & Email ID
Step 3:- Personel Details
Step 4:- Educational Qualification
Step 5:- Upload Photo & Signature
Step 6:- Upload Documents
Step 7:- Finalise and submit application
Submit Button पर क्लिक करें।
05. अब आपका एसएससी जूनियर इंजीनियर फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

SSC JE Recruitment 2024 Apply Online

सभी योग्य आवेदकों ने अनुरोध है एक बार निचे पोस्ट में दी गई योग्यता को अच्छे से चेक करे। इसके पश्चात निचे दी गई SSC JE Recruitment 2024 Apply Online लिंक के माध्यम से उपरोक्त भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करे। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। जहाँ आवेदक अपना रजिस्ट्रेशन करके एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे।

SSC JE Recruitment 2024 Apply Online Link

SSC Junior Engineer Recruitment 2024 Details in Hindi

पद का नामजनरलEWSOBCSCSTकुल पद
जूनियर इंजीनियर3779726915768968 पद

SSC Junior Engineer Bharti 2024 Qualification

DepartmentTradeEligibility
Central Public Works Department (CPWD)सिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकलसंबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा।
Border Road Organization (BRO)सिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकलसंबंधित ट्रेड में बीई / बीटेक डिग्री या संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा साथ में 2 साल का अनुभव।
Ministry of Ports, Shipping & Waterways (Andaman Lakshadweep Harbour Works)सिविल / मैकेनिकलसंबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिग्री / डिप्लोमा।
Central Water Commission (CWC)सिविल / मैकेनिकलसंबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिग्री / डिप्लोमा।
Department of Water Resources, River Development & Ganga Rejuvenation (Brahmaputra Board)सिविलसंबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा।
Farkka Barrage Projectसिविल / मैकेनिकलसंबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा।
Military Engineer Services (MES)सिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकलसंबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिग्री या संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा साथ में 2 साल का अनुभव।
National Technical Research Organization (NTRO)सिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकलसंबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा।

यह भर्ती भी चेक करे: MPPGCL JE Recruitment 2024

SSC JE Recruitment 2024 Age Limit

SSC Junior Engineer Bharti 2024 में आवेदन करने के लिए अधिकतम आयुसीमा की जानकारी निचे टेबल में दी गई है। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी। इसके अलावा आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

विभाग का नामअधिकतम आयुसीमा
Central Public Works Department (CPWD)32 वर्ष
Border Road Organization (BRO)30 वर्ष
Ministry of Ports, Shipping & Waterways (Andaman Lakshadweep Harbour Works)30 वर्ष
Central Water Commission (CWC)30 वर्ष
Department of Water Resources, River Development & Ganga Rejuvenation (Brahmaputra Board)30 वर्ष
Farkka Barrage Project30 वर्ष
Military Engineer Services (MES)30 वर्ष
National Technical Research Organization (NTRO)30 वर्ष

एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 अधिकतम आयुसीमा में छूट निम्नानुसार रहेगी-

वर्गनामअधिकतम आयु में छूट
OBC3 years
SC5 years
ST5 years
PWD (UR)10 years
PWD + OBC13 years
PWD + SC15 years
PWD + ST15 years
Ex-Servicemen (ESM)3 years (सेवा निवृत्ति की आयु के बाद)

SSC JE Recruitment 2024 Important Dates

एसएससी द्वारा मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और सिविल जूनियर इंजीनियर के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 28 मार्च 2024 से प्रारम्भ होंगे, इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2024 है।

Registration Starts From28/03/2024
Last Date to Apply Online18/04/2024
Last Date for Pay Exam Fee19/04/2024
Form Correction Date22-23 अप्रैल 2024
Paper I Exam Date CBT Mode04-06 जून 2024

SSC JE Bharti 2024 Application Fees

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य100/-
EWS/ OBC100/-
SC/ ST/ PH/ Ex-Servicemen0/-
सभी वर्ग की महिलाओ के लिए0/-

SSC JE Recruitment 2024 Selection Process

पेपर- I और पेपर- II में निम्नानुसार न्यूनतम अंक अनिवार्य है
01. जनरल के लिए – 30%
02. ओबीसी और ईडब्लूएस के लिए – 25%
03. अन्य के लिए – 20%
04. (पेपर- I) यानी कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उत्तीर्ण किए गए सामान्यीकृत अंकों के आधार पर, उम्मीदवारों को पेपर- II में उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
05. पेपर- I + पेपर- II में प्रदर्शन के आधार पर, उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
06. फाइनल सिलेक्शन मंत्रालयों / विभागों / संगठनों में पेपर- I + पेपर- II में उम्मीदवारों के प्रदर्शन और दस्तावेज़ सत्यापन के समय उनके द्वारा प्रयोग किए जाने वाले मंत्रालयों / विभागों / संगठनों की वरीयता के आधार पर बनाया जाएगा।

SSC JE Recruitment 2024 FAQs

प्रश्न: SSC Junior Engineer Bharti 2024 के तहत कितने पदों पर भर्ती निकली है?

उत्तर: SSC JE 2024 के तहत लगभग 968 पदों पर भर्ती निकली है।

प्रश्न: SSC JE vacancy 2024 last date क्या है?

उत्तर: 18/04/2024 रात 11:00 बजे तक

प्रश्न: ssc Junior Engineer Recruitment 2024 in hindi में जानकारी कैसे देखें?

उत्तर: इस पोस्ट में सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में दी गई है।

प्रश्न: SSC JE Recruitment 2024 के लिए कैसे आवेदन करे?

उत्तर: आवेदकों को एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना है, आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप इस पोस्ट में बताई गई है।

Leave a Comment