RRC WCR Apprentice Recruitment 2023: पश्चिम मध्य रेलवे में निकली प्रशिक्षु के पदों पर भर्ती

RRC WCR Apprentice Recruitment 2023: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRC), पश्चिम मध्य रेलवे में Railway Apprentice Bharti की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए Railway Jobs पाने का सुनहरा मौका है। अभी हाल ही में Railway Recruitment Cell (RRC) में रेलवे अपरेंटिस भर्ती के RRC Kota, Jabalpur, और Bhopal मे 3015 पदों पर भर्ती आमंत्रित की गई है। ये नियुक्तियां डीजल मैकेनिक, फिटर, वेल्डर, टर्नर, कारपेंटर, पेंटर, मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, पंप ऑपटेरर, होटल क्लर्क, हाउस कीपर, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, वायरमैन, समेत कई ट्रेड्स के लिए की जाएंगी। 10वी पास भर्ती आवेदकों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है।

आरआरसी डब्ल्यूसीआर अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं, अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में Railway Apprentice Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 15 दिसंबर 2023 से 14 जनवरी 2024 तक चलेगी।

RRC WCR Apprentice Recruitment 2023 Overview

Departmentरेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRC)
Post Nameरेलवे ट्रेड अपरेंटिस
Total Post3015 पद
Qualification10वीं + आईटीआई
Apply Modeऑनलाइन मोड
LocationKota, Jabalpur, Bhopal
Starting Date15/12/2023
Close Date14/01/2024
Official Websitehttps://wcr.indianrailways.gov.in/

RRC WCR Apprentice Job Qualification शैक्षणिक योग्यता

पद का नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
Apprentice (अप्रेंटिस)3015 पद10th पास और सबंधित ट्रेड से आईटीआई पास

पश्चिम मध्य रेलवे मे डिवीज़न अनुसार रिक्तियों की जानकारी

डिवीज़न का नामकुल पद
JBP Division1164
BPL Division603
Kota Division853
CRWS BPL170
WRS KOTA196
HQ/JBP29
कुल पद3015 पद

RRC WCR East Central Railway Age Limit (14/12/2023 को)

न्यूनतम/ अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु15 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु24 वर्ष
  • आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है।
Latest Popular Post
UPSSSC Recruitment 2023
Patna High Court District Judge Recruitment 2023
UP Police Constable Sports Quota Recruitment 2023
CSIR CASE Recruitment 2023

आरआरसी डब्ल्यूसीआर अपरेंटिस आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / EWS/ ओबीसी वर्ग के लिए136/-
एससी / एसटी/ विकलांग वर्ग के लिए36/-
महिला आवेदकों के लिए36/-

पूर्व मध्य रेलवे भर्ती अंतिम तिथि महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि15/12/2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि14/01/2024

RRC WCR Apprentice Recruitment 2023 Documents

  • फोटो और हस्ताक्षर
  • 10वी मार्कशीट
  • आईटीआई मार्कशीट
  • प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड

RRC WCR Trade Apprentice Selection Process चयन प्रक्रिया

उम्‍मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देना होगी बल्कि 10वीं में प्राप्‍त नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्‍ट तैयार की जाएगी।

RRC WCR Apprentice Recruitment 2023 के लिए आवेदन कैसे करे ?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, RRC WCR Recruitment Notification 2023 का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक पर क्लिक करे, अब यहाँ Register करे और लॉगिन करे।
03. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
04. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
05. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

RRC WCR Trade Apprentice Online Form Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि Railway Recruitment Cell RRC WCR Trade Apprentice Recruitment 2023 Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

Leave a Comment