Saksham Scholarship Registration | 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, डिप्लोमा सभी के लिए मेधावी स्कॉलरशिप Apply Now

Saksham Scholarship 2021 : मानव संसाधन विकास मिशन (HRDM) ने डिजिटल इंडिया अभियान के तहत भारत सरकार ने सक्षम स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किये है। मेधावी विद्यार्थी योजना द्वारा इस स्कॉलरशिप योजना का फायदा 10वीं कक्षा पास कर चुके और 12वीं या ग्रेजुएशन या डिप्लोमा आदि की पढ़ाई कर रहे छात्रों को मिल सकता है। यह स्कॉलरशिप मेरिट के आधार पर प्रदान की जाती है. इसके लिए हर साल की तरह इस बार भी सक्षम स्कॉलरशिप परीक्षा saksham scholarship exam 2021 का आयोजन किया जा रहा है।

भारत सरकार हर वर्ष सक्षम स्कॉलरशिप की एग्जाम का आयोजन करती है। इस परीक्षा में 40% से ज्यादा अंक लाने वालो को स्कालरशिप प्रदान की जाती है। सक्षम स्कॉलरशिप परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को रिजल्ट जारी होने के सात दिन के भीतर स्कॉलरशिप की धनराशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफलर कर दी जाती है. यदि छात्र परीक्षा में 40% से कम और 35% से ज्यादा अंक हासिल करते है तो उन्हें रजिस्ट्रेशन फीस भी वापस कर दी जाती है.

सक्षम स्कॉलरशिप में किसे कितने पैसे मिलते हैं

स्कॉलरशिप टाइपकितने पैसे
टाइप ए स्कॉलरशिपटेस्ट में 60% या इससे ज्यादा नंबर पाने लाने पर उन्हें 12,000 रुपये मिलेंगे।
टाइप बी स्कॉलरशिपटेस्ट में 50% से 60% नंबर आते हैं और उन्हें 6 हजार रुपये मिलेंगे।
टाइप सी स्कॉलरशिपटेस्ट में 40% से 50% फीसदी नंबर आएंगे और उन्हें 3 हजार रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी।

मेधावी विद्यार्थी योजना हेतु क्या पात्रता है?

इस स्कॉलरशिप योजना का फायदा 10वीं कक्षा पास कर चुके और 12वीं या ग्रेजुएशन या डिप्लोमा आदि की पढ़ाई कर रहे छात्रों को मिल सकता है।

परीक्षा का स्थान एवं समय

सक्षम स्कालरशिप एग्जाम 30 मई को होगा।
यह परीक्षा ऑनलाइन मोड़ पर ली जाएगी।
इस परीक्षा की अच्छी बात यह है की आपको इसके लिए किसी परीक्षा केंद्र पर जाने की जरुरत नहीं है।
आप किसी भी एंड्राइड मोबाइल फ़ोन के जरिये यह परीक्षा घर से भी दे सकते है।
परीक्षा का समय पंजीकृत अभ्यर्थियों को मेधावी एप के ‘ONLINE TEST’ भाग के अंतर्गत परीक्षा से तीन दिन पहले उपलब्ध करा दिया जाएगाI

परीक्षा सिलेबस

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / ओबीसी वर्ग के लिए300/-
एससी / एसटी वर्ग के लिए300/-

उम्मीदवार की आयु सीमा

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु16 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु40 वर्ष

महत्तपूर्ण दिनाँक

आवेदन की शुरुआत01 अप्रैल 2021
आवेदन की अंतिम तिथि15 मई 2021
स्कॉलरशिप परीक्षा तिथि30 मई 2021
रिजल्ट के साथ आंसर-की जारी होने की तिथि02 जून 2021
डॉक्यूमेंट्स और बैंक अकाउंट सबमिट करने की तिथि02 से 04 जून 2021

सक्षम स्कॉलरशिप (Saksham Scholarship) के लिए ऐसे करे आवेदन

  1. सबसे पहले नीचे दिए हुए सक्षम स्कॉलरशिप ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके Saksham Scholarship अवलोकन करें।
  2. आप सक्षम स्कॉलरशिप का आवेदन एंड्राइड मोबाइल से सरकार की Medhavi Scholarship App के माध्यम से कर सकते है।
  3. पहले मोबाइल में मेधावी स्कॉलरशिप एप्प डाउनलोड करे फिर यहाँ से आप इस स्कालरशिप के लिए दिए गए लिंक के द्वारा आवेदन फॉर्म भरे।
  4. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
  5. फिर 300 रूपये का फीस भुगतान करे और पावती का स्क्रीनशॉट ले कर रख ले।
  6. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
  7. सफलतापूर्वक फॉर्म जमा होने पर रजिस्टर्ड ईमेल ID पर ईमेल भेजा जाएगा जिसमे पंजीकरण संख्या वर्णित होगी।
  8. ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

महत्तपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Official NotificationHindi | English
Official WebsiteClick Here

5 thoughts on “Saksham Scholarship Registration | 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, डिप्लोमा सभी के लिए मेधावी स्कॉलरशिप Apply Now”

  1. Hello sir ❣️
    This is Ankit Vishwakarma
    There are very poor condition on my family’s
    I want become IAS 😎

    Reply

Leave a Comment