UKSSSC Group C Recruitment 2023: उत्तराखंड में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, 236 पदों पर होगा चयन

UKSSSC Group C Recruitment 2023: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है। UKSSSC Group C Vacancy 2023 के तहत 236 पदों पर युवाओ का चयन किया जायेगा। बारहवीं पास आवेदकों के लिए उत्तराखंड राज्य में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 दिसंबर 2023 से प्रारम्भ हो चुके है। आगे इस आर्टिकल में UKSSSC Group C Recruitment Notification 2023 की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।

UKSSSC Group C Recruitment 2023 के लिए योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि के पूर्व UKSSSC की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उत्तराखंड ग्रुप सी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है। UKSSSC Group C Vacancy 2023 से जुडी अधिक जानकारी जैसे कि आयुसीमा, योग्यता, अंतिम तिथि और चयन प्रक्रिया के बारे में आगे विस्तार से बताया गया है।

UKSSSC Group C Recruitment 2023 Notification Details

विभाग का नामUttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC)
विज्ञापनAdvt No. 50/2023
पद का नामGroup C
जॉब का प्रकारGovt Jobs
योग्यता12वी
कुल पद236 पद
ऑनलाइन आवेदन शुरू11/12/2023
अंतिम तिथि31/12/2023
आवेदन का माध्यमOnline Form
परीक्षा मोडOnline
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://sssc.uk.gov.in/

UKSSSC Group C Vacancy 2023 Details

पदनामसामान्यईडब्लूएसओबीसीएससीएसटीकुल
परिवहन आरक्षी (Transport Constable)5611202704118
आबकारी सिपाही (Excise Constable)7220010403100
उप आबकारी निरीक्षक (Deputy Excise Inspector)080101030114
हॉस्टल मैनेजर ग्रेड 3 (Hostel Manager Grade III)010000010002
हाउस कीपर (महिला) (House Keeper (Female))020202020202

UKSSSC Group C Recruitment 2023 Education Qualification

  • परिवहन आरक्षी, आबकारी सिपाही, उप आबकारी निरीक्षक पदों के लिए आवेदक को बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • हॉस्टल मैनेजर ग्रेड 3 पद के लिए आवेदक को बारहवीं कक्षा के साथ कैटरिंग सर्टिफिकेट या डिप्लोमा होना चाहिए।
  • हाउस कीपर पद के लिए महिला आवेदक को बारहवीं कक्षा के साथ 2 साल का हाउस कीपिंग का अनुभव होना चाहिए।
  • पुरुष आवेदकों की हाइट 165 सेमी और महिला आवेदकों की हाइट 152 सेमी होनी चाहिए।

UKSSSC Group C Bharti 2023 Age Limit (as on 01/07/2023)

पदनामआयुसीमा
परिवहन आरक्षी (Transport Constable)18-30 वर्ष
आबकारी सिपाही (Excise Constable)18-35 वर्ष
उप आबकारी निरीक्षक (Deputy Excise Inspector)21-42 वर्ष
हॉस्टल मैनेजर ग्रेड 3 (Hostel Manager Grade III)18-42 वर्ष
हाउस कीपर (महिला) (House Keeper (Female))21-42 वर्ष
  • सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट अतिरिक्त रहेगी।
Latest Popular Post
DPS DAE Recruitment 2023
ISRO NRSC Recruitment 2023
BSSTET Notification 2023
CGPSC SSE Recruitment 2023

UKSSSC Group C Online Form 2023 Application Fee

वर्गफीस
सामान्य / ओबीसी300/- रूपये
एससी / एसटी/ ईडब्लूएस150/- रूपये

UKSSSC Group C Bharti 2023 Important Dates

चरणदिनांक
अधिसूचना पीडीएफ जारी दिनांक11/12/2023
ऑनलाइन आवेदन शुरुआत दिनाँक11/12/2023
अंतिम तिथि31/12/2023
फॉर्म सुधार की तिथि04-08 जनवरी 2024
परीक्षा तिथि31/01/2024

How to Apply for UKSSSC Group C Recruitment 2023?

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:- उत्तराखंड ग्रुप सी सरकारी जॉब ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवार UKSSSC के आधिकारिक वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ विजिट कर ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं। उत्तराखंड ग्रुप सी भर्ती 2023 प्रस्तुत करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:-

सबसे पहले UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
उसके बाद “UKSSSC Group C Bharti 2023 Notification PDF” लिंक पर क्लिक करें और इसे पढ़ें।
अब “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
अपने सभी व्यक्तिगत और अन्य योग्यता विवरण सावधानी से भरें।
आवश्यक हो तो दस्तावेज अपलोड करें।
अब आपके द्वारा दिए गए सभी विवरण जांचें कि सही हैं या नहीं।
अंत में ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करें।
सभी पंजीकरण विवरणों को नोट करें और आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्रिंट करें।

UKSSSC Group C Recruitment 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

UKSSSC Group C Recruitment 2023 FAQs

Q.1: UKSSSC ग्रुप सी भर्ती की अंतिम तारीख क्या है?

Ans: ऑनलाइन फॉर्म की अंतिम तिथि 31/12/2023 है।

Q.2: उत्तराखंड ग्रुप सी वेकन्सी के फॉर्म कौन सी वेबसाइट से भरायेंगे?

Ans: https://sssc.uk.gov.in/ ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की आधिकारिक वेबसाइट है।

Leave a Comment