Uttarakhand Staff Nurse 1238 Post Bharti 2020 || हिंदी में जानकारी

Uttarakhand Staff Nurse 1238 Post Bharti 2020: Uttarakhand Board of technical Education (UBTER) में  Staff Nurse Jobs in UK भर्ती की तलाश कर रहे युवा युवतियों के लिए Staff Nurse Jobs  पाने का सुनहरा मौका है , अभी हाल ही में Uttarakhand Board of technical Education में 1238 पदों पर भर्ती आमंत्रित कि है। Uttarakhand Staff Nurse 1238 Post Bharti 2020 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में UBTER में दी गयी जानकारी के माध्यम से Online Staff Nurse Vacancy Form प्रस्तुत कर सकते हैं।

All details about Uttarakhand Staff Nurse 1238 Post Bharti 2020 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

स्टाफ नर्स भर्ती के कुल पद – 1238 निम्नानुसार है

क्र.श्रेणीपुरुषमहिलायोग
1अनारक्षित144565709
2अनुसूचित जाति42170212
3अनुसूचित जनजाति073037
4अन्य पिछड़ा वर्ग29119148
5आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग26106132
योग2489901238

UK staff nurse vacancy 2020 शैक्षणिक योग्यता 

  • शासकीय बीएससी (नर्सिंग) अथवा GNM।
  • नर्सिंग कौंसिल में पंजीकृत हो |
  • 01 वर्ष का अनुभव
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

उम्मीदवार की आयु सीमा (01.01.2020)

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु21 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु42 वर्ष
आयु सिमा में छूट शासन द्वारा तय नियमो के अनुसार रहेगी

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य800/-
अन्य पिछड़ा वर्ग800/-
EWS400/-
अनु. जाति / अनु. जनजाति400/-
दिव्यांग400/-

परीक्षा सेण्टर

देहरादूनहल्दानी

Uttarakhand Staff Nurse Job Salary

वेतन
PB-2, Rs. 9300-34800, GP- Rs. 4600

Staff Nurse Vacancy in UK 2020 के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।, चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे Official Notification देखे।

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन आमंत्रित करने की तिथि14 दिसंबर 2020
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि11 जनवरी 2021
अस्वीकृत किये गए फॉर्म की सूची25 फरवरी 2021
अस्वीकृत किये गए आवेदकों के द्वारा सम्बंधित प्रमाण पत्र अपलोड करना30 फरवरी 2021
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि20 फरवरी 2021
लिखित परीक्षा की तिथि07 मार्च 2021

How To Apply Uttarakhand Staff Nurse 1238 Post Bharti 2020?

Uttarakhand Staff Nurse 1238 Post वैकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके। Uttarakhand Staff Nurse 1238 Post Recruitment Official Notification का अवलोकन करें।
02. आवेदक को Uttarakhand Staff Nurse Job के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन भरना है|
04. उत्तराखंड स्टाफ नर्स की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके पूरी जानकारी भरे |
05. सफलता पूर्वक फॉर्म जमा करे |
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें

Uttarakhand Staff Nurse 1238 Post Bharti 2020 के आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि Uttarakhand Staff Nurse Job Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

2 thoughts on “Uttarakhand Staff Nurse 1238 Post Bharti 2020 || हिंदी में जानकारी”

Leave a Comment