UP NHM Bharti 2021: उत्तर प्रदेश एनएचएम में 2980 पदों पर वैकेंसी जल्द अप्लाई करे

UP NHM Bharti 2021: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश ने युवाओं के लिए लैब टेक्नीशियन (Lab Technician), सीनियर लैब टेक्नीशियन, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए UP Bharti अधिसूचना जारी किया है। यूपी एनएचएम भर्ती 2022 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो National Health Mission (NHMUP) द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव की पात्रता रखते हैं वे उम्मीदवार अंतिम तिथि से पूर्व UP NHM Online Form प्रस्तुत कर सकते है। Uttar Pradesh NHM Bharti से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे पदों की संख्या, आधिकारिक नोटिफिकेशन, आवेदन प्रक्रिया , सिलेक्शन प्रोसेस, क्वालिफिकेशन, अंतिम तिथि नीचे पोस्ट में जांच कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में UP NHM Sarkari Jobs की तलाश कर रहे होनहार एवं प्रतिभाशाली महिला पुरुष अभ्यर्थियों को UP NHM Vacancy पाने के लिए यह एक अच्छा अवसर है। UP NHM Recruitment के लिए योग्य उम्मीदवार UPNHRM ऑफिशल वेबसाइट upnrhm.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा Sarkari Job अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।

UP NHM Bharti 2022 Notification

विभाग का नामराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश
विज्ञापन क्रमांक599/SPMU/NHM/2021-22/5723
पद का नामLAB TECHNICIAN, SENIOR TREATMENT
SUPERVISOR (STS), STLS and more
जॉब का प्रकारUP Govt Jobs
योग्यता12वी / ग्रेजुएशन
कुल पद2980 पद
अंतिम तिथि07/01/2021
आवेदन का माध्यमOnline Form
ऑफिसियल वेबसाइटwww.upnrhm.gov.in

NHM UP Vacancy 2021 Details

प्रोग्राम नामSub Programपदनामकुल पदURUR- EWSOBCSCST
ब्लड सेलBlood
Bank
लैब टेक्नीशियन643267190
ब्लड सेलBCTVलैब टेक्नीशियन1591050
ब्लड सेलBSUलैब टेक्नीशियन9144912260
कम्युनिटी प्रोसेसलैब टेक्नीशियन16656471664773723
एनसीडीNPPCFलैब टेक्नीशियन440000
एनसीडीNPCDCSलैब टेक्नीशियन224941047730
नेशनल प्रोग्रामNTEPलैब टेक्नीशियन मेडिकल कॉलेज17101240
नेशनल प्रोग्रामNTEPलैब टेक्नीशियन आईआरएल/सी एवं डीएसटी520120
नेशनल प्रोग्रामNTEPलैब टेक्नीशियन+सीबीएनएएटी171741742371
नेशनल प्रोग्रामNTEPसीनियर लैब टेक्नीशियन इक्यूए440000
नेशनल प्रोग्रामNTEP सीनियर लैब टेक्नीशियन आईआरएल2172480
नेशनल प्रोग्रामNTEPसीनियर लैब टेक्नीशियन सी एंड डीएसटी2382580
एनयूएचएमलैब टेक्नीशियन यूसीएचसी175621742513
एनयूएचएमलैब टेक्नीशियन यूपीएचसी630120
नेशनल प्रोग्रामNTEPसीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर2931232968658
नेशनल प्रोग्रामNTEPएसटीएलएस202772047553
कुल वैकेंसी2980120028075572718

UP NHM Bharti Education Qualification शैक्षणिक योग्यता

एनएचएम यूपी वैकेंसी में लैब टेक्नीशियन पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास होने के साथ एमएलटी में डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए। और सीनियर पदों के लिए ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। पदो के अनुसार शैक्षणिक योग्यता की जरूरी जानकारी नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक में चेक कर सकते हैं।

UP NHM Jobs Exam Fees परीक्षा शुल्क

वर्गफीस
सामान्य0
ओबीसी / ईडब्लूएस0
एससी / एसटी / दिव्यांग0

NHM UP Recruitment 2021-22 : आयु सीमा

अधिकतम आयु सीमा- 40 वर्ष उम्मीदवार ध्यान दें कि केवल मैट्रिक परीक्षा प्रमाण पत्र या समकक्ष प्रमाण पत्र में दर्ज जन्म तिथि एनएचएम, यूपी द्वारा आयु निर्धारित करने के लिए स्वीकार की जाएगी।

UP NHM Bharti Selection Process चयन प्रक्रिया

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश जॉब 2021 के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के आधार पर किया जाएगा । इनमे लिखित परीक्षा 100 नंबर की होगी और इसमें ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे, हर सही जवाब पर उम्मीदवार को 1 अंक दिया जाएगा।

UP NHM Vacancy 2021 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ दिनांक18/12/2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि07/01/2022

How To Fill UP NHM Online Form

एनएचएम यूपी ऑनलाइन फार्म भरने के लिए निचे दिए गए चरणों का पालन कर के उम्मीदवार यूपी एनआरएचएम की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते है। फॉर्म भरने से पहले सभी महत्पूर्ण डॉक्यूमेंट स्कैन कर के रखे ताकि ऑनलाइन फॉर्म में डॉक्यूमेंट अपलोड करते समय किसी प्रकार की अड़चन ना आये।

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, UP NHM Bharti Official Notification का अवलोकन करें।
02. नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देशों को अच्छे से पढ़े।
03. उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक क्लिक करें। आधिकारिक वेबसाइट का पेज ओपन हो जायेगा।
04. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।
विभागीय विज्ञापनऑनलाइन फार्म
Join Our Telegram Pageआधिकारिक वेबसाइट
जॉइन व्हाट्सएप ग्रुपसरकारी नौकरी

1 thought on “UP NHM Bharti 2021: उत्तर प्रदेश एनएचएम में 2980 पदों पर वैकेंसी जल्द अप्लाई करे”

Leave a Comment