ESIC Sarkari Naukri 2024- कर्मचारी राज्य बीमा निगम में निकली 1930 पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 27 मार्च, सैलरी 1 लाख से ज्यादा

UPSC ESIC Nursing Officer Bharti 2024: केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने ESIC Bharti 2024 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। ESIC Notification 2024 के अनुसार नर्सिंग ऑफिसर के कुल 1930 पदों पर भर्ती के इक्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि 27 मार्च 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन एप्लीकेशन 7 मार्च 2024 से शुरू हो चुके है।

कर्मचारी राज्य बीमा निगम जॉब शार्ट डिटेल्स 2024

विभाग का नामकर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC)
पद का नामनर्सिंग ऑफिसर
योग्यताबीएससी नर्सिंग या जीएनएम
कुल पद1930 पद
आवेदन शुरू होने की तारीख07 मार्च 2024
अंतिम तिथि27 मार्च 2024
आवेदन का माध्यमOnline
भाषाHindi/ English

UPSC ESIC NO Recruitment 2024

पदअनारक्षितईडब्लूएसएससीएसटीओबीसी
UPSC ESIC Nursing Officer892193235164446

UPSC ESIC Bharti एजुकेशन क़्वालीफिकेशन

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग या जीएनएम कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए साथ ही 1 साल का कार्य अनुभव भी होना चाहिए।

UPSC Nursing Officer Recruitment Age Limit

न्यूनतम आयु सिमा18 वर्ष
अधिकतम आयु सिमा30 वर्ष
विभागीय नियमो अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सिमा में छूट अलग से रहेगी।
upsc esicnursing officer recruitment 2024 age relaxation

आवेदन फीस

UPSC ESIC Nursing Officer Application Fee 2024
वर्गफीस की जानकारी
सामान्य / ओबीसी / ईडब्लूएसRs. 25/-
एससी / एसटी /पीडब्लूडीRs. 0/-
पेमेंट मोड़ऑनलाइन बैंकिंग/ डेबिट-क्रेडिट कार्ड / यूपीआई / ऑफलाइन ई-चालान

यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर सिलेक्शन प्रोसेस :

01. लिखित परीक्षा
02. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
03. मेडिकल टेस्ट
04. अंत में फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी

How to Apply UPSC ESIC Nursing Officer Bharti 2024

♦ यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
♦ होम पेज पर अप्लाय ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
♦ फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी भरे और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
♦ अंत में यदि लागु हो तो फीस का भुगतान करें।
♦ फाइनल फॉर्म सबमिट करे और प्रिंट आउट प्राप्त करे।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

Leave a Comment