UPSSSC Mahila Health Worker Bharti 2021: यूपी में निकली 9212 हेल्‍थ वर्कर पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें अप्‍लाई

UPSSSC Mahila Health Worker Bharti 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) में स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के पदों पर भर्ती आमंत्रित की गई है। योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार यूपी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 2021 के लिए  UPSSSC Recruitment 2021 Notification यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in के माध्यम से UPSSSC Mahila Health worker Online Form दिनांक 15 दिसंबर 2021 से 05 जनवरी 2021 तक प्रस्तुत कर सकते है। आयोग ने उन उम्मीदवारों से मेन परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिन्होंने UPSSSC PET 2021 उत्तीर्ण की है। योग्य उम्मीदवार जो UPSSSC द्वारा निर्धारित एजुकेशन सर्टिफिकेट रखते हैं अंतिम तिथि से पहले UPSSSC Mahila Health Worker Exam 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारो को सलाह दी जाती है की आवेदन से पहले एक बार अच्छे से नोटिफिकेशन को पढ़े उसके बाद ही UPSSSC हेल्‍थ वर्कर ऑनलाइन फॉर्म को भरे. UPSSSC notification pdf की लिंक निचे दी गई है।

वैकेंसी डिटेल्स (UPSSSC Vacancy 2021 Details)

पदनामअनारक्षितईडब्लूएसओबीसीएससीएसटीकुल पद
स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला)4865921166013464209212

UPSSSC Recruitment 2021 Notification

विभाग का नामउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)
विज्ञापन क्रमांक(प्रा0अ0प0-2021)/01
पद का नामस्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला)
जॉब का प्रकारUP Govt Jobs
योग्यता12वीं पास
कुल पद9212 पद
अंतिम तिथि05/01/2022
आवेदन का माध्यमOnline Form
ऑफिसियल वेबसाइट www.upsssc.gov.in

UPSSSC Mahila Health Worker Bharti Education Qualification शैक्षणिक योग्यता

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा प्रीलिमनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) पास किया होना चाहिए।
  • यह भर्ती केवल महिला उम्मीदवारों के लिए है। जिन्होंने UPSSSC PET 2021 उत्तीर्ण की है ।
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

UPSSSC Mahila Health worker Exam Fees परीक्षा शुल्क

वर्गफीस
सामान्य25
ओबीसी / ईडब्लूएस25
एससी / एसटी / दिव्यांग25

UPSSSC Recruitment 2021 Age Limit आयु सिमा

योग्य उम्मीदवारों की उम्र 01 जुलाई 2021 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए आयु सिमा में छूट रहेगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पड़े।

UPSSSC Women Health Worker Bharti Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू15 दिसंबर 2021
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि05 जनवरी 2022
फॉर्म में करेक्शन करने की आखिरी तारीख12 जनवरी 2022

How To Fill UPSSSC Health Worker Online Form

यूपीएसएसएससी स्वास्थ्य कार्यकर्ता ऑनलाइन फार्म भरने के लिए निचे दिए गए चरणों का पालन कर के उम्मीदवार यूपीएसएसएससी के आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते है। फॉर्म भरने से पहले सभी महत्पूर्ण डॉक्यूमेंट स्कैन कर के रखे ताकि ऑनलाइन फॉर्म में डॉक्यूमेंट अपलोड करते समय किसी प्रकार की अड़चन ना आये।

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, UPSSSC Health Worker Recruitment 2021 Official Notification का अवलोकन करें।
02. नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देशों को अच्छे से पढ़े।
03. उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक क्लिक करें। आधिकारिक वेबसाइट का पेज ओपन हो जायेगा।
04. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।
विभागीय विज्ञापनऑनलाइन फार्म
Join Our Telegram Pageआधिकारिक वेबसाइट
जॉइन व्हाट्सएप ग्रुपसरकारी नौकरी

UPSSSC Mahila Health Worker Bharti Kon Avedan Kar Sakta Hai ?

केवल महिला उम्मीदवार जिन्होंने UPSSSC PET 2021 उत्तीर्ण की है।

UPSSSC Mahila Health Worker Bharti सैलरी

पे मैट्रिक्स लेवल – 3 के अनुसार 21700 रुपये से 69100 रुपये तक

यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट

www.upsssc.gov.in

1 thought on “UPSSSC Mahila Health Worker Bharti 2021: यूपी में निकली 9212 हेल्‍थ वर्कर पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें अप्‍लाई”

Leave a Comment