UPSC CDS II Bharti 2023: यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा ऑनलाइन फॉर्म, 349 पद के लिए करे आवेदन

UPSC CDS II Bharti 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा-2 (CDS-2) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है, जिसकी अंतिम तिथि 06/06/2023 है। UPSC CDS II Vacancy 2023 के द्वारा ग्रेजुएशन पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। योग्य आवेदक UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

UPSC CDS II Recruitment 2023 के लिए सम्पूर्ण भारत के आवेदक फॉर्म भर सकते है। UPSC CDS II Recruitment 2023 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में निचे शेयर की गई है। UPSC CDS II Bharti 2023 के बारे में अधिक जानकारी जैसे कि – पोस्ट का नाम, कुल पद, आयु सीमा, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, और कैसे आवेदन करे आदि जानकारी आगे दी गई है।

UPSC CDS II Bharti 2023
UPSC CDS II Bharti 2023

UPSC CDS II Vacancy 2023 Details in Hindi

पद का नामपदों की संख्याशैक्षणिक योग्यता
भारतीय सैन्य अकादमी100ग्रेजुएशन पास।
भारतीय नौसेना अकादमी32इन्जिनीरिंग डिग्री पास।
वायु सेना अकादमी32ग्रेजुएशन (फिजिक्स और मैथ्स विषय से)पास।
अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी185ग्रेजुएशन पास।
कुल पद349 पद

UPSC CDS II Bharti 2023 Age Limit

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु18 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु24 वर्ष
  • आयुसीमा की गणना 01 जुलाई 2023 से की जाएगी।
  • आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है

यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

UPSC CDS II 2023 Exam Fees

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य वर्ग के लिए200/-
ओबीसी/ ईडब्लूएस वर्ग के लिए200/-
एससी/ एसटी वर्ग के लिए0/-
सभी वर्ग की महिलाओ के लिए0/-
  • उम्मीदवार नेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते है।

UPSC CDS 2 Recruitment 2023 Selection Process

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, मेडिकल परीक्षा, फिजिकल परीक्षा, दस्तावेज वेरफिकेशन और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

UPSC CDS 2 Application Form 2023 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि17/05/2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि06/06/2023
फॉर्म में सुधार की तिथि07-13 जून 2023
परीक्षा तिथि03/09/2023

How to Apply for UPSC CDS II Bharti 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, UPSC CDS Notification 2023 का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Now लिंक को क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करे और लॉगिन करे।
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

CDS 2 Application Form 2023 Important Dates

Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिएClick Here
Official Website Click Here

UPSC CDS II Bharti 2023 FAQs

प्रश्न: UPSC CDS II 2023 के अंतर्गत कितने पदों पर भर्ती निकली है?

उत्तर: 349 पदों पर

प्रश्न: UPSC CDS II 2023 Bharti के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?

उत्तर: 17 मई 2023 से।

1 thought on “UPSC CDS II Bharti 2023: यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा ऑनलाइन फॉर्म, 349 पद के लिए करे आवेदन”

Leave a Comment