Territorial Army Officer Recruitment 2023: प्रादेशिक सेना ऑफिसर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करे

Territorial Army Officer Recruitment 2023: इंडियन आर्मी द्वारा प्रादेशिक सेना ऑफिसर (Territorial Army Officer) के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। भारतीय आर्मी (Indian Army) की इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है। आर्मी में Territorial Army Officer के 19 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 23 अक्टूबर 2023 से स्वीकार किये जायेंगे। इस पोस्ट में Territorial Army Officer Recruitment Notification 2023 की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।

Territorial Army Officer Recruitment 2023 के लिए योग्य और इक्छुक आवेदक अंतिम तिथि के पूर्व इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर 2023 है। Territorial Army Officer Vacancy 2023 से जुडी अधिक जानकारी जैसे कि आयुसीमा, योग्यता, अंतिम तिथि और चयन प्रक्रिया के बारे में आगे विस्तार से बताया गया है।

Territorial Army Officer Recruitment 2023

Territorial Army Officer Recruitment 2023 Details in Hindi

Post NameTotal Posts= 19 PostEducational Qualification
प्रादेशिक सेना ऑफिसर (Territorial Army Officer)18- Male
01-Female
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री साथ में लाभप्रद रोज़गार।

Also Read: EMRS Recruitment 2023

Age Limit

न्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा42 वर्ष
  • आवेदक की आयुसीमा की गणना 21 नवंबर 2023 से की जाएगी।

Application Fees

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्लूएस वर्ग के लिए500/-
एससी/ एसटी वर्ग के लिए500/-

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि23/10/2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि21/11/2023
परीक्षा तिथिDec 2023

ARMY Territorial Bharti Exam Center

Lucknow Allahabad Agra Delhi 
Chandigarh Jaipur Pune Bangalore 
Hyderabad Kolkata Darjeeling Guwahati 
Dimapur Jalandhar Shimla Ambala 
Hisar Bhubaneshwar Dehradun Udhampur 
Srinagar Nagrota.

Selection Process

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

How to apply for Territorial Army Officer Recruitment 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, Territorial Army Officer Recruitment Notification 2023 का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक पर क्लिक करे अब यहाँ Register करे और लॉगिन करे।
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

Important Links

Apply OnlineClick Here
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ेClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि भारतीय प्रादेशिक सेना ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

Territorial Army Officer Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: Territorial Army Officer Recruitment के फॉर्म कब से भरे जायेंगे?

उत्तर: 23/10/2023

प्रश्न: Territorial Army Officer Vacancy की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 21/11/2023

Leave a Comment