UP Police ASI Recruitment 2021; Asst. Sub Inspector Clerk/ Accountant Recruitment 2021

UP Police ASI Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी), लखनऊ में Police Bharti की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए UP Police ASI Jobs  पाने का सुनहरा मौका है, अभी हाल ही में Uttar Pradesh Police Recruitment and Promation Board [UPPRPB] में पुलिस उपनिरीक्षक व पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक और लेखा) के 1329 पदों पर भर्ती आमंत्रित कि है। UP Police ASI Recruitment 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं, अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में UP Police ASI Online Vacancy Form 2021 प्रस्तुत कर सकते हैं।

All details about UP Police ASI Recruitment 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

यदि आप यूपी पुलिस भर्ती 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

वर्गवार भर्तियों की जानकारी

पद नामसामान्यईडब्लूएसओबीसीएससीएसटीकुल पद
SI Confidential13632870605327
ASI Clerk2606417313512644
ASI Account14535967507358

शैक्षणिक योग्यता

पद नामशैक्षणिक योग्यता
SI Confidential (यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर, गोपनीय)1. उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री का होना जरूरी है।
2. हिंदी टाइपिंग 25 WPM और अंग्रेजी टाइपिंग 35 WPM
3. आशुलिपिक हिंदी: 80 WPM
4. O लेवल परीक्षा उत्तीर्ण की।
ASI Clerk (यूपी पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, लिपिक)1. उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री का होना जरूरी है।
2. हिंदी टाइपिंग 25 WPM और अंग्रेजी टाइपिंग 35 WPM
3. O लेवल परीक्षा उत्तीर्ण की।
ASI Account (यूपी पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, लेखा)1. उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कॉमर्स विषय में बी.कॉम की डिग्री का होना जरूरी है।
2. हिंदी टाइपिंग 15 WPM
3. O लेवल परीक्षा उत्तीर्ण की।
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

उम्मीदवार की आयु सीमा (01/07/2021 को)

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु21 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु28 वर्ष
  • आवेदक का जन्म 1 जुलाई 1993 से पहले व 1 जुलाई 2000 के बीच हुआ हो। आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / ओबीसी वर्ग के लिए400/-
एससी / एसटी वर्ग के लिए400/-
सभी वर्ग की महिला उम्मीदवार के लिए400/-

महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि01 जून 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि15 जुलाई 2021

How To Apply For UP Police ASI Recruitment 2021?

UP Police ASI भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके UP Police ASI Recruitment Notification 2021 का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Now लिंक पर क्लिक करे अब यहाँ Register करे और लॉगिन करे।
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Date Extended NotificationClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि UP Police SI Bharti Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

Leave a Comment