UP Police Constable Sports Quota Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश में कुशल खिलाडियों का कांस्टेबल के पद पर होगा चयन

UP Police Constable Sports Quota Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कुशल खिलाडी के कोटे के तहत कांस्टेबल भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन 546 पदों पर किया जायेगा। इस भर्ती में चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 21700 से 69100 रूपये सैलरी प्रदान की जाएगी। यूपी पुलिस कांस्टेबल स्पोर्ट कोटा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 14 दिसंबर 2023 से स्वीकार किये जा रहे है। इस पोस्ट में UP Police Constable Sports Quota Recruitment Notification 2023 की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।

UP Police Constable Sports Quota Recruitment 2023 के लिए योग्य आवेदक अंतिम तिथि के पूर्व UTTAR PRADESH POLICE RECRUITMENT & PROMOTION BOARD की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 01 जनवरी 2024 है।

UP Police Constable Sports Quota Recruitment 2023 Details in Hindi

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में स्पोर्ट खिलाडियों को चयन 546 कांस्टेबल के पदों पर किया जायेगा। निचे टेबल में स्पोर्ट का नाम दिया गया है साथ ही पुरूष और महिला आवेदकों के पदों की जानकारी भी दी गई है।

खेल का नामपुरुषमहिला
Water Sports420
Volleyball188
Basketball179
Handball00
Kabaddi126
Football1922
Table Tennis98
Badminton106
Cross Country128
Hockey2017
Archery1510
Gymnastic1410
Lifting Weights147
Bushu106
Judoo104
Boxing106
Athletics4525
Swimming1310
Taekwondo22
Shooting134
Cycling84
Wrestling208
Karate65
Facing33
Kho-Kho88
कुल पद350196

यूपी पुलिस स्पोर्ट कोटा कांस्टेबल भर्ती योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदक बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही आवेदक सम्बंधित खेल में राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खिलाडी होना चाहिए।

Age Limit

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु18 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु22 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग के लिए आयुसीमा में छूट अलग से रहेगी।
  • आयुसीमा की गणना 01 जुलाई 2023 से की जाएगी।
Latest Popular Post
CSIR CASE Recruitment 2023
RRC NR Apprentice Recruitment 2023
UPPSC Staff Nurse Unani Recruitment 2023
Delhi DSSSB Welfare Officer Vacancy 2023

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि14/12/2023
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि01/01/2024
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि01/01/2024

Application Fees

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / ओबीसी / ईडब्लूएस वर्ग के लिए400/-
एससी / एसटी वर्ग के लिए400/-
दिव्यांग वर्ग के लिए400/-

How To Apply For UP Police Constable Sports Quota Recruitment 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, UPPSC Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें।
03. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
04. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
05. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment