Army Public School Bhopal Bharti 2023: भोपाल आर्मी स्कूल में निकली विभिन्न पदों पर वेकन्सी

Army Public School Bhopal Bharti 2023: आर्मी पब्लिक स्कूल भोपाल, मध्य प्रदेश द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर संविदा आधार पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। Bhopal Army Public School Recruitment 2023 के तहत विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन किया जायेगा। योग्य आवेदक अंतिम तिथि के पूर्व अपने आवेदन फॉर्म आर्मी पब्लिक स्कूल भोपाल में जमा कर सकते है।

आर्मी पब्लिक स्कूल भोपाल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19/03/2023 है। Army Public School Bhopal Recruitment 2023 in Hindi की सम्पूर्ण जानकारी जैसे कि – पद नाम, अंतिम तिथि, फीस और फॉर्म आदि, निचे दी गई है। जानकारी को विस्तार से पढ़कर, अपने योग्य पद के लिए आवेदन करे।

Army Public School Bhopal Bharti 2023 Details

पद का नामशैक्षणिक योग्यतासैलरी
PGT– इंग्लिश, बायोलॉजी, मनोविज्ञान और इतिहाससम्बंधित विषय में 50% अंको के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन और बी.एड.35250/-
TGT– इंग्लिश, हिंदी, संस्कृत, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इतिहास, जियोग्राफी, फ्रेंच और राजनीती शास्त्रसम्बंधित विषय में 50% अंको के साथ ग्रेजुएशन और बी.एड.34750/-
TGT– Artificial Intelligence/Roboticsसबंधित विषय से 50% अंको के साथ इंजीनियरिंग डिग्री29680/-
प्राइमरी शिक्षक (कंप्यूटर साइंस और अन्य)सम्बंधित विषय में 50% अंको के साथ ग्रेजुएशन और बी.एड. या डी.एड. या डी.एल.एड.33750/-
Health & Wellness Teacher (Counsellor)मनोविज्ञान विषय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन33750/-
एक्टिविटी टीचर (डांस, म्यूजिक, आर्ट & क्राफ्ट)डांस या म्यूजिक विषय से ग्रेजुएशन33750/-
कोच-बास्केटबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल, कराटे, स्केटिंग & शूटिंगग्रेजुएशन या स्टेट/ नेशनल लेवल प्लेयर23320/-
सुपरवाइजर एडमिनिस्ट्रेशनसेवानिवृत्त जेसीओ/ओआर और किसी भी विषय में स्नातक।20300/-
लोअर डिवीज़न क्लर्कग्रेजुएशन के साथ कंप्यूटर का नॉलेज18444/-
रिसेपशनिस्ट (फीमेल)ग्रेजुएशन18844/-
साइंस लैब अटेंडेंटविज्ञान विषय से बारहवीं और कंप्यूटर ज्ञान13939/-
नर्सिंग असिस्टेंट (फीमेल)बारहवीं के साथ नर्सिंग में डिप्लोमा और 05 साल का अनुभव13250/-

APS Bhopal Recruitment 2023 Age Limit

आवेदन करने के लिए फ्रेश कैंडिडेट की अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष है और कम से कम 5 वर्ष के अनुभवी आवेदक की अधिकतम आयुसीमा 57 वर्ष होनी चाहिए।

Army Public School Bhopal Vacancy 2023 Form Fees

  • General/EWS/OBC: 100/-
  • SC/ST/PH: 100/-
  • All Category Female: 100/-
  • Applicants required to pay fees Demand Draft in favor of “Principal, Army Public School, Bhopal”.

APS Bhopal Bharti 2023 Selection Process

  • उम्‍मीदवारों का चयन शार्टलिस्ट, दस्तावेज परिक्षण और इंटरव्यू के आधार पर होगा |

Army Public School Bhopal Bharti 2023 Important Date

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि19/03/2023

Army Public School Bhopal Recruitment 2023 Important Note

  • आवेदक को एप्लीकेशन फॉर्म में अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालना ही है |
  • सभी जरुरी दस्तावेज फॉर्म के साथ अंतिम तारीख के पहले जमा करना है |
  • जिन आवेदकों को शार्ट लिस्ट किया जायेगा, उन्हें ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा |

How to apply for MP APS Bharti 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, Army Public School Bhopal Vacancy Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Download Form लिंक पर क्लिक करे।
03. अब जो पेज ओपन होगा उसमे Download के आप्शन पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड करे ।
04. एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी संपूर्ण जानकारी भरे।
05. और आवश्यक दस्तावेजो के साथ निचे लिखे पते पर फॉर्म और डाक्यूमेंट्स जमा करे |
06. पता: Army Public School, Bhopal Dronachal, Neori Hills, PO: Motilal Nehru Nagar,
Airport Road, Bhopal, MP – 462 038.
07. Contact Details: Phone Number: (0755) 2970386. 2970388, E-mail ID: [email protected]

APS Bhopal Recruitment 2023 Important Links

Download Application FormTeaching Staff || Non-Teaching Staff
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

यदि आप Army Public School Bhopal Vacancy 2023 से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

Army Public School Bhopal Bharti 2023
Army Public School Bhopal Bharti 2023

Army Public School Bhopal Bharti 2023 FAQs

प्रश्न: आर्मी पब्लिक स्कूल भोपाल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 19 मार्च 2023

प्रश्न: आर्मी पब्लिक स्कूल भर्ती के लिए कैसे आवेदन करे?

उत्तर: आवेदन करने की प्रक्रिया ऑफलाइन है। इस पोस्ट में इस बारे में विस्तार से बताया गया है।

4 thoughts on “<strong>Army Public School Bhopal Bharti 2023</strong>: भोपाल आर्मी स्कूल में निकली विभिन्न पदों पर वेकन्सी”

Leave a Comment