UPSSSC PET Exam Form 2021 || Preliminary Examination Test Form 2021 – Apply Now

UPSSSC PET Exam Form 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (UPSSSC) ने उत्तर प्रदेश प्रिलिमनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट [UPPET] 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। PET परीक्षा के लिए आवेदक का कम से कम दसवीं परीक्षा में पास होना जरुरी है। PET परीक्षा के लिए UPSSSC की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है। जिसकी अंतिम तिथि 21/06/2021 है।

आइये अब जानते है क्या है PET परीक्षा और इसके फायदे क्या है?

उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ने PET यानी प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य UPSSSC द्वारा आयोजित की जाने वाली ग्रुप ‘सी’ और ‘बी’ पदों की भर्ती प्रक्रिया को आसान बनाना है। इस परीक्षा की खास यह है कि अब तक यूपीएसएसएससी में असफल होने वाले उम्मीदवारों को किसी दूसरे एग्जाम में आवेदन करने के लिए पूरा बायोडाटा देने की आवश्यकता पड़ती थी, लेकिन अब इस नई प्रक्रिया के तहत PET में रजिस्ट्रेशन होने के बाद ऐसा नहीं करना होगा। इसके अलावा इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को दिए जाने वाले प्रमाणपत्र की वैधता तीन वर्षों तक मान्य रहेगी।

All details about UPSSSC PET Exam Form 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how to apply, etc. given below-

यदि आप UPSSSC PET Exam Form 2021 इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

UPSSSC PET Exam Form 2021 जानकारी

परीक्षा का नामन्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
Preliminary Examination Test (PET)दसवीं पास।

आवेदन फीस का विवरण

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ ईडब्लूएस के लिए 185/-
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति95/-
दिव्यांग25/-

आयु सीमा (01/07/2021 को)

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु18 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु40 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में अलग से छूट रहेगी।
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि25/05/2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि21/06/2021
फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तिथि28/06/2021

सिलेबस

सामान्य हिन्दीप्रारम्भिक अंकगणितभारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन
सामान्य अंग्रेजीभारतीय इतिहाससामयिकी
तर्क एवं तर्कशक्तिभूगोलग्राफ की व्याख्या एवं विश्लेषण
सामान्य जागरूकताभारतीय अर्थव्यवस्थातालिका की व्याख्या एवं विश्लेषण
सामान्य विज्ञानभारतीय राष्ट्रीय आंदोलनअपठित गद्यांश का विवेचन एवं विश्लेषण

How To Apply For UPSSSC PET Exam Form 2021?

UPSSSC PET Exam Form 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, UPSSSC PET Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद “Apply Online” लिंक को क्लिक करें।
03. अब फॉर्म में अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
04. फॉर्म सफलता पूर्वक जमा करके, फॉर्म की प्रति प्रिंट कर लें।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

आवेदन करने के लिए महत्पूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment