UP NHM CHO Admit Card 2021 | यूपी नेशनल हेल्थ मिशन सीएचओ एडमिट कार्ड 2021 -797 पद

UP NHM CHO Admit Card 2021: उत्तर प्रदेश यूपी नेशनल हेल्थ मिशन (UP NHM) द्वारा अभी हाल ही में UP National Health Mission UPNHM ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती के लिए 797 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये थे। UP NHM CHO के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। एडमिट कार्ड की लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

All details about UP NHM CHO Admit Card 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

यदि आप UP NHM CHO Admit Card 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

NHM UP CHO Vacancy जानकारी

पद का नामकुल पद
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (Community Health Officer CHO)797 पद

शैक्षणिक योग्यता की जानकारी

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
Community Health Officer CHOउम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc नर्सिंग) या जनरल नर्स एंड मिडवाइफरी (GNM) होना जरूरी है. इसके अलावा, उम्मीदवारों को यूपी नर्स और मिडवाइफ काउंसिल से नर्स और मिडवाइफरी के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए.
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

आयु सीमा दिनांक 17/08/2021 तक

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु18 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु35 वर्ष
Age Relaxation Extra as per UP NHM CHO Recruitment Rules.

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / ओबीसी / ईडब्लूएस वर्ग के लिए0/-
एससी / एसटी / दिव्यांग वर्ग के लिए0/-
सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए0/-

महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि28 जुलाई 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि17 अगस्त 2021
परीक्षा तिथिसितम्बर 2021

चयन प्रक्रिया

NHM UP CHO के पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (Computer Based Test) के आधार पर किया जाएगा.

UP NHM CHO Admit Card 2021 कैसे डाउनलोड करे?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, UP NHM CHO Recruitment Notification 2021 का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Download Admit Card लिंक पर क्लिक करे।
04. अब जो लॉगिन पेज आएगा, उसमे यूजर आईडी और पासवर्ड डालें ।
05. एडमिट कार्ड डाउनलोड करे।
06. और आगे भविष्य के लिए एडमिट कार्ड की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

महत्वपूर्ण लिंक

Download Admit CardClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि NHM UP Bharti Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

Leave a Comment