SSC MTS Havaldar Final Result 2023: एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार का फाइनल रिजल्ट घोषित

SSC MTS Havaldar Final Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा में मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) और हवालदार (CBIC & CBN) के 12523 पदों के लिए आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित हो चूका है। आवेदक विभाग द्वारा जारी फाइनल रिजल्ट की पीडीऍफ़ फाइल में रोल नंबर और नाम का मिलान करके रिजल्ट चेक कर सकते है।

विभाग द्वारा मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) और हवालदार (CBIC & CBN) के पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन 02-19 मई 2023 और 13-20 जून 2023 को किया गया था। हवलदार के पदों का रिजल्ट 02 सितम्बर 2023 को जारी कर दिया गया था, जिसमे 3015 आवेदकों को फिजिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। फिजिकल टेस्ट में कुल 1683 आवेदकों ने भाग लिया, जिसमे से कुल 1586 आवेदक फिजिकल टेस्ट में उत्तीर्ण हुए।

मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) के लिए दो ग्रुप के आवेदकों ने आवेदन किया जिसमे 18 से 25 साल और 18 से 27 साल आयु वाले आवेदकों ने ऑनलाइन आवेदन किया। एसएससी द्वारा इसके लिए केटेगरी और राज्यवार अलग-अलग कटऑफ जारी किया गया, जिसके बारे में आगे बताया गया है। क्वालिफाइड कैंडिडेट के बारे में निचे जानकारी दी गई है।

SSC MTS Havaldar Final Result 2023

SSC MTS Havaldar total Qualified Candidate

SSC MTS Havaldar Final Cut-off Marks 2023

एसएससी द्वारा केटेगरी और राज्य के अनुसार अलग अलग कटऑफ जारी किया गया है। आवेदक निचे दी गई डायरेक्ट लिंक के माध्यम कटऑफ लिस्ट डाउनलोड कर सकते है।

Download Cut-off Marks 2023

Download Final Resultलिस्ट 1 | लिस्ट 2
Final Result NoticeClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

How To Download SSC MTS Havaldar Final Result 2023?

01. सबसे पहले आवेदक को निचे दी गई SSC की ऑफिसियल वेबसाइट जाना है।
02. यहाँ आपको रिजल्ट का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके other के विकल्प पर क्लिक करे।
04. अब SSC MTS Havaldar Final Result 2023 डाउनलोड करने की लिंक दिखाई देगी, उस पर क्लिक करे।
05. रिजल्ट पीडीऍफ़ फाइल में अपने रोल नंबर और नाम के द्वारा रिजल्ट चेक करे।

यह भी पढ़ें: Territorial Army Officer Recruitment 2023

SSC MTS Recruitment 2023 Details

पद नामकुल पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)11994
हवलदार (CBIC & CBN)529
कुल12523 पद

SSC MTS Online Form Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि18/01/2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि17/02/2023
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि17/02/2023
ऑफ़लाइन चालान उत्पन्न करने की अंतिम तिथि19/02/2023
चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि20/02/2023
फॉर्म सुधार की तिथि23/02/2023 – 24/02/2023
कंप्यूटर आधारित परीक्षा तिथि (Tier-I)02-19 मई 2023 & 13-20 जून 2023
रिजल्ट जारी करने की तिथि02 सितम्बर 2023
फाइनल रिजल्ट घोषित करने की तिथि18 अक्टूबर 2023

SSC MTS Havaldar Final Result 2023 FAQs

प्रश्न: SSC MTS Havaldar Final Result कब घोषित होगा?

उत्तर: 18 अक्टूबर 2023

प्रश्न: SSC MTS Havaldar Final Result कैसे डाउनलोड करे?

उत्तर: आवेदक एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है।

Leave a Comment