UP Police Assistant Operator Bharti 2022 | यूपी पुलिस सहायक परिचालक भर्ती 12वी पास के लिए मौका

UP Police Assistant Operator Bharti 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने UP Police Sahayak Parichalak Bharti 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इक्छुक एवं योग्य उम्मीदवार UP Police Assistant Operator Vacancy के लिए 20 जनवरी 2022 से 15 मार्च 2022 तक Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के माध्यम से UP Police PRPB Assistant Operator Online Form प्रस्तुत कर सकते है। आपको बता दे की यूपी पुलिस रेडियो संवर्ग के अंतर्गत सहायक परिचालक के 1374 पदों पर भर्ती निकली गयी है।

यूपी पुलिस सहायक परिचालक भर्ती 2022 से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे पदों की संख्या, आधिकारिक अधिसूचना, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, सिलेक्शन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, फॉर्म भरने की अंतिम तिथि, UP Assistant Operator AO Bharti सिलेबस, फिजिकल टेस्ट आदि जानकारी निचे तालिकाओं में दी गयी है। उम्मीदवारों से निवेदन है की UP Police Assistant Operator Recruitment के लिए आवेदन भरने से पहले यूपी पुलिस सहायक परिचालक भर्ती नोटिफिकेशन अवश्य पढ़े।

UP Police Assistant Operator Bharti Notification Details

विभाग का नाम उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB)
विज्ञापनUPP Advt No. PRPB 3(33)/2020
पद का नामसहायक परिचालक (Assistant Operator)
जॉब का प्रकारGovt Jobs
योग्यता10वी / 12वी
कुल पद1374 पद
ऑनलाइन आवेदन शुरू20/01/2022
अंतिम तिथि28/02/2022 15/03/2022
आवेदन का माध्यमOnline Form
परीक्षा मोडOffline
ऑफिसियल वेबसाइटwww. uppbpb.gov.in
UP Police Head Operator Bharti 2022
UP Police Assistant Operator Bharti

UP Police Assistant Operator Vacancy Details

पदनामसामान्यईडब्लूएसओबीसीएससीएसटीकुल
सहायक परिचालक (Assistant Operator)552137370288271374

आप इस पोस्ट के माध्यम से UP Police Recruitment 2022 द्वारा प्रकाशित किए जाने वाले सभी Assistant Operator Jobs Notification सबसे पहले अपडेट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा Upcoming Assistant Operator Vacancy 2022 की जानकारी अवलोकन कर सकते हैं। UP Assistant Operator Bharti 2022 से जुडी समस्त जानकारी के लिए आप यहाँ विजिट करते रहे।

UP Police Assistant Operator Recruitment 2022 Education Qualification

असिसटेंट ऑपरेट भर्ती शैक्षणिक योग्यता के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार पीसीएम (फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ्स) सब्जेक्ट्स के साथ 12वीं पास होने चाहिए।

UPPRPB Assistant Operator Age Limit (as on 01/07/2022)

न्यूनतम आयुसीमा18 वर्ष
अधिकतम आयुसीमा22 वर्ष

यूपी पुलिस सहायक ऑपरेटर भर्ती 2022 के लिए सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट अतिरिक्त रहेगी।

UP Police Assistant Operator Vacancy 2022 Exam Fee

वर्गफीस
सामान्य / ओबीसी / ईडब्लूएस400/-
एससी / एसटी / दिव्यांग400/-
सभी वर्ग की महिला400/-

UP Police Assistant Operator Bharti 2022 Online Form Start & Last Date

चरणदिनांक
अधिसूचना पीडीएफ जारी दिनांक20 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन शुरुआत दिनाँक20 जनवरी 2022
अंतिम तिथि15 मार्च 2022
UP Police Assistant Operator Exam Date 2022Notified Soon

How to Apply UPPRPB Assistant Operator Vacancy 2022 Online Form @ https://upprpb-asop.onlineapplicationform.org/UPPRPBA/

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:- यूपी असिस्टेंट ऑपरेटर सरकारी जॉब ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट  uppbpb.gov.in विजिट कर ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं. यूपी पुलिस असिस्टेंटएग्जाम ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:-

सबसे पहले यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
उसके बाद “ UP Police Assistant Operator Bharti 2022 अधिसूचना PDF” लिंक पर क्लिक करें और इसे पढ़ें।
अब “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें।
अपने सभी व्यक्तिगत और अन्य योग्यता विवरण सावधानी से भरें।
आवश्यक हो तो दस्तावेज अपलोड करें और देय ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें।
अब आपके द्वारा दिए गए सभी विवरण जांचें कि सही हैं या नहीं।
अंत में ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करें।
सभी पंजीकरण विवरणों को नोट करें और आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्रिंट करें।

uppbpb.gov.in Vacancy 2022 Application Form Link

अंतिम तारीख सबंधी नोटिफिकेशन || विभागीय विज्ञापनApply Online
Join Our Telegram Pageआधिकारिक वेबसाइट
इस GK प्रश्न का उत्तर देसरकारी नौकरी

यूपी पुलिस सहायक परिचालक भर्ती महत्वपूर्ण दिनाँक

ऑनलाइन फॉर्म की आरंभ तिथि 20 जनवरी 2022 है और अंतिम तिथि 15 मार्च 2022 है।

यूपी पुलिस सहायक परिचालक भर्ती ऑनलाइन फॉर्म के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

uppbpb.gov.in ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की आधिकारिक वेबसाइट है।

UP Police Assistant Operator Bharti 2022 शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा क्या है?

12वीं पास उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। और आयुसीमा 18 वर्ष से 22 वर्ष

Leave a Comment